हुड्डा ने किया गैर – बासमती चावल के निर्यात पर रोक का विरोध

  • कहा- प्रदेश के किसानों को होगा नुकसान, बीजेपी-जेजेपी सरकार को करनी चाहिए केंद्र से बात
  • बाढ़ग्रस्त लोगों को मुआवजे के लिए पोर्टल के झंझट में ना फंसाए बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  • बिना देरी के किसानों, दुकानदारों व मकान मालिकों को मुआवजा दे सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को फतेहाबाद और सिरसा जाएंगे। वह प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में बात करेंगे| अपने दौरे की जानकारी देते हुए हुड्डा ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक पर अपना विरोध भी जताया। उनका कहना है कि निर्यात पर रोक से किसानों को भारी नुकसान होगा। खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के किसान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। क्योंकि, इस बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के अच्छे रेट मिलने की उम्मीद है। इसका लाभ किसानों को मिल सकता है। सरकार की तरफ से धान की खरीद देरी से शुरू की जाती है। इसमें प्रति एकड़ की कैप भी लगा दी जाती है। ऐसे में 1 अक्टूबर से होने वाली सरकारी खरीद से पहले किसानों को प्राइवेट एजेंसियों को अपनी फसल बेचनी पड़ती है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल बेचने के उद्देश्य से निर्यातक किसान की फसल खरीदते हैं और किसानों को उचित रेट मिल पाते हैं। लेकिन सरकार में अब यह रास्ता बंद कर दिया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि साल 2008 में यूपीए सरकार के दौरान जब निर्यात पर रोक लगाने का फैसला लिया गया था तो मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने खुद प्रधानमंत्री से इसके बारे में बात की थी। उसके बाद यूपीए सरकार ने प्रतिबंध को हटा दिया था। इसके चलते किसानों को धान के अच्छे रेट मिले थे। अब हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को भी केंद्र से इस बारे में बात करनी चाहिए और किसानों का पक्ष केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए।

इसके साथ हुड्डा ने एकबार फिर बाढ़ ग्रस्त लोगों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने टालमटोल के मकसद से एकबार फिर जनता को पोर्टल के हवाले कर दिया है। जबकि लोगों किसानों को खेती, दुकानदारों को कारोबार और लोगों को मकानों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत सहायता की जरूरत है। सरकार बिना देरी किए किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। साथ ही मकानों, दुकानदारों और अन्य कारोबारियों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन करके उन्हें भी उचित मुआवजा दे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 July, 2023

करियाना की शॉप में सेंध लगानें वालें 2 व्यक्ति काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर रोकथाम करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें करियाना की शॉप में चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान वरुण कुमार बन्नी पुत्र संजय कुमार वासी शिव कालौनी नारायणगढ जिला अम्बाला हाल खडक मगोंली पंचकूला उम्र 22 साल तथा राजीव पुत्र कपूर चंद वासी खडक मगोंली उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति वीरेन्द्र वासी खडक मगोंली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी करियाना स्टोर की दुकान है और दिनांक 29.06.2023 की रात को वह अपनी दुकान बंद करके चला गया जब वह अगली सुबह देखा तो दुकान का ताला टुटा हुआ मिला औऱ जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो गुल्लक से करीब पैसे व करीब 35 से 40 हजार रुपये का समान चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 7 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए दुकान मे चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी करनें वाला एजेंट गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना सेक्टर -5 प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 93700/- रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह पुत्र सरदार कुलवंत सिंह वासी विकास नगर ढकौली जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.09.2022 को थाना में पीडित व्यकित अभिषेक ठाकूर वासी धर्मपुर मण्डी हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके आरोपी गुरुप्रताप सिंह कार्यालय सेक्टर 12 पंचकूला में माल्टा में वर्क वीजा दिलवानें के नाम पर 6 लाख रुपये में बात हुई थी जो पीडित व्यकित नें 93700/- रुपये की रासि एडवांस में दे दी थी जिसनें गुरुप्रताप सिंह नें कहा कि यह प्रौसेस 4-5 महीने का होगा परन्तु शिकायतकर्ता नें 8 महीनें बीतनें के बाद उसको कॉल किया तो उसनें जवाब देना बंद कर दिया ना ही उसको वीजा दिलवाया ना ही उसका पासपोर्ट व पैसे वापिस किए । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420/467/468/471/406/120 बी तथा एमिग्रेशन एक्ट के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 21.07.2023 को सलिप्त आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 58000/- की राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सार्वजनिक स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु पुलिस साइबर की टीम लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक कर रही है जिस जागरुकता अभियान के तहत आज साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड,नागरिक अस्पताल तथा मार्किट इत्यादि में साइबर जागरुकता के पम्पलेट बांट लोगो को जागरुक किया गया । जो मौका पर साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । जैसे फोन में प्राप्त ओटीपी, बैंक सबंधी जानकारी , क्रेडिट व डेबिट कार्ड सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधो आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को उनके भले  के लिए या उनकी समस्या इत्यादि का समाधान करनें का बहाना करके आपसे आपकी निजी जानकारी ले लेते है और फिर आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी प्रकार लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या  www.cybercrime.gov.in  पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद ले सकते है ।

