मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में बताई आवश्यक बातें : कैप्टन भूपेन्द्र

-जिला अध्यक्ष ने हिसार में हुई बैठक की सफलता पर आभार जताया-

हिसार/पवन सैनी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हिसार में हुई जिला अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों की प्रदेश स्तरीय बैठक की सफलता पर सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू सहित अनेक नेताओं ने पदाधिकारियों को आगामी चुनाव बारे महत्वपूर्ण बातें बताई।
जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि बैठक में प्रदेश भर के मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उत्साहपूर्वक पहुंचे और मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कि सभी वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव बारे पदाधिकारियों को आवश्यक बातें बताई और जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को अवगत करवाने का आह्वान किया ताकि कोई भी वर्ग कल्याणकारी नीतियों से वंचित न रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि युवाओं को 50 हजार से अधिक नौकरियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवा वर्ग को नौकरियां देने के प्रति गंभीर है और हर माह युवा वर्ग को विभिन्न विभागों में नौकरियां दी भी जा रही है।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश के 311 मंडल अध्यक्ष, 22 जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सहित करीब 400 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से बैठक सफल रही। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व मीडिया का आभार जताया।

 सरकार बातचीत तो करती है लेकिन हल नहीं निकाल रही : सोसायटी

हिसार/पवन सैनी
हिसार। वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लघुसचिवालय पर चल रहे  क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी का धरना आज 20वें दिन भी जारी रहा। सोसायटी के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है। उन्होंने बताया कि सरकार वार्ता पर वार्ता किए जा रही है लेकिन हल निकालने को तैयार नहीं है। उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि सरकार से हुई विफल वातार्लाप के बाद पांच कर्मचारी प्रतिदिन भूख हड़ताल पर रहते हैं। जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। आज उपायुक्त कार्यालय की लिपिक भावना, सुदेश, मंजू, कविता तथा मनिता भूख हड़ताल पर रही। जिला मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कल मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा धरना स्थल से चलकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नम्बर चार से होते हुए वापिस लघुसचिवालय के शहीद स्मारक तक आएगी। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनिल ग्रेवाल ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा मौलिक शिक्षा विभाग के लिपिक नरेश तेवतिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेकर वापिस लौट रहे थे। नरेश तेवतिया के निधन पर धरना स्थल पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आज के धरने की अध्यक्षता उपायुक्त कार्यालय के औमदा सिंह व प्रेम सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर अमर, संदीप मजौका, उषा सिंह, सरोज, प्रिया, गीता मोर, तथा सरोज दहिया आदि मौजूद रहे। 

पढ़े-लिखे नौजवानों के प्रवास करने के रुझान को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा ब्रिटिश कौंसिल के साथ समझौता सहीबद्ध

पंजाबी नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके पैदा करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा में माहिर बनाने के लिए उठाया कदम

मुख्यमंत्री ने नवीन प्रयास को पंजाबी नौजवानों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कदम बताया

