Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 01 अगस्त :

भारत विकास परिषद्, दक्षिण क्षेत्र की शाखाओं, जिसमें शाखा 2,4,5,6,7,8 शामिल हैं, का दायित्व समारोह एवं परिवार मिलन का आयोजन श्री राधा माघव मन्दिर, सेक्टर 34 में सम्पन्न हुआ जिसमें शाखाओं के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सुभाष गुप्ता, हरसिम्मर सित्ता, बीएल वसिष्ट, पीसी अरोड़ा, आरसी भूटानी, दिनेश गुप्ता, अशोक चावला, रविंदर मोहन, अरुण भल्ला, विजय पाल सिंह, संजीव गोयल, राकेश जोशी, एमएस राणा, रूचि कपूर, सोनम, रमेश शर्मा, राम पॉल ऐरी, शक्ति शर्मा को परिषद् के सेवा कार्य की शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद्, चंडीगढ़ प्रान्त के अध्यक्ष पीके शर्मा, महासचिव भुपिंदर कुमार, वित सचिव जसपिंदर कौर, उप प्रधान निर्मल अग्रवाल, टीआर वाधवा, प्रान्त महिला प्रमुख मीना राणा, संयोजक, सेह संयोजक एमके विरमानी, संदीप खन्ना तथा परिषद् के अन्य सदस्य भी यहां उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि पूर्व मेयर आशा जायसवाल, वार्ड 32 के  पार्षद जसमनप्रीत सिंह एवं समाजसेवी गिरवर शर्मा को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।