Police Files, Chandigarh – 22 July, 2023

हेरोइन सप्लाई का आरोपी काबू, कोर्ट ने भेजा 2 दिन के रिमांड पर

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

चंडीगढ़- यूटी सेंट्रल डिविजन के थाना 17 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 23 के रहने वाले 25 वर्षीय कशिश खुराना के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना 17 पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 23 स्थित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहा एक शख्स पुलिस पार्टी को देख कर गए एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध रूप से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

चंडीगढ़- यूटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 24 वर्षीय आशीष त्यागी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते और क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की सुपरविज़न में क्राइम ब्रांच के एएसआई आजाद सिंह और उनकी टीम वीरवार को शाम करीब 7.30 बजे एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 31 स्थित एक बैंक के पास पहुंची तो अंबाला चंडीगढ़ हाईवे की ओर से एक शख्स आ रहा था। जोकि पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस लोडेड बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अलग- अलग मामलों में पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया अदालत ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले को लेकर और भी कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस ने इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण मामलों में आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

क्राइम ब्रांच पुलिस की फिर बड़ी सफलता

  • हेरोइन सप्लाई व देसी कट्टा रखने के मामलों में दो काबू

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

चंडीगढ़- यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जानें वाला और हरदम से एक्टिव/मुस्तैदी रखने वाले क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में हेरोइन की सप्लाई और देसी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत दो आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी की पहचान हरियाणा के पुंडरी जिला कैथल के रहने वाले 23 वर्षीय कुलदीप शर्मा और देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस रखने वाले आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 24 वर्षीय आशीष त्यागी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के एसपी क्राइम केतन बंसल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी क्राइम उदय पाल सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की सुपरवीजन में उनकी टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर सत्यवान वीरवार को थाना 11 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 11 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के पास पहुंची तो पुलिस की टीम ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को रोककर पूछताछ केदौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 36.17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्य प्रणाली: क्राइम ब्रांच पुलिस के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया की पकड़े गए आरोपी से पूछताछ से पता चला है की हेरोइन सप्लायर आरोपी कुलदीप बुल जेल में हत्या के मामले में बंद आरोपी संदीप पहल उसे नशीला पदार्थ बेचने का काम शुरू करने के लिए कहा और उसे एक नंबर दिया। जिस व्यक्ति का नाम गोपी है। जो कि पहले से ही इस का काला कारोबार करता था जो पंजाब के जिला फिरोजपुर का रहने वाला है। वर्तमान में नशीले पदार्थ की खरड़ मोहाली में स्मलाई कर रहा है। पुलिस के मुताबिक पकड़ गया आरोपी कुलदीप जेल में बंद आरोपी सुदीप के जेल खाते में पैसे भी जमा किए। पकड़ा गया आरोपी कुलदीप पिछले 6 महीने से नशे का यह कारोबार चला रहा है। और अलग-अलग होटल में रहता है। आरोपी ड्रग की सप्लाई कॉलेज / यूनिवर्सटी और ड्रग इस्तेमाल करने वाले लोगों को उचित दाम पर बेच कर आसानी से पैसा कमाता था। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जेल में बंद आरोपी से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस लेकर आ सकती है।


भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में

  • भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा दिखे एक्शन में, पब्लिक हेल्थ और निगम अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21vजुलाई :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि वह अपने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर रहे थे जब वह गांव ताजकपूर में पहुंचें तो गांव वालों ने गांव में पानी की निकासी की समस्या को लेकर अपनी मांग प्रमुखता से रखी, जिस पर एक्शन लेते हुए विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने पब्लिक हेल्थ व नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिया कि गांव ताजकपूर में पानी की निकासी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए,

इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,सभी अधिकारी अपना कार्य पूरी सजगता के साथ करें और पब्लिक को राहत देने का कार्य करें , विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि अधिकारियों की पूरी जवाबदेही जनता के प्रति बनती है, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने गांव में लोगों की मांग पर विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द करवाए जाने की बात कही, भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है,इसके बाद गांव ताजकपूर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण करते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसे पौधे को सुरक्षित करने की जिम्मेवारी भी उठानी चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा पौधारोपण होगा उतने ही हमारा वातावरण साफ होगा , वृक्षों से हमें मुफ्त में ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति होती रहती है, वृक्षों पर पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं,इस दौरान नीतीश दुआ,मनोज धीमान, जसवंत ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में हुआ पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 जुलाई :

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरित करते हुए 50 पौधे रोपित किए गए। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी द्वारा विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। उनके क्या क्या उपयोग है उस बारे में भी विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। पेड़ इस दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर स्थान बनाती है। हमें इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यही सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास के साथ साथ विद्यालय के शिक्षिका मीना गोयल, नीरू हुड्डा तथा डॉक्टर नेहा बच्चों के संग उपस्थित रहे।

श्री हरि सिमरन सेवा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 22  से

  • पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में किया जा रहा है आयोजन आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) होंगे
  • कथा व्यास : रोजाना विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ भी होगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 चण्डीगढ़ द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ  महोत्सव का आयोजन 22 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। कथा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन बाद दोपहर 3.00 बजे से लेकर देर शाम 7.00 बजे तक हुआ करेगी। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे इस आयोजन में आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) कथा व्यास होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से कलश यात्रा आरंभ होगी जो सेक्टर 46 के मकान नंबर 41 से आरंभ होकर कथा स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 46 तक पहुंचेगी।

सप्त दिवस कथा के कार्यक्रमानुसार प्रथम दिवस को श्रीमद्भागवत महात्म्य, कथारम्भ मुनिजिज्ञासा श्री नारद व्यास संवाद, द्वितीय दिवस को श्री शुक-परिक्षित चरित्र, मनु-कर्दम चरित्र, कपिलोपदेश, तृतीय दिवस को सती चरित्र ध्रुवाख्यान, भरत चरित्र अजामिलोद्धार, नृसिंह अवतार, चतुर्थ दिवस को गजेन्द्रमोक्ष श्री वामन अवतार, श्री रामचरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पंचम दिवस को श्री कृष्ण बाल लीला, कुमार लीला, श्री गोवर्धन पूजा, षष्ठ दिवस को कंस वध, श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह तथा सप्तम दिवस को  द्वारिका लीला, सुदामा पूजन, भागवत धर्म उद्घोपदेश होगा।

आयोजन के दौरान विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ प्रतिदिन प्रातः 8.00 से 10.30 बजे होगा। इसमें श्रद्धालु निःशुल्क पितरी पूजा कराने हेतु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। 30 जुलाई को अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन एवं अटूट भंडारा होगा।

मिनर्वा यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

  • द फैक्ट्री ने स्वीडन के क्लब को 10-1 से हराया, प्री-क्वार्टर में 5-0 से जीता भारतीय क्लब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21जुलाई :