सरकारी कॉलेजों के पाँच हज़ार विद्यार्थियों के लिए पायलट प्रोजैक्ट होगा लागू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से निवेकली पहलकदमी के अंतर्गत नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके पैदा करने के लिए ब्रिटिश कौंसिल एजुकेशन इंडिया प्राईवेट लिमिटिड ( बी. सी. ई. आई. पी. एल.) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
समझौते पर पंजाब सरकार की तरफ़ से उच्च शिक्षा विभाग के डायरैक्टर डा. अमरपाल सिंह और ब्रिटिश कौंसिल के एम. डी. डंकन विल्सन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और चंडीगढ़ में इंग्लैंड के डिप्टी हाई कमिशनर कैरोलाईन रोवैट ने हस्ताक्षर किये।
यह समझौता पूरा होने पर उच्च शिक्षा विभाग को मुबारकबाद देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में यह दिन सुनहरी अक्षरों के साथ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ‘इंग्लिश फार वर्क’ के लिए प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने का रास्ता साफ होगा। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि इससे पंजाब के नौजवानों में रोज़गार अनुकूल महारत निखारने में मदद मिलेगी और नौजवान औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में अपने के लिए नौकरियों के अधिक मौके हासिल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इससे नौजवानों को भारत में ही रह कर काम करने का उत्साह मिलेगा और वह पंजाब की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में योगदान डालेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य से हुनरमंद नौजवानों के प्रवास के रुझान को विपरीत चक्कर देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। भगवंत मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर विद्यार्थी काम के लिए अंग्रेज़ी के एक ‘लेवल’ की पढ़ाई करेंगे, जिससे अंग्रेज़ी जानने के कारण उनमें रोज़गार अनुकूल महारत पैदा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंग्लिश फार वर्क’ एक ऐसा मिश्रित कोर्स है, जिसमें काम जैसे असली हालात में इस्तेमाल की जाने वाली अंग्रेज़ी भाषा सीखने पर ध्यान केन्द्रित होगा। उन्होंने कहा कि इसमें लिसनिंग (सुनने), रीडिंग (पढ़ने), राइटिंग ( लिखने) और स्पीकिंग (बोलने) समेत व्याकरण, मात्राओं का उच्चारण और शब्दावली पर ध्यान दिया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत यह प्रोजैक्ट शैक्षिक सैशन 2023-24 से राज्य के सरकारी कॉलेजों में पाँच हज़ार विद्यार्थियों के लिए पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंग्लिश फार वर्क’ एक ऐसा आनलाइन मिश्रित लर्निंग कोर्स है, जो लाइव इंटरऐकटिव क्लासों के साथ ख़ुद पढ़ने के लचीले सिद्धांत के साथ ‘फ्लिप्पड क्लासरूम’ संकल्प का प्रयोग करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थी पेशेवर हालात में आत्म-विश्वास के साथ अपनी बात कहने के लिए अंग्रेज़ी भाषा का प्रयोग करने के योग्य होंगे। भगवंत मान ने आगे कहा कि इसमें एक आगामी मूल्यांकन परीक्षा होगी जिससे विद्यार्थियों के मौजूदा स्तर का पता लगाया जाये। कोर्स मुकम्मल होने पर विद्यार्थियों का एक बार फिर मूल्यांकन होगा, जिसके बाद उनको सर्टिफिकेट दिया जायेगा।

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में हुए नए कोर्स एम सी ए (MCA) आगाज किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी जगाधरी के आदरणीय प्रधान अरुण मित्तल, उपप्रधान प्रवीण गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज गुप्त, कैशियर प्रदीप गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश गोयल और सभा के प्रधान प्रवीण शर्मा, सेक्रेटरी अभिषेक मित्तल, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग, एसपी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल उषा शर्मा, एसडी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल गीतांजलि, एसडी पब्लिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अनु धवन तथा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉक्टर शैली गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान वर्ष 2009 से प्रबंधन तथा तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उनके निरंतर प्रयास तथा आशावादी दृष्टिकोण की वजह से यह संस्थान एक के बाद एक आयाम तय करता चला गया। सन 2009 में एक कोर्स एमबीए जिसमें 23 विद्यार्थी के साथ शुरू किया गया। गत 14 वर्षों में इस विद्यालय में बीबीए, बीसीए आरंभ किए गए ।आज यह उच्च शिक्षा के 3 प्रोफेशनल कोर्सेज तथा 600 बच्चों के साथ जिले का एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूशन बन चुका है। इस संस्थान में एमबीए बीबीए बीसीए के कोर्स बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं तथा यह संस्था हर प्रकार के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की सुविधा भी प्रदान करती है। डॉक्टर शैली गुप्ता ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एआईसीटीई (AICTE) के सहयोग से मिले हुए नए कोर्स एमसीए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की इस वर्ष से शुरुआत करने जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान हर वर्ष 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रोफेशनल शिक्षा रोजगार, तकनीकी ज्ञान तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाते हैं। यहां पर 15 से ज्यादा कंपनियां संस्थान में ही रोजगार प्रदान करने के लिए हर वर्ष आती है। तकनीकी शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसे प्रोग्राम को सिखाया जाता है। एमसीए, बीसीए के विद्यार्थियों के लिए अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सी प्लस प्लस जावा पीएचपी पाइथन डेटाबेस रेनटेक जैसे विभिन्न सॉफ्टवेयर को सिखाया जाता है ताकि विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र में सफल हो सके 45 दिन की समर ट्रेनिंग कंपनी के द्वारा अंतिम वर्ष में ही विद्यार्थियों का चयन कर लिया जाता है। और डॉक्टर शैली ने बताया कि संस्थान का प्रबंधन इसको पूरा करने के लिए सहयोग देते हैं। उनके द्वारा हमारा इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, किताबों की सुविधा तथा वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है। हमारे संस्था की बिल्डिंग क्लासरूम और लॉन बहुत ही खूबसूरत और सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है तथा सभी शिक्षक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार शिक्षित तथा अनुभवी है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारा इंस्टिट्यूट कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हर साल तो पोजीशन में चमकता है। सतीश गर्ग जी ने बताया कि संस्थान टाई-अप आईबीएम कंपनी से है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर की बड़ी कंपनियों में से एक है। इसलिए विद्यार्थियों को रोजगार के समय पर आईबीएम के सहयोग से अच्छे वेतन पर अंतिम वर्ष में ही नौकरी प्रदान कर सकते हैं।

