जनहितकारी विचारधारा के कारण आए दिन बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी का कुनबा : कर्मवीर बुटर

शहीदों की सोच और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप कार्य कर रही है आम आदमी पार्टी : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हल्का रादौर के शिव पुरी कॉलोनी वार्ड नं 21 से 2018 में पार्षद का चुनाव भारी बहुमत हासिल करने वाले रोहित प्रजापति आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर के नेतृत्व में में अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा

उपस्थित रहे। इस दौरान अंकित कुमार, सलिंदर,जसविंदर सिंह, सुखबीर सिंह, दीपक, सूरज,भव्य ,कर्मजीत, सोहन लाल, विजय सहित 40 युवा कार्यकर्ता एवं 10 महिलाएं पार्टी में शामिल हुई। मौके पर अनुराग ढांडा व कर्मवीर सिंह बुटर द्वारा रोहित व अन्य साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। अनुराग ढांडा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी देशभक्ति की विचारधारा एवं शहीदों के सिद्धांतों पर काम करने वाली पार्टी है तथा देश की दशा व दिशा बदलने में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

अनुराग ढांडा कहा कि आज भारत की युवाशक्ति आम आदमी पार्टी की कार्यशैली और सिद्धान्तों से प्रभावित है और पार्टी के द्वारा दिल्ली पंजाब में किए गए जन हितेषी कार्यों के बल पर पार्टी ने अपना विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा भाषणों की राजनीति कर रही है और धरातल पर शून्य परिणाम दिखाई देते हैं। इस अवसर मौके पर बोलते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी नीतियों और धरातल पर किए गए कार्यों के कारण हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूत विकल्प के रूप में देखी जा रही है। बुट्टर ने कहा कि आए दिन पार्टी की लोकप्रियता और कुनबा बढ़ते देख सत्ता पक्ष विचलित हो रहा है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सोच व आम जनता की अपेक्षाएं एक दूसरे के पूरक के रूप में काम रह है तथा पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप कार्य कर रही है, इसलिए प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार ने 2014 से लेकर अबतक देशव प्रदेश को बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महंगाई और धर्म की राजनीति का शिकार बनाया है लेकिन आम आदमी पार्टी निश्चित रूप से भविष्य में दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर सुव्यवस्था स्थापित करने का काम करेगी।

हिमाचल कल्याण सभा की मासिक बैठक प्रधान रविद्र पटियाल की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 24जुलाई : 

हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका की मासिक बैठक प्रधान रविद्र पटियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वन महोत्सव बारे विचार-विमर्श हुआ। सभा के वाईस चेयरमैन नवजीवन धीमान ने बताया कि पिछले दिनों भारी बरसात में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ आदि के लिए जाने वाले रास्ते में मढ़ांवाला का पुल टूटने से कालका, पिंजौर, परवाणू व पंचकूला के कम्पनी में कार्यरत हजारों कमर्चारियों व कम्पनी मालिकों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यदि जल्दी ही इसका कोई हल ना ढूंढा गया या कोई अस्थाई पुल ना बनाया गया तो कई कम्पनियां यहां से प्लायन भी कर सकती हैं। जिससे यहां के हजारों लोग बेरोजगार होंगे तथा दोनों राज्यों (हिमाचल प्रदेश व हरियाणा) की सरकारों के राजकीय कोष को भी घाटा होगा।

बैठक में सभा के पदाधिकारियों ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी चौक में स्थानीय प्रशासन ने सड़क को खोद कर रख दिया, किन्तु लगभग 3 सप्ताह बीत जाने पर भी इसे बनाया नहीं जा रहा है, जिस कारण एम्बुलेंस, सेना के वाहन, रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रि जाम में फंसे रहते हैं। इससे आपात स्थिति में कोई जन-हानि भी हो सकती है। प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस तोड़ी गई सड़क को बनाया जाए।

