Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 02 August, 2023

हरियाणा लोक सेवा आयोग परीक्षा में धोखाधडी करने वाला उम्मीदवार गिऱफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02  अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्स सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परिक्षा में धोखे से फर्जी उम्मीदवार बनकर परिक्षा देनें के लिए आए हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कपिल सिंह पुत्र महावीर सिंह वासी गाँव गढवाल बरौदा जिला सोनीपत हाल सेक्टर 14 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 30.07.2023 को हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एडीए पद के लिए परिक्षा डीसी मॉडल स्कूल सेक्टर 7 पंचकूला में आयोजित हो रही थी जो परिक्षा के दौरान बॉयोमैट्रिक मशीन के द्वारा चेक करनें पर पाया कि एक उम्मीदवार बतौर कपील परिक्षा देनें के लिए आया हुआ था जिसको चेक करनें पर पाया तो इस व्यक्ति नें दिनांक 24.07.2022 को एडीए के पद के लिए रेवाडी में परिक्षा दे चुका है ।  जिस व्यक्ति का असल नाम सुरजीत सिंह पुत्र धर्मबीर वासी गांव गढवाल बरौदा सोनीपत है पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 419/420/120बी व हरियाणा सार्वजनिक परिक्षा एक्ट 2021 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आरोपी सुरजीत सिह को मौका से दिनांक 30.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पुछताछ में मामलें में दुसरे आरोपी कपिल सिंह को कल दिनांक 01.08.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपी सुरजीत सिंह को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।