प्रॉपर्टी टैक्स की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए नगर परिषद कालका-पिंजौर में लगा कैम्प

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

कमल गुप्ता, शहरी निकाय मंत्री द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार कालका- पिंजौर के शहरी प्रॉपर्टी धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि के निवारण के लिए नगर परिषद कालका- पिंजौर के कार्यालय में दो दिवसीय कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रपोजन के लिए नगर परिषद कालका के सभी पार्षदगणों द्वारा अपने वार्ड के प्रॉपर्टी धारकों को शहरी निकाय मंत्री द्वारा उठाए गए सराहनीय कदम से अवगत करवाते हुए उन्हें अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया था। कैम्प के प्रथम दिन दिनांक 01-07-2023, दिन शनिवार को कालका-पिंजौर क्षेत्र के प्रॉपर्टी धारकों से उनके प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में पाई गई त्रुटियों के शुद्धिकरण करवाने से संबंधित 96 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 62 आवेदनों का मौके पर ही निवारण किया जा चुका है तथा शेष आवेदनों का निपटान शीघ्र करने का प्रयास किए जा रहे हैं। वार्ड नं0 31 की पार्षद उजाला बक्शी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने वार्ड के लगभग 10 लोगों की त्रुटियों को ठीक करवाया ओर सांय 4 बजे तक केंप में ही उपस्थित रहीं। नगर परिषद के ई ओ रविन्द्र सिंह ने अपील की है कि प्रॉपर्टी धारकों के प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में कोई त्रुटि है, तो वह इस कैम्प में आज रविवार को कालका व पिंजौर कार्यालय में आकर ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह समय पर प्रॉपर्टी धारक अपने प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज जैसे अलॉटमेंट लेटर, सेल डीड, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में शुद्धिकरण करवा सकते हैं। उनका प्रयास रहेगा कि मौके पर ही समस्या का समाधान करवाया जा सके।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने भंडारा लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01        जुलाई    :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन की ओर से आज यहां इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में एक भंडारे का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्र के श्रमिकों, बेघर और अल्पआय वाले व्यक्तियों व परिवारों ने भंडारा वैन के पास पहुंच कर  भोजन का लाभ लिया।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान संचालक श्री अमिताभ रूंगटा सामाजिक एवं भलाई के कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वह समय-समय पर भंडारा लगाने के अलावा गऊ माता के कल्याणार्थ भी आयोजन करते रहते हैं।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 66वें भंडारे की व्यवस्था करने वाली टीम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा सहित कई वॉलंटियर्स ने सहयोग किया।

सरकार को उपमंडल स्तर पर किसानो की सब्जियों/फलों को स्टोरेज करने के लिये कोल्ड स्टोरेज खोलने चाहिए : ओ पी सिहाग

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01     जुलाई    :

आज टमाटर के भाव में पिछले दिनों आए अप्रत्याशित उछाल ने गरीब व मध्यम वर्ग की रसोई का स्वाद किरकिरा कर दिया है। य़ह बात जजपा पंचकुला के नेता एवं  “अपना पंचकुला” एनजीओ  के प्रधान ओ पी सिहाग ने  जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कही । ओ पी सिहाग ने कहा कि कुछ  दिनों पहले जो टमाटर 20-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अचानक उसका भाव आसमान को छूने लगा तथा अब उपभोक्ताओं को यही टमाटर  100 -150  रुपये प्रति किलो रेहड़ी फड़ी वालों से मिल रहा है। सिहाग ने कहा कि जो लोग टमाटर पैदा करते हैं उनको अपनी फ़सल 4-5 रुपये प्रति किलो से कम दामों पर बेचनी पड़ती है, कई दफा तो उनको वाजिब दाम न मिलने पर अपनी फ़सल सडकों पर फेंकनी पड़ती है। इसके अतिरिक्त गोभी 80 रुपये  प्रति किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, हरी मिर्च 80 रुपये किलो और तो और घीया भी 60 रुपये किलो हो गई है। 

