सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 03 अगस्त :
रक्तदान महादान की पुण्यता को अपने बच्चों के भीतर वास्तविकता में आरोपित करते हुए सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल परिसर में 14वे मांनव कल्याण शिविर का सफल आयोजन हुआ। विद्यालय विगत १३ वर्षो से विवेकानंद छात्र उत्थान के अंतर्गत इसका आयोजन कर रहा है। शिविर का शुभारंभ स्वामी अनुपमानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, सेक्टर १५, चंडीगढ़ द्वारा किया गया। लतिका शर्मा, पूर्व विधायक ने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि स्कूल छात्रों के भीतर अच्छे संस्कारों के सृजन में अग्रणी है। उन्होंने शिविर द्वारा सामाजिक कल्याण को उजागर करने के लिए विद्यालय और आयोजकों को शुभकामनायें दी व भावी पीढ़ी में इसे एक गूढ़ कोश की तरह संचित करने के लिए सभी का उत्साहवर्धन भी किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आर एन शर्मा, सदस्य कर्नल एन आर बब्बरवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। शिविर में विवेकानंद मानव सेवा सोसाइटी कालका-पिंजौर, पंजाबी अरोड़ा-खत्री सभा, रोटरी क्लब, पिंजौर, हिल्स तथा न्यू जेनेरेशन यूथ क्लब आदि ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सेंटर, सिविल अस्पताल, सेक्टर -६ पंचकूला द्वारा किया गया। स्कूल के लिए अति हर्ष का विषय रहा कि कक्षा सातवीं के छात्र संभव पवार के पिता पुष्कर कुमार ने 100वीं बार रक्तदान किया तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा के पिता हिमांशु खोसला ने 120वीं बार रक्तदान किया। इस शिविर में 210 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना नाम दर्ज करवाया, जिसमे से 131यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। भोजिया डेंटल कॉलेज, बद्दी द्वारा लगाए गए दंत जाँच शिविर में 139 लोगो ने अपनी जाँच करवाई। हिमाचल होम्यो क्लिनिक, कालका द्वारा होम्यो जांच शिविर में 127 लोगों व नेत्र जांच शिविर में 202 लोगो ने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श का लाभ अनुभवी टीम से उठाया। प्रत्येक रक्तदाता को एक मग, एक औषधि पौधा, खादी निर्मित बैग व रुमाल, स्वामी विवेकानद का साहित्य, चायपत्ती सम्मान स्वरूप भेट दिए गए। प्राचार्य डॉ पियूष पुंज ने बताया कि शिक्षा का सही मायने में उसका स्वरूप समाज के लिए उसकी उपयोगिता है।