सभा के प्रधान रविन्द्र पटियाल ने कहा कि बरसात के कारण मच्छरों की भरमार हो गई है, जिससे डेंगू, मलेरिया आदि के मामले बढ़ने लगे हैं। इसके लिए जल्द से  जल्द प्रशासन दवाई का छिड़काव करवाए तथा फागिंग करवाई जाए।

अशोक सिंगला बने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के नए चेयरमैन

  • बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुए, रणवीर सिंह ढाका चुने गए वाइस चेयरमैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24जुलाई :

बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के पदाधिकारियों के चुनाव आज एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन की देखरेख में हुए, जो नियमानुसार रिटर्निंग ऑफिसर थे। अशोक सिंगला बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के नए अध्यक्ष चुने गए जबकि रणवीर सिंह ढाका नए उपाध्यक्ष बने।

चेयरमैन पद के लिए अशोक सिंगला और करणजीत सिंह व वाइस चेयरमैन पद के लिए रणवीर सिंह ढाका और हरगोबिंदर सिंह गिल (बग्गा) मैदान में थे।  कुल 27 वोट पड़े और गिनती सभी सदस्यों की उपस्थिति में की गई।

अशोक सिंगला अपने पक्ष में पड़े 14 वोटों के साथ विजयी हुए, जबकि उनके दावेदार करणजीत सिंह को 13 वोट मिले। इसी प्रकार, रणवीर सिंह ढाका को 14 वोट मिले, और उनके दावेदार हरगोबिंदर सिंह गिल (बग्गा) को 13 वोट मिले। उपस्थित सभी सदस्यों ने पंजाब एंड हरियाणा स्टेट बार काउंसिल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। गौरतलब है कि राज कुमार चौहान को 2 जुलाई को ही मानद सचिव चुना जा चुका है।

अशोक सिंगला और रणवीर सिंह ढाका ने संस्थान के प्रति अनुकरणीय सेवाओं के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुवीर सिद्धू और मानद सचिव गुरतेज सिंह ग्रेवाल को धन्यवाद दिया। 
अशोक सिंगला, पहले 2005-06 में मानद सचिव और फिर 2022-23 में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।  अशोक सिंगला संगरूर से हैं और उनके पिता भी संगरूर जिले के एक प्रसिद्ध वकील थे।

Rashifal

राशिफल, 24 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

24 जुलाई 2023 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 : जुलाई 2023

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 : जुलाई 2023

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 : जुलाई 2023

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 : जुलाई 2023

ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 : जुलाई 2023

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 : जुलाई 2023

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अ‍टके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 : जुलाई 2023

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 : जुलाई 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 : जुलाई 2023

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 : जुलाई 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 : जुलाई 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 24 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक प्रथम), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर काल 01.43 तक है), 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त रात्रि काल 10.12 तक है), 

योगः शिव दोपहर काल 02.51 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.42, सूर्यास्तः 07.13 बजे। 

कालवा की रिट खारिज निलंबन किसी भी समय : कार्यकारी अध्यक्ष कौन होगा?

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 22जुलाई :

सूरतगढ़ सीवरेज घोटाला फर्जी भुगतान के भ्रष्टाचार और  सरकारी कोष को हानि पहुंचाने के मामले में अपनी अध्यक्षता सदस्यता बचाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने जो रिट राजस्थान उच्च न्यायालय में

 दायर की थी उसे सुनवाई के बाद आज खारिज कर दिया गया। न्यायाधीश डा.पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने आदेश पारित किया। 

न्यायिक जांच के दौरान ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता और सदस्यता दोनों ही निलंबित रहेंगी। डीएलबी किसी भी समय कालवा के निलंबन आदेश जारी कर सकता है। आज भी संभव है और या फिर सोमवार को हो सकते हैं। डीएलबी जांच के दौरान किसे कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करता है यह ओमप्रकाश कालवा के निलंबन के साथ ही घोषित होगा। आदेश जारी होते ही कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण कर लेगा।

* सीवरेज घोटाले में एक करोड़ 45 लाख से अधिक रुपए का फर्जी भुगतान कर नगर पालिका को घाटा पहुंचाने का गंभीर आरोप है। जो कार्य नहीं हुआ उसका भुगतान करने का आरोप है। 