डॉक्टर शैली गुप्ता ने बताया कि आज की तारीख में हमारे विद्यार्थी देश की जानी-मानी कंपनियों जैसे इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बाईजूस, अकाश, जेनपैक्ट जैसी नामी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी पोजीशंस में भी इंस्टिट्यूट ने अग्रिम स्थान बनाया है उसका विवरण कॉलेज की निर्देशिका ने मनीषा नैयर, शिवानी, जतिन, सुनिधि, शोभा, मुस्कान, जसलीन, तरनजीत के रूप में दिया।

एक्यूट हेपेटाइटिस को रोका और इलाज किया जा सकता है : एक्सपर्ट

एक्यूट हेपेटाइटिस को रोका और इलाज किया जा सकता है : एक्सपर्ट

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 जुलाई :

“हेपेटाइटिस यानी लिवर सेल की सूजन के कई कारण हो सकते हैं जैसे अत्यधिक शराब का सेवन, मोटापा और वायरल संक्रमण हेपेटाइटिस ए, बी, सी और ई वायरस।”

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए, पारस हेल्थ पंचकूला में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राकेश कोचर ने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी मुख्य रूप से दूषित रक्त, शरीर के सक्रीशन  (स्राव)  और असुरक्षित यौन संपर्क के माध्यम से फैलता है जबकि हेपेटाइटिस ए और ई दूषित पानी और भोजन के माध्यम से फैलता है।

उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस ए और ई 90% से अधिक मामलों में बुखार, पीलिया और डिरेन्ज्ड (विक्षिप्त) लिवर फंक्शन टेस्ट के रूप में एक्यूट सेल्फ- लिमिटिंग बीमारी का कारण बनते हैं, हालांकि एक छोटा सा हिस्सा एक्यूट लीवर फेलियर जैसा अधिक गंभीर रूप विकसित कर सकता है।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. राजन मित्तल ने कहा, “जिन व्यक्तियों में इम्यून  वीकनेस है, गर्भवती महिलाएं, पहले से मौजूद लीवर या अन्य सिस्टमिक बीमारी है, उनमें अधिक गंभीर बीमारी का खतरा अधिक होता है।”

डॉ. सौरभ मिश्रा कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ने बताया कि प्रबंधन मुख्य रूप से सहायक है जैसे पर्याप्त आहार और हाइड्रेशन बनाए रखना। पर्याप्त कैलोरी युक्त घरेलू भोजन की सलाह दी जाती है। अप्रमाणित दवाएं/सप्लीमेंट कभी-कभी अधिक गंभीर और लंबी बीमारी का कारण बन सकते हैं और इनसे बचना चाहिए।