मिनर्वा एकेडमी एफसी ने यूथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गोथिया कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय क्लब ने स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके को 10-1 के बड़े अंतर से हराया। कप में पहली बार मिनर्वा के खिलाफ गोल हुआ। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा ने एएफसी एस्किलसटुना को 5-0 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में स्वीडिश क्लब ओनेरेड्स आईके के खिलाफ मिनर्वा एकेडमी ने शुरुआत से ही गोल तलाशा, लेकिन 25 मिनट तक भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा। 26वें मिनट में रेसन को पहली सफलता मिली और कुछ सेकंड बाद सनाथोई ने गोल दागा। 27वें मिनट में थियाम ने गोल किया और इसके तुरंत बाद स्वीडिश क्लब के लिए ओलिवर ने पहला गोल किया। पहले हाफ का अंत भारतीय क्लब ने 3-1 स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में आते ही मिनर्वा के लिए अजलान शाह ने गोल किया और 29वें मिनट में सनाथोई ने डबल लगाया। टीम का अटैक लगातार जारी था। 31वें मिनट में देनिश ने खाता खोला और 33वें मिनट में अजलान शाह ने टीम को 7वां गोल दिलाया। मिनर्वा की जीत तय थी, तभी 40वें मिनट में थियाम ने अपना डबल लगाया। 45वें मिनट में मोहम्मद जायेद और 47वें मिनट में रोकेश ने गोल करके स्कोर 10-1 कर दिया। मिनर्वा एकेडमी एफसी ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में मिनर्वा एकेडमी एफसी ने एएफसी एस्किलसटुना के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत दर्ज की। 5वें मिनट में रेसन ने गोल किया और ये पहले हाफ का एकमात्र गोल रहा। दूसरे हाफ में टीम ने 4 गोल किए। 41वें मिनट में अनुराग ने, 44वें मिनट में देनिश ने, 47वें मिनट में मूसा ने और 48वें मिनट में जायेद ने गोल करते हुए टीम मिनर्वा को 5-0 से जीत दिलाई।

गोथिया कप को यूथ वर्ल्ड कप के तौर पर पहचाना जाता है। इसमें 70 देशों से आई 1877 टीमें चुनौती पेश कर रही हैं। कुल 4789 मैच इसमें खेले जाने हैं और मिनर्वा एकेडमी यहां भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस कप ने दुनिया को दिग्गज फुटबॉलर दिए हैं, जिनमें ज्लाटन इब्राहमोविक, एंड्रिया पिरलो,जाबी अलोंसो आदि जैसे स्टार शामिल हैं। मिनर्वा के प्लेयर्स यहां से अनुभव हासिल करेंगे जो भविष्य में भारतीय फुटबॉल के काम आएगा।

चंडीगढ़ में हेयर एम्पायर्स लक्ज़री सैलून लॉन्च हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21  जुलाई :

हेयर एम्पायर्स, एक अलग तरह का लक्जरी सैलून, आज एससीओ 138-139-140, सेक्टर 43, चंडीगढ़ में लॉन्च किया गया। सैलून ब्रांड दुल्हन के मेकअप, सुधारात्मक मेकअप, बालों की देखभाल और अन्य सर्वाधिक मांग वाली व्यक्तिगत सौंदर्य सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर एडवोकेट शंकर गुप्ता (अध्यक्ष) और एडवोकेट सुनील टोनी (पूर्व अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, चंडीगढ़) उपस्थित रहे। इस मौके पर केक काटने की रस्म भी हुई।

हेयर एम्पायर्स की निदेशक सुश्री सुनीता ने कहा, “सिटी ब्यूटीफुल के लोगों के लिए एक लक्जरी हेयर केयर विकल्प पेश करते हुए मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। सैलून में कुशल और प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती हैं और यह नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, स्किनकेयर, स्पा तथा ब्यूटीकेयर सहित सभी प्रकार की पर्सनल ग्रूमिंग सेवाएं प्रदान करता है। हमारा मिशन नवीनतम फैशन ट्रेंड, लक्जरी और पर्यावरण के अनुकूल संस्कृति को बढ़ावा देना है। हम एक सुसंगत और भव्य अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं, न केवल उस क्षण के दौरान जब आप सैलून में कदम रखते हैं, बल्कि आपकी जीवनशैली में आगे भी।”

सुनीता ने आगे कहा, “हमारा विजन प्रत्येक ग्राहक को उनकी दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार करने में मदद करना है। हेयर एम्पायर्स में ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए, खास तौर पर डिज़ाइन किए गए नवीन समाधान प्रदान करने के लिए कुशल सलाहकारों को तैनात किया गया है। हम आपसी साझेदारी पर निर्मित सहयोगात्मक एप्रोच अपनाते हैं जो हमारे ग्राहकों और हमारे कर्मचारियों दोनों के प्रोफेशनल विकास को बेहतर करती है।”