** यह आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारी लाल मेघवाल की ओर से लगाया गया जिस पर जिला कलेक्टर( जिला मजिस्ट्रेट) ने जांच करवाई और वह  रिपोर्ट स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजी गई। जिलाकलेक्टर की रिपोर्ट में भुगतान बिल का सत्यापन करने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह,लेखापाल सुनील, दो अभियंताओं को दोषी माना गया। इनके विरुद्ध कार्यवाही की अनुशंसा की गई। सीवरेज निर्माण ठेकेदार कं मोटी कार्लो से भुगतान की गई रकम वसूल करने का लिखा गया। 

* जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी माने जाने के कारण ओमप्रकाश कालवा पर अध्यक्षता और सदस्यता जाने का खतरा मंडराने लगा था।

 अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह को सूरतगढ़ से हटाया जाकर एपीओ जयपुर डीएलबी कर दिया गया था । लेखापाल सुनील का सूरतगढ़ से पहले ही स्थानांतरण कर दिया गया था। 

जिला कलेक्टर की रिपोर्ट में दोषी पाए जाने और कार्यवाही की अनुशंसा के  बाद स्वायत्त शासन निदेशालय ने ओमप्रकाश कालवा को सीवरेज की जांच रिपोर्ट पर जवाब तलबी नोटिस दिया। कालवा नोटिस लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गए। नोटिस का जवाब देने पर रोक नहीं लगी। उच्च न्यायालय ने डीएलबी को भी कार्यवाही जारी रहने पर कोई रोक नहीं लगाई। डीएलबी को यह निर्देश दिए की कार्यवाही का जो निष्कर्ष निकले वह 26 मई तक पेश किया जाए। उच्च न्यायालय में 26 मई तारीख दी गई मगर अदालत में फाईल का नम्बर नहीं आया तब नयी तारीख 29 मई दी गई थी। फिर 13 जुलाई 14 जुलाई को दो दिन सुनवाई हुई। 14 जुलाई को फैसला सुरक्षित रखा गया जो आज 21 जुलाई को सुनाया गया।

उच्च न्यायालय के फैसले के मुख्य अंश यहां प्रस्तुत है।

2. याचिकाकर्ता के विद्वान वकील द्वारा इस न्यायालय के समक्ष रखे गए मामले के संक्षिप्त तथ्य यह हैं कि याचिकाकर्ता को 26.11.2019 को नगर पालिका, सूरतगढ़ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। 

याचिकाकर्ता को पता चला कि कुछ व्यक्तियों ने सीवरेज प्रणाली और अन्य सहायक कार्यों को प्रदान करने, बिछाने, जोड़ने, परीक्षण और चालू करने से संबंधित कार्यों में कथित अनियमितताओं और फर्जी भुगतान के संबंध में जांच के लिए याचिकाकर्ता के खिलाफ जिला कलेक्टर, श्रीगंगानगर के समक्ष विभिन्न अभ्यावेदन प्रस्तुत किए थे। 

याचिकाकर्ता के अनुसार, पिछले अवसर पर भी, इसी मुद्दे के संबंध में कुछ शिकायतें प्रस्तुत की गई थीं, लेकिन बाद में शिकायतों को वापस ले लिया गया था।

2.1. विचाराधीन शिकायतों के संबंध में, जिला कलेक्टर ने दिनांक 01.06.2022 के आदेश के तहत इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया और तदनुसार जांच शुरू हुई; समिति ने 01.11.2022 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

2.2. इस दौरान अधिशाषी अभियंता, नगर पालिका, सूरतगढ़ ने भी वर्ष 2019 में हुई पूर्व जांच के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

2.3. जांच लंबित होने के दौरान, बनवारी लाल नामक व्यक्ति ने दिनांक 09.01.2023 को एक शिकायत दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया कि 01.11.2022 को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पूर्वाग्रह से ग्रस्त थी और गलत तथ्यों पर आधारित थी। उसी के आधार पर जिला कलेक्टर ने नए सिरे से जांच शुरू की।