डॉ. मोहनीश कटारिया कंसल्टेंट गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ने कहा, “हाथों की स्वच्छता बनाए रखना, घर पर बना अच्छा खाना खाना और साफ पानी पीना एक्यूट वायरल हेपेटाइटिस ए और ई दोनों की रोकथाम और प्रसार को सीमित करने में मदद करता है।”

‘मिस एंड मिसेज इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द दीवा क्वीन 2023’ सीजन-18

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 24 जुलाई :

आज जीरकपुर के रोयल पार्क रिसोर्ट में ब्यूटी पेजेंट ‘मिस एंड मिसेज इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल ऑफ द दीवा क्वीन 2023’ सीजन-18 धूमधाम से आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है और मीत संधू और साइमन कंबोज द्वारा आयोजित किया गया। 

शो का निर्देशन अल्पा शाह ने किया। इसमें मोनाली मूले, डॉ. रुचिता सावंत और काजल खंडेलवाल सहित सेलिब्रिटी जूरी में शिवानी कौशल शामिल थी। विक्रम कुमार ने शो को होस्ट किया । शो के विजेताओं को ताज हासिल करने और कई उपहार जीतने के साथ-साथ गाने और वेब सीरीज में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।

शोस्टॉपर डॉ. अर्पण प्रीत और डॉ. नेहा शिवरान ने अपनी दिलकश अदाओं के साथ समा बांधा। वहीं पंजाब सिंह चीमा ने भी पंजाबी गानों से सबका मन मोह लिया।मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा नारंग ने अपनी उपस्थिति से शो में चार चांद लगा दिए।

 सबसे बढ़कर, प्रिया तिवारी,किरणदीप कौर, मेधा दुआ और ब्रांड एंबेसडर दिशी भटनागर सहित कई और हस्तियां इस ग्लैमर से भरी शाम को चमका दिया।

आयोजक मीत संधू ने कहा, “हमारे दिल उत्साह से भरे हैं क्योंकि हम इस समय के सपने देखने वालों को सम्मानित करने के लिए एक अद्भुत दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हम शो में हमारे साथ शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति अत्यंत आभारी हैं।” सह-आयोजक साइमन ने कहा, “हमें लगता है कि हर महिला को अपने सपने पूरा करने का मौका मिलना चाहिए और हम भाग्यशाली हैं कि महिलाओं को इसे हासिल करने का मौका दे रहे हैं। ‘मिस एंड मिसेज इंडिया दिवा क्वीन’ नारीत्व और सुंदरता का जश्न मनाने का हमारा तरीका है। प्रतियोगिता में कई गृहिणियां और यहां तक ​​कि कामकाजी महिलाएं ने भी भाग लिया। लोगों को उनके सपने जीने का मंच देना हमारे लिए खुशी की बात है।”

ग्लैमर से भरे इस दिन में डॉ. मोनिका फौगाट, हरप्रीत कौर, शिवांगी परब, कोमल टंडन, नमृता मलिक, नीलिमा लहरे, पूजा सिंह, अंजू यादव, दीप्ति सिंह, श्रेया दशपुते, श्वेता खन्ना सहित विशेष अतिथि होंगे।

इवेंट पार्टनर राकेश राणा, मुकेश चौहान और निशा प्रधान उपस्थित रहे ।प्रतिभागियों को अपनी सबसे सुंदर छवि दिखाने में मदद करने के लिए, मेकअप खुशबू, ज्योतिका, अर्चना, मिनाक्षी द्वारा किया जाएगा।सीमाब अली, तबस्सुम अली, रुद्राक्षी, शबनम, सबा, रजनी और नाज़मा आदि मौजूद थे।वही मिस इंडिया नेक्स्ट सुपरमॉडल खिताब की विनर अमरीन चड्डा रही और मिसेज कैटेगरी में लोपामुद्रा साहू ने यह खिताब अपने नाम किया।

भारत विकास परिषद शाखा नॉर्थ 5 द्वारा टू प्रमोट मिशन ग्रीन 2030

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 जुलाई :