जजपा नेता ने कहा कि टमाटर या अन्य सब्ज़ियों के भाव एक बहुत बड़ी साजिश के तहत बढ़ाये जाते हैं। य़ह कार्य बड़े बड़े कोल्ड स्टोरेज के मालिक व कुछ जमाखोरी करने वाले  व्यापारी करते हैं, वो किसानों से बहुत ही सस्ते दामों पर पहले सब्जियां खरीद कर इन कोल्ड स्टोरेज/गोदामों में भंडारण कर लेते हैं और बाद में मोका देखकर अचानक इनकी आमद बंद कर कृत्रिम रूप से इनकी उपलब्धता कम दिखाकर इनके रेट बढ़ा देते हैं तथा कई गुणा मुनाफा कमाने के चक्र में उपभोक्ताओं की जेब ढीली कर देते हैं। सिहाग ने कहा कि ये लोग बड़े ही शातिर राना तरीके से बिचौलियों व फुटकर सब्जियां बेचने वालों को भी इस खेल में शामिल कर लेते हैं। सिहाग ने कहा कि चंद  दिनों में ही उपरोक्त सभी जमाखोर लोग तो चांदी कूट लेते हैं, इस सबका खामियाजा भुगतना पड़ता है टमाटर या अन्य सब्जियां उगाने वाले किसानों तथा इन सब्जियों का  उपयोग  करने  वाले उपभोक्ताओं को। 

जजपा नेता ने कहा कि ये कोई पहला मोका नहीं है कि इस तरह टमाटर या अन्य सब्जियों के रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं, इससे पहले भी हर सरकारों के समय ऐसा होता आया है कभी प्याज के दाम  तो कभी किसी अन्य सब्जियों के दाम या फलों के दाम या दालों तिलहनों के दाम,आम आदमी को खून के आंसू रुलाते रहे हैं । 

जजपा नेता ने कहा कि इस सबसे बचने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। हर जिले के जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस को सख्त निर्देश देने चाहिए कि वो जमाखोरों के गोदामों व कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के यहां छापेमारी करे तथा जमा किया गया हजारों टन  टमाटर या अन्य सब्जियां वाजिब दामों पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए तथा  जमाखोरों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। इसके अतिरिक्त सरकार का य़ह दायित्व बनता है कि जो किसान इन सब्जियों को पैदा करता है उसको भी सही भाव मिले तथा उपभोक्ताओं के साथ भी लूट न हो ।सिहाग ने कहा कि सरकार को मेरा सुझाव है कि सरकार खुद  सम्बन्धित विभाग से हर उपमंडल स्तर पर बड़े बड़े कोल्ड स्टोरेज बनवाये, जहां किसानों के द्वारा पैदा की गई सब्जियों/फलों को लंबे समय तक सस्ती दरों पर रखने की सुविधा मिले तथा बाद में वो सरकार से बात करके  वाजिब दामों पर सब्जियां/फल सीधे उपभोक्ताओं को या रेहड़ी फड़ी वालों को ठीक दामों पर उपलब्ध कराए । इस से सभी को फायदा होगा। इसके अलावा उपभोक्ताओं को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए टमाटर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने हेतू  हर शहर/कस्बे में सरकारी स्टॉल खोले जाने चाहिए।

पिंजौर स्थित शिरडी सांई मन्दिर में धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 01     जुलाई    :

शिव कॉलोनी, पिंजौर शिरडी सांई मन्दिर में, दिन सोमवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मन्दिर संचालक एंव सांई भगत महेश रमोला ने बताया कि सोमवार, 3 जुलाई को सुबह तड़के साढ़े 4 बजे मंगल स्नान, साढ़े 5 बजे काकड़ आरती उपरांत सांई सच्चरित्र पाठ, दोपहर 12.00 बजे विशाल सांई संध्या तथा भण्डारा दोपहर 1.00 बजे होगा। इस अवसर पर आर के थेवा सांई भजन मंडल पार्टी सांई बाबा का गुणगान करेंगे। रमोला ने क्षेत्र के सभी सांई भक्तों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ओर सांई बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

जगाधरी में आयोजित भारत गौरवशाली रैली की सफलता से बढ़ा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का राजनीतिक कद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार के 9 वर्ष पुरे होने पर भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर महा सम्पर्क अभियान के तहत गौरवशाली भारत रैलियां आयोजित कर रही है ,इसमें सिरसा लोकसभा क्षेत्र में हुई लोकसभा स्तरीय रैली का संयोजक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को बनाया गया व अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी अनाज मंडी में लोकसभा स्तरीय रैली का आयोजन किया गया,

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा,वन, पर्यावरण,वन्यजीव, हेरिटेज,संसदीय कार्य, पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर जोकि हरियाणा की राजनीति में तो पहले ही बहुत कद्दावर नेता है परन्तु जिस तरह से इन्होने पिछले 11 दिन में दो बड़े केंद्रीय मंत्रियों के दो बड़े सफल कार्यक्रम का आयोजन किया है, पहला कार्यक्रम 18 जून को सिरसा में रैली संयोजक के रूप में जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट गृहमंत्री अमित शाह रहे व दूसरा कार्यक्रम 29जून  जगाधरी अनाज मंडी में जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कैबिनेट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहे,सिरसा लोकसभा क्षेत्र की रैली में भी हजारों की अपार भीड़ पहुंची व जगाधरी अनाज मंडी रैली में भीड़ के आज तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए ,रैली में आए हजारों के जनसमूह को देखकर स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल रैली के लिए रैली आयोजकों की पीठ थपथपाई ,