3. याचिकाकर्ता के विद्वान वकील ने प्रस्तुत किया कि याचिकाकर्ता के नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में चुनाव से पहले, नगर पालिका की परियोजना के कार्यान्वयन में की गई अनियमितताओं के संबंध में कुछ शिकायतें की गई थीं और कुछ भुगतान स्वीकृत किए गए थे। परियोजना के संबंध में अवैध और अनधिकृत तरीके से, जिसमें पहले ही दो बार जांच की जा चुकी थी; याचिकाकर्ता के नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में चुनाव से पहले भी ऐसा ही हुआ था। इसलिए एक ही मुद्दे पर दोबारा जांच शुरू करना कानूनन उचित नहीं है.

3.1. विद्वान वकील ने आगे कहा कि अवैध भुगतान का पूरा लेन-देन प्रतिवादी संख्या 3-निगम द्वारा अनुबंध देने से संबंधित था, और परियोजना की निगरानी करना परियोजना अभियंता का कर्तव्य था; इसके अलावा, परियोजना अभियंता को ऐसे भुगतानों के संबंध में अधिकृत किया गया था। हालाँकि, विद्वान वकील के अनुसार, इस तथ्य के बावजूद कि याचिकाकर्ता ने अवैध भुगतान करने में कोई भूमिका नहीं निभाई, उसे प्रतिवादियों द्वारा जानबूझकर विवाद में घसीटा जा रहा था; इसके अलावा, एक गुप्त उद्देश्य के साथ, शिकायतकर्ता बनवारी लाल ने भी इसी मुद्दे के संबंध में वर्तमान याचिकाकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

4. दूसरी ओर बनवारीलाल और डीएलबी की तरफ से श्री सुनील बेनीवाल, विद्वान अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री सी.एस. कोटवानी, उपस्थित हुए।

4.1. प्रस्तुत किया गया कि सार्वजनिक खजाने से 1करोड़ 45 लाख 57 हजार 144 रुपये की एक बड़ी राशि, उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना वितरित की गई है, और इसलिए, जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक जांच का आदेश दिया गया था।

4.2. यह भी प्रस्तुत किया गया कि प्रश्न में जांच पहले ही समाप्त हो चुकी है और उसकी रिपोर्ट 08.03.2023 को सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रैक), श्रीगंगानगर को भी भेज दी गई है, और जिला कलेक्टर, श्रीगंगानगर द्वारा आवश्यक कार्रवाई के लिए निदेशक, स्थानीय निकाय को भी भेज दी गई है, जो वर्तमान याचिका में चुनौती के अधीन नहीं है; इस प्रकार, तथ्यों और परिस्थितियों की समग्रता में, वर्तमान याचिका निरर्थक हो गई है, और तदनुसार खारिज करने योग्य है।

4.3. आगे यह प्रस्तुत किया गया कि याचिकाकर्ता ने अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया और लगभग रु. याचिकाकर्ता के कार्यकाल के दौरान, 15.03.2022 को 1.45 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जो संबंधित नोट-शीट के हस्ताक्षरकर्ता थे। यह भी प्रस्तुत किया गया कि याचिकाकर्ता ने कार्यकारी अधिकारी के साथ मिलकर लंबित तथ्यान्वेषी जांच या कार्यों के सत्यापन की स्थिति का पता लगाए बिना, सरकारी खजाने से संबंधित राशि का वितरण किया।

4.4. यह भी प्रस्तुत किया गया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रैक), श्रीगंगानगर द्वारा की गई तथ्यान्वेषी जांच की दिनांक 08.03.2023 की रिपोर्ट के अनुसार, याचिकाकर्ता रुके हुए भुगतान को मंजूरी देने में महत्वपूर्ण रूप से शामिल था। 

प्रश्नगत, सत्यापित सीवरेज

4.5. यह भी प्रस्तुत किया गया कि वर्तमान याचिका में इस न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 03.05.2023 के अनुसरण में, उत्तरदाताओं ने आदेश दिनांक 24.05.2023 के माध्यम से याचिकाकर्ता के खिलाफ धारा 39 के तहत न्यायिक जांच करने का निर्णय लिया है।