मीरा महंत, 15 वर्षों से अधिक अनुभव वाली एक पेशेवर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो इस सैलून में दुल्हनों के मेकअप का ख्याल रखती हैं। उन्होंने कई पुरस्कार विजेता फोटोग्राफरों, नामी-गिरामी फैशन डिजाइनरों, मॉडलों, कलाकारों और फैशन शो कंपनियों के साथ काम किया है। वह हेयर डिज़ाइन के साथ-साथ सुधारात्मक मेकअप, प्रोस्थेटिक और एयरब्रशिंग तकनीकों में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक दुनिया भर में 5000 से अधिक दुल्हनों का मेकअप किया है।

सैलून के एक अन्य स्टार प्रोफेशनल हैं सैमिन और प्रीत सिंह जो15 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ एक रचनात्मक हेयर स्टाइलिस्ट और हेयर डिजाइनर हैं। वह दुल्हन के बालों को रंगने और उन्हें डिजाइन करने में माहिर हैं। उन्हें बालों के विभिन्न रंगों, बालों की बनावट, रंगने की तकनीक और ब्राइडल स्टायल का गहन ज्ञान है।

विश्व हिंदू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने प्रदेश लिपिक वर्ग को धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिया, 11 हजार नकद दिए

  • मजदूर संघ के बैनर तले चल रहे लिपिक वर्ग धरने पर बैठे सैंकड़ो लोगो को वीरेश शांडिल्य ने किया संबोधित, मुख्यमंत्री व गृह मंत्री 16 दिन से रो रहे सरकारी दफ्तरों को संभालने वालों की सुध लें
  • वीरेश शांडिल्य ने धरने पर बैठे लिपिकों को 11 हजार की नकद राशि दी कहा जहां उनका पसीना वहां मेरा खून गिरेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 20 जुलाई :

मजूदर संघ के बैनर तले चल रहे हरियाणा में लिपिक, सहायक अधीक्षक, अधीक्षक अपनी पे स्केल 35 हजार 400 रुपये करने को लेकर पिछले 16 दिनों से राज्य स्तर पर धरने पर बैठे हैं आज अम्बाला डीसी परिसर में चल रहे धरने का विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने समर्थन किया और धरना स्थल पर पहुंचने पर लिपिक वर्ग के सैंकड़ो लोगो ने वीरेश शांडिल्य का स्वागत किया । शांडिल्य ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि वो धरने, प्रदर्शन, आंदोलनों के बीच से निकले हैं और सबसे पहले वो लिपिक वर्ग की मांग का विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से समर्थन करते हैं ओर यह दोनों उनके संगठन गैर राजनीतिक हैं और वीरेश शांडिल्य ने सबसे पहले 16 दिन से बैठे लिपिकों के संघर्ष में अपनी आहुति डालते हुए नकद 11 हजार की आर्थिक सहायता दी और कहा कि जहां उनका पसीना बहेगा उनके संगठन का लिपिक वर्ग के लिए खून बहेगा। उन्होंने कहा कि अंबाला का डीसी दफ़्तर हो या कोई भी जिला का सरकारी दफतर इन क्लर्को के बिना अधूरा है और ये न दिन देखते हैं न रात जनता की सेवा कर रहे आज तक इनकी बात को डीसी डॉ शालीन ने मुख्यमंत्री ,या गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव तक इनकी आवाज क्यों नही पहुंचाई जबकि डीसी तो लोगो की बात सुनते हैं समस्यों का निवारण दफ़्तर के यह लिपिक (क्लर्क) ही करते हैं। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 16 दिन से सरकार के दफ़्तर चलाने वाले यह लिपिक सड़को पर हैं क्या इनकी रोने की आवाज सरकार ने नही सुनी । कहते हैं माँ भी बिना रोये बच्चे को दूध नही देती फिर इन 16 दिन से सड़कों पर उतर कर रोने वाले अपने सरकारी बच्चो का रोना सरकार को नही सुना।

शांडिल्य ने कहा वह न खट्टर सरकार के विरोधी नही बलिक उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को कहा खट्टर ओर अनिल विज की जोड़ी ईमानदार है इतना ईमानदार सीएम वगृह मंत्री हरियाणा को नही मिल सकता फिर सरकार विरोधियों को मुद्दे परोस कर क्यों दे रही है ।शांडिल्य ने कहा कि पे स्केल बढ़ा कर 35 हजार 400 करना इनका हक है और सरकार 16 दिन से किस इंतजार में है जबकि बाढ़ जैसे प्रकोप में हड़ताल पर बैठे इन सरकारी लिपिकों ने लोगो के काम डयूटी पंर आकर कर इंसानियत का परिचय दिया। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख शांडिल्य के भाषण से धरना देने वालो में जोश आ गया तालियां गूँजती रही।

शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने सीएम मनोहर लाल से आपकी मांगों कोई लेकर समय मांगा है और कल सीएम खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिख धरने को समर्थन देते हुए पे स्केल 35 हजार 400 करने की मांग की थी। उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल से मांग की है वो लिपिक वर्ग की फरियाद मुख्यमंत्री के समक्ष रखे व शांडिल्य ने सीआईडी चीफ आलोक मित्तल से मांग की है वह वो सरकार के पास प्रदेश में 16 दिन से धरने पर बैठे लिपिकों की बात सीएम तक सही ढंग से भेजने का काम करें। अगर ये लिपिक राजनीति करते तो अपने मंच पर राजनेताओ को आमंत्रित करते विरोधियो को तो मुद्दा चाहिए लेकिन लिपिक सरकार के वफादार हैं और बच्चों की तरह शांति पूर्वक धरना दे रहे हैं। शांडिल्य ने धरना स्थल पर शायरी सुनाई कि हम वो नही जो साथ छोड़ देंगे, हम वो नही जो नाता तोड़ देंगे, हम आपके वो दोस्त हैं आपकी सांस रुकी अपनी सांस से जोड़ देंगे। और कहा कि यदि धरना चंडीगढ़ जाकर देना पड़ेगा तो विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

साथ ही वीरेश शांडिल्य ने धरने पर बैठे लिपिकों को अनुरोध व सुझाव दिया कि वह एक बार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को लिखित दे वो साक्षात धरती पर संकटमोचक हैं और बाढ़ में बिना सेहत की परवाह लोगो को बचाया लिपिक एक बार अनिल विज से खुद मिले निश्चित तौर पर अनिल विज मुख्यमंत्री खट्टर से इस मसले का हल करवा देंगे क्योंकि विज खुद एक बैंक में नोकरी कर चुके हैं वो कर्मचारियों की समस्या को समझते हैं। शांडिल्य ने कहा कि सरकार एक बात समझ लें जो प्रदेश में लिपिक 22 जिलों में बैठे हैं इनके साथ समाज के लाखों लोग जुड़े हुए हैं इसलिए इससे पहले ये आंदोलन उग्र रूप ले ओर विपक्ष सरकार को बदनाम करे तुरंत मुख्यमंत्री मनहोर लाल को इनका पे स्केल 35 हजार 400 करने के आदेश जारी करने चाहिए कोई सरकार हो या परिवार अपनी रीड की हड्डी को कोई न तोड़ता है न कमजोर करता है लिपिक सरकारी दफ्तरों की रीड की हड्डी है ।शांडिल्य ने शायरी सुनाते हुए जोश भर दिया चलो चलो अब रण होगा, रण बड़ा भीषण होगा, कर्मचारियों के इस यज्ञ में विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का सब कुछ अर्पण होगा। शांडिल्य ने इन क्लर्कों को सरकारी दफ्तरों की शान बताया ओर कहा कि लोग तो दूध देने वाली गऊ की लात भी खा लेते हैं तो ये कौन सा सरकारी दफ्तरों में सरकार की इज्जत में चार चाँद नही लगाते।16दिन से धरने पर बैठे है । सरकारी अफसरों से दफ्तरों का व जनता से दफ्तरों का हाल पूछे सरकार तो इन लिपिकों की मांग बड़ी छोटी लगेगी ।

मणिपुर की घटना जघन्य और बेहद शर्मनाक  – अरुण सूद

मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता , यह सिर्फ मणिपुर नहीं सारे देश का अपमान है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20जुलाई :

चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि देश मणिपुर घटना से आहत है, और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी पुरजोर भर्त्सना की है, प्रधानमंत्री का कहना है कि कानून अपनी पूरी ताकत से एक के बाद एक कदम उठाएगा व  एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में राजस्थान व छत्तीसगढ में भी लडकियों के साथ जघन्य अपराध हुए हैं। ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं।