rashifal

राशिफल, 28 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

28 जुलाई 2023 :

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 जुलाई 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 जुलाई 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 जुलाई 2023 :

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 जुलाई 2023 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 जुलाई 2023 :

तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 जुलाई 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 जुलाई 2023 :

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 जुलाई 2023 :

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अगर आप अपने दिमाग़ के दरवाज़े खुले रखें, तो कई उम्दा मौक़े आपको मिल सकते हैं। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 जुलाई 2023 :

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 जुलाई 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 जुलाई 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 28 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (अधिक प्रथम), 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः  दशमी दोपहर काल 02.52 तक है), 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि काल 01.55 तक है), 

योगः शुक्ल प्रातः काल 11.56 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 07.11 बजे। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 27 July, 2023

ट्रैफिक एडवाईजरी :- जाम की स्थिति से बचनें के लिए अगले 15 दिन तक इस रास्ते से ना गुजरें :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27  जुलाई :

इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला सतबीर सिंह नें आमजन को जाम की स्थिति से बचनें हेतु ट्रैफिड एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि बेल फैक्टरी से नाकां विजिलेंस की तरफ जाते हुए वाईन शाप के साथ कन्सट्रैक्शन का कार्य चला हुआ है जो कार्य अगले 15 दिन तक चलेगा । जिस रोड पर रोड सिंगल वे रास्ता चलाया हुआ है परन्तु इसके बावजूद आमजन से अपील है कि चण्डीगढ जाने वालें चालक जाम की स्थिति से बचनें हेतु विकास नगर नाका की तरफ से या हाउसिंग बोर्ड चौक की तरफ चण्डीगढ की तरफ निकलें ।

ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें बताया कि बेल फैक्टरी से नाका विजिलेंस रास्ते की तरफ कन्सट्रैक्शन का कार्य चला हुआ परन्तु इस रास्ते पर आनें जानें वाले वाहनो के लिए सिगल वे चलाया हुआ है परन्तु अगर कोई व्यकित इस रास्ते की तरफ से अगर को चालक चण्डीगढ जाना चाहता है तो वह हाउसिंग बोर्ड या विकास नगर पुलिस नाके की तरफ रोड से चण्डीगढ की तरफ निकलें ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके अलावा चालक अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग कर सकते है ।

टीवी सीरियल में रोल करवानें हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी पंचकूला प्रभारी सुशील कुमार के द्वारा टीवी में सीरियल अभिनय करवानें का नाम पर 61000/- रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनुज कुमार ओझा पुत्र धुमवली औझा वासी पालघर महाराष्ट्र के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.11.2021 को पीडिता महिला वासी मन्सा देवी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह एक मॉडल है जो अभिनय भी करती है और अभिनय जगत से जुडी हुई है उसकी मुलाकात उपरोक्त व्यकित अनुज कुमार औझा से हुई है जिसनें कहा कि उसकी कम्पनी का नाम एसिस प्राडक्शन है जो कि इस कम्पनी का प्रोड्यूसर है और वह अपनें काम से ट्राईसिटी चण्डीगढ मे आता जाता रहता है जिसनें पीडित महिला को कहा कि वह आपको छोटी सरदारनी नामक सीरियल में कान्ट्रेक्ट दिलवा देगा और आप फिल्म में भी तभी काम कर सकते है जब आप अपना आर्टिस्ट कार्ड बनवा लेंगे परन्तु आपको इसके लिए फीस देनी पडेगी । जो आरोपी नें दिनांक 25.09.2021 को पीडिता से 10000/- गुगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाये और फिर दिनांक 26.09.2021 1200/- रूपये और कान्ट्रेक्ट इत्यादि के नाम पर कुल 61000/- रुपये की धोखाधडी की है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी अन्य लोगो के साथ ङी फिल्म में करवानें हेतु धोखाधडी कर चुका है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

इजरायली दूतावास व मीडिया डेलिगेट्स ने किया बाग का निरीक्षण

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 27 जुलाई :

गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के बाग का इजरायली दूतावास के प्रवक्ता व मीडिया डेलिगेट्स ने निरीक्षण किया। उद्यान विभाग हरियाणा के अंतर्गत बने फल उत्कृष्टता केंद्र इंडो.ईजरायल परियोजना मांगेआना केंद्र पर इजरायली दूतावास के प्रवक्ता मुहमद हबीब डॉ ब्रहम देव प्रोजक्ट ऑफिसर इजरायली दूतावास नई दिल्ली व श्री लंका से आए चार मीडिया डेलीगेटस द्वारा दौरा किया गया। आगमन के दौरान विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डॉ आत्म प्रकाश उप निदेशक उद्यान विभाग व केंद्र इंचार्ज डॉ सत्यबीर शर्मा उद्यान अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों का स्वागत किया गया। इजरायली दूतावास व श्री लंका से आए मीडिया ने गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के बागो का निरिक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से फलदार पौधों किन्नु व नींबू वर्गीय पोधो के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

               डॉ आत्म प्रकाश उप निदेशक उद्यान विभाग ने कहा कि किसानो के हित में किए गए महत्पूर्ण कार्यों की आधुनिक उत्पादन तकनीक विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ ही फसलो की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक कृषक समुदाय की आय में वृद्धि करने बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही हरियाणा राज्य में स्थापित इंडो.इजरायल परियोजना के तहत स्थापित अन्य पांच केंद्रो व उद्यान विभाग हरियाणा द्वारा स्थापित नौ केंद्रो के बारे में अतिथियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई। केंद्र पर अपनाई जा रही उत्पादन व सिंचाई की तकनीक जो कि जिला सिरसा के सभी किसानो द्वारा अपने खेतो में अपनाई जा रही है। 

हरिद्वार में संत समाज ने दिया विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य को सनातन रत्न अवार्ड

  • विश्व मे सनातन की रक्षा संतों के बिना नही हो सकती, अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रमुख स्वामी नंद किशोर ने शांडिल्य को हिन्दू समाज का शेर बताया : वीरेश शांडिल्य
  • हरिद्वार में विश्व हिन्दू तख्त की जल्द स्थापित होगी पीठ व होगा संत महाकुंभ : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 27   जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को हरि की नगरी हरिद्वार में अखिल भारत हिन्दू महासभा के पुनः निर्वाचित अध्य्क्ष स्वामी नंद किशोर मिश्रा ने सनातन रत्न अवार्ड से नवाजा और हजारों संतो की मौजूदगी में वीरेश शांडिल्य को दोशाला , रुद्राक्ष की माला व भगवा पटका देकर सम्मान दिया व शांडिल्य को संत समाज ने हिन्दू शेर बताया । इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के स्वामी हठयोगी महाराज, स्वामी यतीशवरानंद, डॉ. नीलेंद्र गौतम, पंडित पवन शास्त्री, जगदीश पाहवा, विश्व हिन्दू तख्त के पंचकूला प्रमुख कैप्टन राजेंद्र शर्मा, स्वामी सत्यवृतानंद , विनोद नागर , दीपक वशिष्ठ, योगी जयनाथ, महंत एश्वर्यानंद समेत कई संत मौजूद थे । सन् 1915 में पंडित मदन मोहन मालवीय व लाला लाजपत राय द्वारा गठित की अखिल भारत हिन्दू महासभा के निर्वाचित अध्य्क्ष स्वामी नंद किशोर मिश्रा  ने कहा कि सनातन धर्म को बचाना है तो 100 करोड़ सनातनियों को एक मंच पर आना होगा और सनातन विरोधी ताकतों को मुह तोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने हरिद्वार में गीता भवन में संकल्प दिलवाया की सनातन बचेगा तो देश बचेगा। 

इस मौके पर विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज हरिद्वार में संतो के बीच आकर गौरव व गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। और उन्होंने हजारों संतो की मौजूदगी में संबोधित करते हुए हुए कहा कि संतो के बिना सनातन की रक्षा नही हो सकती और सनातन बचेगा तो देश की संस्कृति सुरक्षित रहेगी । सनातन मजबूत होगा तो हिन्दू राष्ट्र बनेगा और जब तक हिन्दू राष्ट्र नही बनता देश व सनातन दोनों सुरक्षित नही। 

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी नंद किशोर के साथ हैं और जहां स्वामी नंद किशोर व देश के संतों का पसीना बहेगा वहां विश्व हिन्दू तख्त का खून बहेगा । उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी 2014 व 2019 से भी बड़े बहुमत से जीते इसके लिए संतो को मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा ।

वहीं विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख शांडिल्य ने हरिद्वार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिन्दू मंदिर एक्ट को भारतीय संसद में पारित करने की मांग की और कहा कि हिन्दू मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुड़वाने के लिए संसद में बिल पास करें और सनातनियों के तमाम धार्मिक स्थलों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखना चाहिए ताकि सनातन धर्म का विकास हो सकें और सनातन मजबूत हो सकें । शांडिल्य ने कहां इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनावों से पहला फैसला लें । शांडिल्य ने कहा इसको लेकर संतों के साथ विश्व हिन्दू तख्त मोदी से मुलाकात करेगा । 

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त चाहता है कि अयोध्या में बन रहे सनातनियों के सबसे विशाल श्री राम मंदिर में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था हो और इसके लिए बाकायदा मंदिर परिसर में भव्य लंगर भवन बनाया जाए ताकि श्री राम के नाम से हर व्यक्ति जाति – धर्म से ऊपर उठकर लंगर के रूप में श्री राम का आशीर्वाद के सकें । उन्होंने कहा इसे शुरू करवाने के लिए विश्व हिन्दू तख्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख एवं अन्य सदस्यों व संतजनों से मुलाकात करेगा और इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू किया जाएगा । वही शांडिल्य ने कहा हरिद्वार में जल्द विश्व हिन्दू तख्त की पीठ स्थापित की जाएगी और विश्व हिन्दू तख़्त हरिद्वार में जल्द संत महाकुंभ करेगा जिस्म देशभर से संत शामिल होंगे ।

United Sikhs launches comprehensive 3-Phase rehabilitation program for flood-affected areas of Punjab

Renowned actor Gurpreet Singh Ghuggi supports United Sikhs’ rehabilitation program

Demokratic Front, Chandigarh, July 27 :

Carrying out extensive relief efforts across the flood-affected regions, United Sikhs, a noted global non-profit organization, is aiming to rehabilitate affected lives with their comprehensive 3-phase relief program.
In the wake of the devastating floods that have left large parts of rural Punjab inundated, their on-the-ground volunteers have reached more than 500 villages with medical aid, and emergency relief items in the villages of Rupnagar, Anandpur Sahib, Kiratpur Sahib, Chamkaur Sahib, Machhiwara (Ludhiana), Patiala, Shahpur (Jalandhar), Mansa, and Sardulgarh. Their teams have also reached out to extend relief work in the inaccessible villages in Dera Baba Nanak.

In the ongoing first phase, they are providing immediate relief to the affected families across the breadth of the affected regions of Punjab.

During this phase, having carried out rescue operations, they are continuing to provide emergency relief supplies to affected families and their livestock. Their volunteers are reaching out to the affected families with urgent needs for food, water, clothing, tents, fodder, and other essential items. The dedicated teams are working tirelessly to ensure that basic necessities reach the affected individuals during this challenging time. Additionally, they are providing ambulance services, medical care and essential medicines to address the health needs of those impacted by the floods.

Once the initial rescue and relief efforts have been completed, their focus will shift toward rebuilding and rehabilitating the affected communities in the second phase of the relief efforts. They will work towards rebuilding homes that have been destroyed and providing assistance to those who have lost their farm animals. Additionally, they aim to offer urgent monetary aid for miscellaneous needs that arise during the recovery process, helping families get back on their feet. Medical camps will be held to continue to provide education, medicine, and check-ups.

Their commitment extends beyond immediate relief and short-term solutions. In Phase 3 of their long-term rehabilitation, they aim to extend their Project Kirti to flood-affected families. They would adopt farms to provide seeds and fertilizers, ensuring a sustainable livelihood for the affected farmers. Furthermore, for people interested in exploring careers outside of farming, they aim to equip individuals with essential resources such as e-rickshaws, food carts, sewing machines, and offer job-ready skills training and certification. Through these efforts, they strive to empower the affected communities with the means to rebuild their lives and secure a brighter future.Speaking at a programme attended by 100 bloggers, renowned actor Gurpreet Singh Ghuggi said. “United Sikhs has been at the forefront of every major disaster across the world. The organization has been carrying out many transformative projects in Punjab. Our volunteers are working day and night to extend emergency relief across the affected regions. United Sikhs’ 3-phase relief plan is going to be critical to help rebuild and rehabilitate lives in flood-affected regions of Punjab.”

United Sikhs Director, Amritpal Singh said, “The kind-hearted and generous contributions will enable us to carry out these critical phases effectively and make a tangible difference in the lives of those impacted by this disaster. We are also constantly increasing our capabilities, breadth and depth of relief efforts to be able to rebuild Punjab with the support of kind-hearted donors. Please make your contribution at https://unitedsikhs.org/panjab-flood-relief.”

मोदी सरकार की खेल नीति की बदौलत हर क्षेत्र में हुनर दिखा रहे खिलाड़ी : कैप्टन अभिमन्यु

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 27  जुलाई :

: भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि मोदी सरकार की नीतियों की बदौलत हर क्षेत्र का खिलाड़ी अपने क्षेत्र में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से ही तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों का कामयाबी का सिलसिला शुरू हुआ है।

कैप्टन अभिमन्यु, जो इस समय जर्मनी के बर्लिन में आयोजित दो दिवसीय ‘विश्व तीरंदाजी कांग्रेस’ के 55वें संस्करण में भाग लेने पहुंचे हैं, ने कहा कि मोदी सरकार ने खेल व खिलाड़ियों के लिए विशेष नीति बनाई है, जिसके सकारात्मक व उत्साहजनक परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल हितैषी नीतियों की वजह से ही तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों का कामयाबी का सिलसिला जारी है।

अपने हुनर, जोश और जुनून से हमारे युवा तीरंदाज नित नए आयाम स्थापित कर रहे है।कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि जर्मनी के बर्लिन में आयोजित दो दिवसीय विश्व तीरंदाजी कांग्रेस के 55वें संस्करण में सभी देशों के अध्यक्षों, कार्यकारी बोर्डों एवं स्थाई समितियों से आए प्रस्तावों एवं सुझावों पर मंथन कर आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पीएम-किसान से चंडीगढ के किसानों का भी हुआ लाभ : अरुण सूद।

सारंगपुर कम्युनिटी सेंटर में हुआ  किसान सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पीएम-किसानभारत सरकार की किसान भलाई की एक प्रमुख योजना है, जिसे फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि-धारक किसानों को 6,000/- रुपये प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। अब तक, 11 करोड़ से अधिक पीएम-किसान लाभार्थियों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक सीधे उनके आधार-लिंक्ड और डीबीटी-सक्षम सक्रिय बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए हैं। इसी योजनानुसार आज प्रधान मंत्री द्वारा राजस्थान में देश के किसानों को 14 वीं किश्त जारी की गई।

इस योजना में चंडीगढ के भी लगभग 487 किसानों को लाभ मिला। इसी संदर्भ में कम्युनिटी सेंटर सारंगपुर में प्रदेश किसान मोर्चो द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मेयर अनूप गुप्ता, दीदार सिंह अध्यक्ष किसान मोर्चा, रामबीर भट्टी महामंत्री, हुकम चंद सचिव, रमेश निक्कू प्रभारी किसान मोर्चा, सतिंदर सिंह सिद्धू नगर पार्षद, और कई गांवों के सरपंच और पंच, गांव सारंगपुर के निवासी ,भाजपा सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। किसान नेताओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधान मंतरी नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

विधार्थी एवम शिक्षक में एक अटूट संबंध : मनीषा शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

भगवान ने शिक्षक के रूप मेंबच्चों को खास दोस्त दिए, ताकि वे इस विश्व को समझ सके और जो वे देखे, उसकी सुंदरता को,) सही मायनो में जान सके। जीवनी की हर इक खोज में,वह बेहतर इंसान बन सके। यह कहना स्कूल टीचर मनीषा शर्मा का।

शिक्षक एवम स्टूडेंट के आपसी संबंध पर बात करते हुए मनीषा शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने शिक्षक बनाए, बच्चों को अच्छे मार्गदर्शक दिए, ताकि वे अपने विकास में विभिन्न तरीके अपनाए।

इनसे ही सीखा व सही निर्णय लिया,कैसे जिया जाए और क्या किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गलत की जगह क्या सही है, इसका नेतृत्व किया, ताकि वे सही नेतृत्व कर सके। साथ ही जीवन में मजबूत बनना सीखा।

जब भगवान ने शिक्षक को बनाया, ताकि बच्चे अपनी दुनिया को बनाने और दुनिया को जीने का सलीका सीख सके।  प्रभु अपनी बुद्धि व कृपा में विश्व को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सके।

जीरकपुर में किया 39 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर- 27जुलाई :

भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से जीरकपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली से आए श्री तरनप्रीत द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाए गए। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल, संदीप परमार, टीसी घई व बृज महाजन का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

ऋषि शाश्वत विश्वास व डॉक्टर प्रेमनाथ बंसल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।