👍 राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 और ऐसी जांच लंबित रहने तक, याचिकाकर्ता की सदस्यता और अध्यक्षता को निलंबित रखने का निर्णय लिया गया।

5. पक्षों के विद्वान वकीलों को सुना और साथ ही मामले के रिकॉर्ड का अवलोकन किया।

6. इस न्यायालय का मानना ​​है कि कुछ परियोजना नगर पालिका में 19.02.2016 को शुरू हुई थी। इसके बाद, परियोजना के कार्यान्वयन में बरती जा रही अनियमितताओं के संबंध में कुछ शिकायतें प्राप्त हुईं; उसी के संबंध में दो बार जांच की गई।

7. यह न्यायालय आगे मानता है कि याचिकाकर्ता को 26.11.2019 को नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था; इसके बाद, उनके और संबंधित कार्यकारी अधिकारी के कहने पर परियोजना के लिए रु. 1,45,57,144/- का भुगतान कर दिया गया है; बाद में, उसी मुद्दे पर, फिर से कुछ शिकायतें सामने आई जिस पर जिला कलेक्टर ने एक समिति का गठन किया, और उक्त समिति ने 01.11.2022 को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद, जिला कलेक्टर ने शिकायत दिनांक 09.01.2023 के आधार पर याचिकाकर्ता के खिलाफ आरोपों के संबंध में जांच के आदेश दिए।

8. यह न्यायालय आगे मानता है कि वर्तमान मामले में सरकारी खजाने से बड़ी राशि का अनधिकृत वितरण शामिल है। मौजूदा याचिका में याचिकाकर्ता ने जिला कलेक्टर द्वारा जांच शुरू करने को ही चुनौती दी है. यह न्यायालय आगे मानता है कि प्रश्न में पूरी जांच 08.03.2023 को समाप्त हो गई है, और इस याचिका में याचिकाकर्ता द्वारा उक्त निष्कर्ष को चुनौती नहीं दी गई है; जांच के निष्कर्ष को ऐसी चुनौती के अभाव में, इस न्यायालय की राय है कि वर्तमान मामले में गुण-दोष के आधार पर निर्णय की आवश्यकता नहीं है।

9. इस प्रकार, उपरोक्त टिप्पणियों के प्रकाश में और वर्तमान मामले के तथ्यात्मक मैट्रिक्स को देखते हुए, यह न्यायालय इसे वर्तमान याचिका में याचिकाकर्ता को कोई राहत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं पाता है।

10. नतीजतन, वर्तमान याचिका याचिकाकर्ता को अवसर आने पर दोबारा इस न्यायालय में जाने की छूट के साथ खारिज की जाती है। सभी लंबित आवेदनों का निपटारा कर दिया गया है।

ओमप्रकाश कालवा कि रिट खारिज होने के बाद यह तो निश्चित है कि उक्त फैसले को डबल बैंच में तुरंत ही चुनौती दी जाएगी।

👍 ओमप्रकाश कालवा कि रिट खारिज होने के बाद सूरतगढ़ की भाजपा और कांग्रेस की राजनीति में जबरदस्त उफान है। आम लोग भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध हुए इस निर्णय को लेकर हर ओर चर्चाओं में लगे हैं। 

👍 ओमप्रकाश कालवा पहले कांग्रेस में रहते अध्यक्ष बने। मील से बढते मनमुटाव और दूरियों से 24 फरवरी 2023 को भाजपा में चले गए। अब घोटाले में निलंबन होने पर भाजपा के वे चेहरे कुम्हलाएंगे जिन्होंने कालवा को मालाएं पहनाई और एक दूजे सज पहले होड़ लगाते बुके भेंट किए। कुछ तो 2023 के चुनाव की टिकट मांगने वालों में हैं।

* विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक अशोक नागपाल आदि कहीं न कहीं जवाब देह रहेंगे। 

