मुख्यमंत्री खट्टर ने यह बयान देकर हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता में भय पैदा कर दिया : पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 अगस्त :
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव कालका से लगातार 4 बार एमएलए रहे चन्द्रमोहन ने कहा मनहोर लाल खट्टर को हरियाणा का सीएम बने रहने का कोई हक नही है खट्टर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। चंद्रमोहन ने कहा कि 1966 में हरियाणा बना और इस हरियाणा के कई पार्टियों की सरकारें बनी व अलग अलग मुख्यमंत्री बने लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने अपने राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए ऐसा बयान नही दिया कि वो प्रदेश के हर आदमी की सुरक्षा नही कर सकते। पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बडे बेटे एव आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य चंद्रमोहन ने कहा वर्तमान बीजेपी जेजेपी गठबंधन के सीएम मनहोर लाल ने सवैधानिक पद पर बैठ संविधन की धज्जियां उड़ा दी जबकि देश का संविधान हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों को बाध्य करता है लेकिन बीजेपी के इस खट्टर ने प्रदेश के पौने तीन करोड लोगो मे यह बयान देकर की हर आदमी की सुरक्षा नही कर सकते भय जैसा माहौल जनता में बना दिया जबकि नुहू की घटना के बाद हरियाणा में माहौल संवेदनशील बना हुआ और ऐसे में संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री पद पर बैठे खट्टर ने संविधान की धज्जियां उड़ाई बल्कि लोगो मे आज सरकार के प्रति अविश्वाश पैदा हो गया । चंद्रमोहन ने कहा सीएम खट्टर ने जब प्रदेश के कई जिलों मे धारा 144 लगी हुई है बल्कि जनता में आक्रोश है ऐसे में सीएम खट्टर का यह बयान देशद्रोहियों को सरक्षण देगा। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने हरियाणा के राज्यपाल जो प्रदेश में संविधान के मुखिया हैं उन्हें तुरंत सीएम खट्टर को उनके पद से बर्खास्त करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि वो इस बारे देश राज्यपाल को भी मिलेंगे।उन्होंने कहा कि आज सीएम के बयान से आम जनमानस में भय का माहौल है और बीजेपी पार्टी में नैतिकता है अपने सीएम खट्टर को तुरंत इस्तीफा देने के आदेश दें ।खट्टर सरकार ने खुद मान लिया कि वो प्रदेश की जनता की सुरक्षा नही कर सकती। चंद्रमोहन ने कहा उनके पिता भजन लाल प्रदेश के सीएम थे पंजाब में आतंकवाद सर् चढ़ कर बोल रहा था और हरियाणा में आतंकवादी घटनाएं हुई लेकिन उनके पिता भजन लाल ने आतंकवादियो को मुह तोड़ जवाब दिया जिस कारण बब्बर खालसा जैसे आतंकवादियो ने भजन लाल को आरडीएक्स से उड़ाने की कौशिक की लेकिन भजन लाल सरकार ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की व आतंकवाद का हरियाणा में सफाया किया लेकिन खट्टर नुहू की घटना के बाद बयान दे रहे कि हरियाणा के सभी लोगो को सुरक्षा नही दी जा सकती जो बयान चिंता का विषय है और तमाम विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आकर खट्टर के इस्तीफे की मांग करनी चाहिए क्योंकि खट्टर के बयान से पौने तीन करोड़ हरियाणवी भय में हैं