सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01अगस्त :
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की मीटिंग हरदीप सिंह विर्क प्रधान एटक की अध्यक्षता में यमुनानगर हरियाणा रोडवेज यूनियन के कार्यलय में की गई जिसमें 9-10 अगस्त के महापड़ाव की तैयारियों की समीक्षा की गई मीटिंग में एटक से संबंधित विभिन्न यूनियनों ने 9 अगस्त को महापड़ाव में पहुंचने का निर्णय लिया वह एरिया में इस महापड़ाव का प्रचार प्रसार करने व पोस्टर बैनर लगाने का निर्णय लिया गया । मीटिंग में वरयाम सिंह सैनी, जसबीर सिंह, राम सरण, हरभजन सिंह संधू,ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त के दिन का विशेष महत्व है इस दिन को देश की आजादी के समय यह कहा गया था अंग्रेजो भारत छोडो परन्तु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज यूनियनों द्वारा मोदी भगाओ देश बचाओ व संविधान बचाओ का नारा दिया गया। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है तथा मोदी सरकार द्वारा आम जनता का कदम कदम पर शोषण किया जा रहा।