* पूर्व विधायक गंगाजल मील एक बार फिर चर्चा में हैं। लोगों में कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं। बिमला मेघवाल का नाम कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में प्रथम शिखर पर है। बिमला मेघवाल मामला उठाने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल की पत्नी है।

जेल रोड ब्लॉक करने पर जेल अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शांडिल्य ने दी एसपी को शिकायत

  • विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के ने कहा कि जेल अधीक्षक ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाई, एक साल से की हुई सरकारी रोड गैर कानूनी ढंग से ब्लॉक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 22 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले जेल अधीक्षक के खिलाफ गैर कानूनी ढंग से जेल रोड ब्लॉक करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा को शिकायत देकर उनके खिलाफ एफ़ आई आर दर्ज करने की मांग की है। जेल में कैदियों को मुख्य धारा में लाने व कानून हाथ मे न लेने की शिक्षा देने का दावा करने वाले अम्बाला के जेल अधीक्षक संजीव पातड ने सेक्टर 1 को आने वाली सरकारी रोड को गैर कानूनी ढंग से तकरीबन डेढ़ साल से ब्लॉक किया हुआ है। जबकि इससे पहले नवंबर 2022 में गृह मंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने जेल रोड को खुलवा दिया था लेकिन जेल अधीक्षक संजीव पातड ने गुंडा गर्दी व गृह मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जनवरी 2023 में फिर जेल में बाहर से गोली आने के कारण ब्लॉक कर दिया जबकि सरकारी जेल रोड जो सेक्टर 1 को होता हुआ मनाली हाउस, प्रेम नगर, विजय नगर, मॉडल टाउन, जंडली से होता हुआ दिल्ली रोड पर निकलता है जिसे जेल अधीक्षक अम्बाला संजीव पातड ने ब्लॉक कर दिया जबकि यह रोड जेल परिसर का हिस्सा नही है ये सरकारी रोड पीडब्लूडी का है और जेल अधीक्षक को यह रोड ब्लॉक करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट से लेकर राज्य के हाईकोर्ट या अंबाला की किसी अदालत ने नही दिया हुआ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा जेल अधीक्षक की गुंडा गर्दी के कारण सेक्टर 1 व आसपास के हजारों लोग परेशान हैं सबसे अहम बात यह है कि जेल के आगे से जाने वाले सरकारी रोड को पक्के सीमेंट के नाके लगाकर गैर कानूनी ढंग से ब्लॉक किया करने वाले जेल अधीक्षक संजीव पातड ने अम्बाला जेल के आगे से जाने वाले रोड को ब्लॉक करने व स्थाई नाके लगाने का आदेश न राज्य के मुख्य सचिव का है न ही गृह सचिव बल्कि अम्बाला के जिलाधीश डॉ शालीन का भी रोड ब्लॉक करने का कोई आदेश नही बल्कि जेल अधीक्षक ने गृह मंत्री अनिल विज के नवम्बर 2022 के रोड खोलने के आदेश की किसके कहने से धज्जियाँ उड़ाई।

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख ने कहा आम आदमी कुछ देर के लिए सरकारी रोड पर जाम लगा दे या जाम कर दे तो पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर देती है जबकि डेढ़ साल से जेल अधीक्षक अम्बाला संजीव पातड ने सरकारी रोड ब्लॉक कर लोगो का जीना हराम किया हुआ है। वीरेश शांडिल्य ने एसपी अंबाला को सौपी शिकायत में कहा कि जो जेल अधीक्षक ने सरकारी रोड ब्लॉक कर जेल के पुलिस कर्मी डयूटी दे रहे और जेल अधीक्षक के नाम पर जेल कर्मी लोगो को धमकाने का काम कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि जेल अधीक्षक के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज न हुई और वह गिरफ्तार न हुआ तो वो हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे वो किसी कीमत पर भी शहर वासियों,सेक्टर-1 वासियों पर जेल अधीक्षक की गुंडा गर्दी नही चलने देंगे ।

सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस एंड मिसेज इंडिया डीवा क्वीन 2023’ ज़ीरकपुर में 23 जुलाई को होगा आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, ज़ीरकपुर – 22 जुलाई :

ब्यूटी पेजेंट ‘मिस एंड मिसेज इंडिया डीवा क्वीन 2023’ सीजन-18 का आयोजन 23 जुलाई को ज़ीरकपुर में किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन एमएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले मीत संधू और साइमन काम्बोज द्वारा किया जा रहा है। शो का निर्देशन अल्पा शाह करेंगी, जबकि इसकी मेजबानी विक्रम कुमार करेंगे। सेलिब्रिटी ज्यूरी में शामिल होंगी मोनाली मूले, डॉ. रुचिता सावंत और काजल खंडेलवाल। शो के विजेताओं को अनेक उपहार जीतने के साथ-साथ गानों और वेब सीरीज में काम करने का मौका दिया जाएगा।

मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा नारंग अपनी उपस्थिति से शो की शोभा बढ़ाएंगी। सबसे बढ़कर, प्रिया तिवारी, डॉ. नेहा शिवरान, किरणदीप कौर, डॉ. प्राची, मेधा दुआ और दिशी भटनागर समेत कई अन्य हस्तियां इस ग्लैमर से भरी शाम को आकर्षक बनाएंगी।

आयोजक मीत संधू ने कहा, “हमारे दिल तेजी से धड़क रहे हैं क्योंकि हम सपने देखने वालों को सम्मानित करने के लिए इस अद्भुत शाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति अत्यंत आभारी हैं।” 

सह-आयोजक साइमन ने कहा, “हमें लगता है कि हर महिला को अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलना चाहिए और हम भाग्यशाली हैं कि महिलाओं को ऐसा करने का हम अवसर दे पा रहे हैं। ‘मिस एंड मिसेज इंडिया डीवा क्वीन’ नारीत्व और सौंदर्य का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। प्रतियोगिता में कई गृहिणियां और यहां तक कि कामकाजी महिलाएं भी भाग लेंगी। लोगों को उनके सपने जीने का मंच प्रदान करना हमारे लिए खुशी की बात है।”

ग्लैमर से भरे इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशेष अतिथियों में डॉ. मोनिका फौगाट, हरप्रीत कौर, शिवांगी परब, रुचि मन्शानी, अलीशा जॉर्ज, कोमल टंडन, नमृता मलिक, नीलिमा लहरे, पूजा सिंह, अंजू यादव, दीप्ति सिंह, श्रेया दशपुते और शिवानी कौशल के नाम उल्लेखनीय हैं। राकेश राणा, मुकेश चौहान और निशा प्रधान इसके ईवेंट पार्टनर हैं।

प्रतिभागियों को अपने सबसे सुंदर स्वरूप को सामने लाने में मदद करने के लिए मेकअप टीम मौजूद रहेगी जिसमें शामिल हैं: खुशबू, ज्योतिका, गुरलीन, राजविंदर, मीनाक्षी, रुद्राक्षी, शबनम, सबा, रजनी, नज़मा तथा क्रिएटिव ज़ोन के सदस्य।

विवेकानंद मिलेनियम स्कूल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला शिखर सम्मान

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 22 जुलाई : 

प्राचार्य पियूष पुंज विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार के संग बौद्धिक तौर पर शिक्षित करने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चे आगे चलकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। प्राचार्य पियूष पुंज की सोच और शिक्षा में अपने योगदान को निसा ने पहचाना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के प्राचार्य को केंब्रिज स्कूल कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। पिंजौर क्षेत्र के सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल को स्कूल्स लीडरशिप प्रोग्राम, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, यूके में “हाई परफोर्मिंग स्कूल अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इसी अत्यंत गौरवशाली कड़ी में स्कूल के प्राचार्य पियूष पुंज को भी “विजनरी लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के कारण पंचकूला क्षेत्र से चयनित एकमात्र विद्यालय होने का अद्वितीय गौरव भी स्कूल ने प्राप्त किया है।

