Thursday, December 26
  • फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन को समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने का भी आह्वान किया

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 04 अगस्त :

नूह॔ क्षेत्र में हुई हिंसा तथा आगजनी की घटना के बाद जिला पुलिस जहां पूरी तरह से अलर्ट हो गई है ,वहीं जिला में पूरी तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के निर्देश पर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा आपसी भाईचारा कायम रखने की दृष्टि से आज शहर सिरसा तथा साथ लगते क्षेत्रों में जिला पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकालकर समाज के सभी लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया ।फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान समाज के सभी लोगों से आह्नान किया गया है,कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह में आकर भ्रमित ना हो तथा सभी लोग समाज के आपसी भाईचारे तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण को पूरी तरह कायम रखें। डीएसपी जगत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना की तरफ से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़ी सतर्कता व सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई बार असामाजिक किस्म के तत्व कोई भी अफवाह फैलाकर समाज को बांटने का प्रयास कर अपना हित साधने की कोशिश करते हैं,इसलिए ऐसे समाज विरोधी लोगों से पूरी तरह सावधान रहें।उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालो पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए तथा उन पर पैनी नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कि सोशल मीडिया तथा यूट्यूब चैनलों पर भी पैनी नजर रखेगी। डीएसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा तथा भाईचारे का माहौल पैदा करना है, ताकि लोग अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित समझे । उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों तथा कानून हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। फ्लैग मार्च सिरसा के विभिन्न बाजारों तथा आसपास लगते क्षेत्रों से होकर निकला। इस अभियान में शहर सिरसा, सुरक्षा शाखा प्रभारी तथा ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे जिन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे का संदेश दिया।