स्कूल शिक्षा मंत्री  कंवर पाल केंद्रीय नेतृत्व के सामने भी हरियाणा की राजनीति में बहुत बड़े नेता के रूप उभरे है और इन्होने अपनी संघटनात्मक कुशलता और नेतृत्व क्षमता का जबरदस्त परिचय दिया है जोकि अपने दम पर बहुत कम समय में हजारों की भीड़ इकट्ठा कर सकते है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर निरन्तर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित हरियाणा में जगह जगह जाकर सफलतापूर्वक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं,इनके जनसंवाद कार्यक्रमों में आमजन भारी संख्या में पहुंचते हैं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल अपने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करते है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के मिलनसार व्यवहार व सादगीपूर्ण जीवन की प्रशंसा करते हैं व कहते हैं कि इतने बड़े कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद भी स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और उनकी यही खासियत उन्हें महान बनाती है, स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने गौरवशाली भारत रैली की सफलता के बाद कहा जिला यमुनानगर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और आमजन के सहयोग से रैली को सफल बनाने के लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं, जगाधरी विधानसभा सहित जिला यमुनानगर के भाजपा कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा खरा उतरें इसके लिए वह उन्हें साधूवाद देते हैं,आप सभी भाजपा पार्टी के समर्पित नेताओं कार्यकर्ताओं व आमजन के सहयोग व आर्शीवाद से उन्हें एनर्जी मिलती है जो उन्हें सदा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती है

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पचकुला के सेक्टर 19 में एक बरसात होने से ऐसा लगता है जैसे आधा सेक्टर ही पानी में डुब गया हो : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01  जुलाई    :

 हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन ने कहा सैक्टर 19  पंचकुला मे हर साल  बारिश के समय  हुडा  2 मरला मकानो मे बरसात  का पानी घुस  जाता है।समय की सरकारो ने कोई उचित  समाधान  नही किए।

नगर निगम हर साल  करोडो रूपए  खर्च  करने के बाद भी समस्या  जैसी की जैसी बनी हुई  है। भाई चन्द्रमोहन ने कहा सेक्टर के लोगों का कहना है पिछले वर्ष  6 कुए नऐ खुदवाए गये थे ड्रेनेज की भी साफ सफाई, और पार्को  मे समरसीबल   लगाकर करोडो रुपए खर्च किए गए  ।पार्को को तोड़कर  नये  ट्रैक , घास ,झुले लगाने का कोई फ़ायदा नही हुआ। ओर  वह अवारा कुतो की गंदगी के घर व आवारा पशुओ के घर बने हुए है। ईसके ईलावा पीने के पानी का लो प्रैशर है। मकान  नम्बर  146 के पास  लिकेज है। कई बार शिकायत के बाद भी हल नही। लोगो को आने जाने की परेशानी के साथ – साथ खम्बों  मे करंट लगने का खतरा बना  रहता है।घर का सारा सामान  खराब  हो जाता है। सरकार का कोई  भी अधिकारी अभी तक सुध लेने नही पहुंचा। हरियाणा के पूर्व  उप  मुख्यमंत्री  भाई चंद्र मोहन जी ने सै: का दौरा किया।  और समस्याओ  को  प्रशासन से जल्द हल करवाने का आश्वासन  दिया।

सेक्टर 19 में चोरों ने आतंक मचा रखा है हर दिन चोरी की नई-नई वारदात हो रही है ।पुलिस भी कोई रात के समय गश्त नहीं करती है ।सारे रास्ते जो पंजाब की तरफ है खुले पड़े हैं। पंजाब से नशा बहुत सप्लाई हो रहा है। सड़कों पर गेट तो लगा गए हैं लेकिन कोई  सुरक्षाकर्मी नहीं है कैमरे तो लगा दिए गए हैं पर सै: 19 के लोगों का ही  चालान हो रहा है

सेक्टर 19 के पुराने हाउसिंग बोर्ड में जो मकान है वहां पर नई पाइप लाइन डाली है जो रास्ता अंडरपास की तरफ जाता है वहां पर अभी तक किसी ने पाईप डालने के बाद मिट्टी नहीं डाली है बरसात के दिनों में कीचड़ भरा पड़ा रहता है आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है जिन्होंने पाईप डाली थी उन्होंने लोगों के घरों के मकान की दीवारें भी तोड़ दी हैं