भारत विकास परिषद शाखा नॉर्थ 5 द्वारा टू प्रमोट मिशन ग्रीन 2030 प्रोजेक्ट के अंतर्गत सैक्टर 44 सी गार्डन ऑफ एनुअलस पार्क में औषधियों व फलों के पेड़ लगाए गए ।

श्री जसमनप्रीत सिंह जी (काउंसलर चंडीगढ़ एमसी ), श्री दीपक मित्तल , श्री अजय सिंगला (प्रांत संयोजक पर्यावरण ) , श्रीमती प्रेम लता शाह, श्रीमती कमलेश अरोड़ा, श्रीमती नीलम मकोल, श्रीमती इंदिरा कोशिश, श्रीमती प्रभपायक, श्रीमती मनप्रीत व अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

ईमानदारी और हार्डवर्क ही सफलता की कुंजी है : रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल

  • उच्च शिक्षा और उच्च पद प्राप्त कर भी समाज, माता पिता ब परिवार का उद्धार कर सकते हैं : सत्यपाल जैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 जुलाई :

महासम्मेलन पंजाब प्रदेश/चंडीगढ़ द्वारा आज लॉ भवन के ऑडिटोरियम सेक्टर 37 चण्डीगढ़ में भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में आयोजित भव्य संगीतमय स्वागत एवं सम्मान समारोह मे मुख्यअतिथि मेघालय एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल एवं दिल्ली सरकार के एडीशनल अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण बांसल ने ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म अदा की। इस अवसर पर संस्थापक मंडल में संरक्षक रिटा. न्यायाधीश एसएन अग्रवाल, रिटा. न्यायाधीश आरके गर्ग, रिटा. आईएएस डा. वीसी गुप्ता, रिटा. आईएएस जेबी गोयल, संस्था के चंडीगढ़ प्रभारी एससी अग्रवाल सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने उपस्थित बच्चो को शुभकामनाओं के साथ बताया कि ईमानदारी और हार्डवर्क ही सफलता की कुंजी है इस अवसर पर उन्होंने जीवन को कर्मशील ओर सफल बनाने पर उद्वोधन किया

भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन ने बच्चो को शुभकामनाएं के साथ मेहनत ही सफलता प्राप्त होती है उच्च शिक्षा प्राप्त कर हम माता पिता ब परिवार के साथ समाज का भी कल्याण कर सकते है और संयुक्त परिवार पर उधबोधन किया

कार्यक्रम शुभारंभ गणेश वंदना से हो कर संगीतमय कार्यक्रम में रिटा. आईएएस एसएस प्रशाद एवं रिटा. आईपीएस रंजु प्रशाद के सानिध्य में अरूण कांत, श्वेता, दीप्ति कौशिक, बबीता, जसप्रीत जस्सल, संजीव भुटानी अटवाल, परमजीत सिंह, राघव, मुकेश आदि कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति एवं धार्मिक गीतों से समां बांधे रखा। उन्होंने मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू…एवं किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…आदि गीत सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर

इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा पास करने वाली कनिका गोयल कैथल (रैंक 9), कृतिका गोयल सोनीपत (रैंक 14), अर्चिता गोयल गुरुग्राम (रैंक 43), अंजलि गर्ग पंचकुला (रैंक 79), पारस गर्ग आईआरएस बठिंडा, रॉबिन बांसल लहरागागा (रैंक 135) मलेटकोटला से प्रांजल अग्रवाल (नीट ऑल इंड़िया में 4था स्थान व पंजाब में प्रथम स्थान), चरखीदादरी में प्रियांशी गोयल सीए (ऑल इंड़िया रैंक 8), गिदडबाहा से प्रियांक गोयल (हरियाणा न्यायपालिका), चंडीगढ़ से उर्वी गुप्ता (न्यायपालिका दिल्ली), निवेश अग्रवाल चंडीगढ (आईआईटी), तक्षित अग्रवाल चंडीगढ़ (आईआईटी), मौलिक जिंदल चंडीगढ़ (आईआईटी), गौरव गोयल (आईआईटी) सहित सभी को ‘ओपी जिंदल अवार्डÓ से सम्मानित किया राष्ट् एवं समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले अग्ररत्न पीजीआई चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के प्रो. डा. समीर अग्रवाल, गोयल अल्फा ग्रुप के निदेशक डा. त्रिलोचन गोयल, श्रमण जैन स्वीट्स लुधियाना के सीईओ विपिन जैन, एको ग्रुप मोहाली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप गर्ग एवं सार्वजनिक नीति विश्लेषण केंद्र भारत सरकार के निर्देशक डा. गिरीश मित्तल को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए अग्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथिगण मुख्यमंत्री पंजाब के एडीशनल प्रिंसिपल सचिव हिमांशु जैन आईएएस, मोहाली की उपायुक्त आशिका जैन आईएएस, मलेरकोटला के उपायुक्त संयम अग्रवाल आईएएस, नालागढ़ हिमाचल प्रदेश के उपमंडल अधिकारी नागरिक दिव्यांशु सिंगला आईएएस, चंडीगढ़ से उपमंडल अधिकारी नागरिक रूपेश अग्रवाल आईएएस, संगरूर में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) नितेश जैन आईएएस, पटियाला में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) अक्षिता गुप्ता आईएएस, मोहाली में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) दव्य गोयल आईएएस एवं आयकर विभाग में सहायक आयुक्त महक मित्तल आईआरएस, मुख्यमंत्री पंजाब के डिप्टी सैक्ट्री केशव गोयल, हरियाणा सरकार के एडीशनल एडवोकेट जनरल अशोक सिंगला, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के वाइस चेयरमैन डा. सुषमा गुप्ता, जिला उपभोक्ता फोरम फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन एसके अग्रवाल उपस्थित रहे

समारोह के समापन पर चंडीगढ़ प्रभारी एससी अग्रवाल एवं सीएस अग्रवाल और एमएल अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा के गांव ढा़कवाला में वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल जी के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढा़कवाला में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए इससे गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं उभर डर सामने आती है व जो युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो अपने गांव,शहर,जिला,प्रदेश व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करते हैं,भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार , सरकारी नौकरी सहित बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे युवा ही है , युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक देश सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए व नशे सहित अन्य बुराईयों से दूर रहना चाहिए, निश्चल चौधरी ने प्रतियोगिता में खेल रहे सभी खिलाड़ियों व आयोजकों से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पंडित कर्मजीत शर्मा, सरपंच पवन कुमार, बब्लू, निखिल ग्रेवाल, सतबीर ग्रेवाल, उदित ग्रेवाल,गौरव शर्मा,बोबी, राजिंद्र, राकेश शर्मा, दलजीत, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने महिला एव बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे (सखी) वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व वन स्टॉप सेंटर में रुकी हुई महिलाओं व बच्चों से उनका हालचाल जाना तथा उन्हें अनुकूल सुविधाएं यहां उपलब्ध हो रही है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली।

निरिक्षण के दौरान वहाँ सभी को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गई। उन्होंने बताया कि सेंटर में सभी गतिविधिया व्यवस्थित रूप से चल रही है। इस प्रकार के निरिक्षण समय समय पर होते रहते है जिससे पता चलता है कि  सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं सही से जरूरतमंद तक पहुँच रही है या नहीं।  उन्होंने कहा कि यदि मौक़े पर व्यवस्था में कमी मिलती है तो उससे संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाती है और जरुरत पढ़ने पर सख्त कदम उठाने से भी सरकार पीछे नहीं हटेगी। सरकार का एक ही लक्ष्य है हर जरूरतमंद तक पहुँच कर उसकी हर जरुरत को पूरा किया जाए। हम सभी उस विचार से जुड़ कर चलते है जो पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं। 

इस मौक़े पर सी डी पी ओ कुसुम लत्ता तलविंदर सुपरवाइसर वंदना उपस्तिथ रही।