यह सम्मान फिट्ज़विलियम कॉलेज के परिसर में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके में कैंब्रिज एजुकेशन लैब के द्वारा निसा के सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा, मार्विन फर्नांडिस, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लॉर्ड डोमिनिक, लंदन, प्रोफेसर गाई डोजा, लेखक व सलाहकार द्वारा प्राप्त करना वास्तव में अत्यंत सौभाग्य की बात है। पियूष पुंज ने निसा (नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस) के सहयोग से कामसिस एजुकेशन के तहत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके के फिट्ज़विलियम कॉलेज में 2 जुलाई से 9 जुलाई, 2023 तक स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, अध्यापको और छात्रों ने विद्यालय और प्राचार्य को बधाई दी। इन पुरस्कारों के लिए स्कूल निर्देशिका कमल राय और स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, एनआर बबरवाल ने स्कूल स्टाफ,  स्टूडेंट काउंसिल और विशेष रूप से अभिभावकों को उनके दृढ़ योगदान के लिए धन्यवाद किया।  प्रधानाचार्य को उनकी नवीन सोच एवं अथक प्रयासों के लिए सराहा।

जैन मुनि के अपहरण और हत्या के विरोध में ट्राईसिटी के जैन समाज ने किया आक्रोश प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

कर्नाटक में जैन आचार्य श्री  काम कुमार नंदी जी के अपहरण और हत्या के विरोध में जैन महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बैनर तले  चंडीगढ़  पंचकूला मोहाली, जीरकपुर और ट्राइसिटी के सकल जैन समाज द्वारा चंडीगढ़ में विराजित सभी जैन संत महाराजो के सान्निध्य में श्री दिग्म्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 के बाहर विशाल धरना एवं  रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया। रोष प्रदर्शन के बाद जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री,  केंद्रीय गृहमंत्री व कर्नाटक के मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु चंडीगढ़ वक प्रशासक एव राज्यपाल पंजाब बनवारीलाल पुरोहित को  ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें जैन समाज द्वारा घटना की घोर निंदा करते हुए इस प्रकरण में लिप्त साजिशकर्ताओ व  दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने व जैन मुनियों की सुरक्षा की मांग की गई है।उक्त जानकारी देते हुए जैन महासंघ के संयोजक कैलाश चंद जैन व कार्यक्रम कॉर्डिनेटर धर्म बहादुर जैन ने बताया किइस अवसर पर दिगम्बर जैन मुनि अचार्य सुबल सागर जी महाराज ससंघ 15 पीछी, मुनि श्री विनय कुमार जी आलोक , मुनि श्री अभय कुमार जी, मुनि श्री पीयूष मुनि जी ठाणे 3, व मुनि श्री डॉ. इंदरजीत मुनि  महाराज साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर धरना प्रदर्शन में जैन महासंघ ट्राइसिटी के संयोजक कैलाश चंद जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, दिगंबर जैन मंदिर सोसाइटी चंडीगढ़ के प्रधान नवरत्न जैन , महासचिव संत कुमार जैन, कैशियर राजा बहादुर सिंह जैन, जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्म बहादुर जैन , सदस्य रमेश जैन, करुण जैन, इंदर मल जैन, शांत कुमार जैन, नीरज जैन, अहिंसा सेवा समिति के महासचिव रजनीश जैन, सदस्य राजेंद्र प्रसाद जैन, आर.पी.जैन, एसएस जैन सभा सेक्टर 18 के प्रधान सुभाष चंद्र जैन महामंत्री,  सुकेश कुमार जैन, श्री आत्म वल्लभ जैन सोसायटी सेक्टर 28 के प्रधान सुशील जैन,महासचिव  प्रदीप जैन,  श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के किशोरी लाल जैन, प्रदीप जैन, एसएस जैन सभा पंचकूला के प्रधान ईश कुमार जैन,एसएस जैन सभा मोहाली के प्रधान अशोक जैन  सहित बड़ी संख्या में  जैन समाज के सदस्यों ने ने हिस्सा लिया।