सेक्टर 19 में जो करोडो रूपए  खर्च  किए हैउसका एक-एक पैसे का हिसाब  कांग्रेस की सरकार आने पर लिया  जाएगा

 सै: के जाने माने लोग  दुली  चद जी ,देव राज शर्मा, मेघ राज जी ,अमर दीप सिह, नरेश,सुनिल,महेंद्र  सुमित,  आदि मौजूद थे।

देश के चिकित्सकों का सहयोग व सम्मान जरूरी : सुकृति मल्होत्रा

  • धरती पर भगवान का रूप होते हैं डॉक्टर्स : सुकृति मल्होत्रा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01     जुलाई    :

समाज सेविका सुकृति मल्होत्रा ने नेशनल डॉक्टर डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने बताया कि डॉ विधान चन्द्र राय की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में चिकित्सक एक स्वतंत्रता सेनानी एवं शिक्षाविद् तथा सफल राजनीतिज्ञ के रूप में काम किया सुकृति मल्होत्रा ने कहा कि देश के डॉक्टर हर दिन कड़ी मेहनत व सूझबूझ से हजारों लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं इसलिए हमें भी डॉक्टर्स के प्रति सराहना और सम्मान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका हर साल 30 मार्च को गिफ्ट मैसेज और हेस्टैक के साथ राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाता है। डॉक्टर डे के अवसर पर सोशल एक्टिविस्ट सुकृति मल्होत्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं और धरती पर भगवान के समान माने जाते हैं क्योंकि डॉक्टर ही मौत से जूझ रहे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। सुकृति ने इसका उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यमुनानगर जिला में डॉक्टर बीएस गाबा का परिवार निस्वार्थ भाव से इस क्षेत्र में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि गाबा परिवार द्वारा न केवल जिला बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उनके परिवार अनेकों जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि गाबा अस्पताल में वह सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है जो पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर मिलती हैं और यही कारण है कि लोग यहां उपचार करवाकर स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। डॉक्टर गाबा द्वारा विगत पिछले कई वर्षों में हजारों लोगों को जीवनदान दिया गया है जिससे पता चलता है कि डॉक्टर वास्तव में भगवान का दूसरा रूप होते हैं।

इस अवसर पर सुकृति मल्होत्रा ने देश व प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने देश के चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए तथा नैतिक व सामाजिक रूप से सहयोग करके डॉक्टर डे की सार्थकता को सिद्ध करना होगा। इस अवसर पर डॉ स्वाति गाबा डॉक्टर निखिल बंसल डॉक्टर दमन गाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Rashifal

राशिफल, 01 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 1 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

1 जुलाई 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है। आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

1 जुलाई 2023 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

1 जुलाई 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

1 जुलाई 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। योग ध्यान का सहारा लेना आज आपको मानसिक रुप से प्रबल बनाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

1 जुलाई 2023

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

1 जुलाई 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

1 जुलाई 2023

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

1 जुलाई 2023

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

1 जुलाई 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। यदि आप किसी खेल में महारत रखते हैं तो आज के दिन आपको वो खेल खेलना चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

1 जुलाई 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

1 जुलाई 2023

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

1 जुलाई 2023

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 1 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 1 जुलाई 2023 :

नोटः आज शनि प्रदोष व्रत है।

Shani Pradosh Vrat 2023 शनि प्रदोष व्रत पर ये राशियां जरूर करें पूजा-पाठ  जानिए प्रदोष व्रत मुहूर्त और विधि - Shani Pradosh Vrat 2023 Date time and  Puja also Shani ki Sade

हर महीने दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं जिसमें एक शुक्ल पक्ष और एक कृष्ण पक्ष। शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। प्रदोष व्रत का पूजन प्रदोष काल में करना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि जब त्रयोदशी तिथि और प्रदोष साथ-साथ होते हैं तो शिव पूजन बेहद शुभफलदायी होता है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 194

 मासः आषाढ़

 पक्षः शुक्ल पक्ष

 तिथिः त्रयोदशी रात्रि काल 11.08 तक है।

 वारः शनिवार

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः अनुराधा अपराहन् काल 03.04 तक है

 योगः शुभ रात्रि काल 10.44 तक

 करणः कौलव

 सूर्य राशिः मिथुन  चंद्र राशिः वृश्चिक

 राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 05.31  सूर्यास्तः 07.19 बजे।