सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 01 अगस्त :
रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स द्वारा कामधेनू गऊशाला में वृक्षारोपण किया गया। गायत्री मंत्र उच्चारण उपरांत पौधों की प्राण प्रतिष्ठा कर पौधारोपण किया गया। गऊशाला में छायादार, फलदार और आयुर्वेदिक पौधे जैसे पीपल, त्रिवेणी, आम, नीम, अमरूद इत्यादि लगाए गए।
इस मौक़े पर रोटेरियन महिला प्रधान जीवन ज्योति, रोटेरियन सेक्रेटरी अशोक अरोड़ा, रोटेरियन शशि गुप्ता, रोटेरियन सुनील बहल, रोटेरियन अभिजीत वर्मा, गऊशाला के सदस्य नवराज राए धीर व उनकी पत्नी रजनी तथा गौशाला के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।