-हरियाणा शिक्षा विभाग की उपनिदेशक ने आठ देशों के कलाकारों को सरस्वती वंदना, गजल गायन, कविताओं और संगीत नाटिका तैयार करवाने और स्वराज में जीजाबाई का किरदार निभाने के लिए पाई खूब प्रशंसा
-कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री श्री अविनाश तिलक द्वारा श्रीमती नैन को प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंट कर किया सम्मानित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 अगस्त :
हरियाणा शिक्षा विभाग में उपनिदेशक श्रीमती सुनीता नैन एक लोक गायिका, नृत्यांगना, लेखिका, एक्टर और साहित्यकार है। ये कला एवं संस्कृति से ओतप्रोत है। श्रीमती नैन ने आठ देशों के कलाकारों को सरस्वती वंदना, गजल गायन, कविताओं और संगीत नाटिका तैयार करवाई और स्वराज में जीजाबाई का किरदार निभाने के लिए खूब प्रशंसा पाई।
भारत व मॉरीशस सरकार की द्विपक्षीय संस्था विश्व हिंदी सचिवालय और आई.पी.संस्थान के त्तवावधान में दो दिवसीय हिंदी भाषा के उत्थान के लिए कार्यक्रम किया गया। साहित्य जगत में योगदान देने के लिए मॉरीशस में कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री श्री अविनाश तिलक द्वारा श्रीमती नैन को प्रशस्ति पत्र व शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मॉरीशस के विश्व हिंदी सचिवालय की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती माधुरी रामधारी का बहुत बड़ा योगदान रहा और भारत से जानी मानी साहियकार शारदा मित्तल, स्मिता मिश्र एवं प्रीति मिश्र के सहयोग से इसमें आठ देशों के 88 साहित्यकारों ने भाग लिया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ कला एवं सांस्कृतिक विभाग मंत्री श्री अविनाश तिलक द्वारा किया गया और समापन मॉरीशस के राष्ट्रपति श्री पृथ्वीराज सिंह रूपंग ने किया। इस अवसर पर 8 हिंदी पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। आगे भविष्य में भी हम अपनी हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहेंगे।