ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने मीनू कालीरावण को माउंट एवरेस्ट फतह करने पर किया सम्मानित

हिसार/पवन सैनी

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह व राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने गांव डाटा से किसान की बेटी मीनू कालीरावण की अतुल्य उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की।
जिले के गांव डाटा के एक साधारण किसान कृष्ण कालीरावण की पुत्री मीनू कालीरावण ने हरियाणा राज्य का नाम पूरे भारतवर्ष गौरवान्वित किया है। मीनू कालीरावण हरियाणा राज्य से पहली ऐसी महिला है, जिसने माउंट एवरेस्ट एवं माउंट ल्होत्से पर एक साथ फतह की है। इसके अलावा भी मीनू ने दक्षिण अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो चोटी पर चढाई पूर्ण की है। माइनस 60 डिग्री तापमान में फ्रोस्ट बाइट होने पर भी विषम परिस्थितियों में यह उपलब्धि हासिल करना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऊर्जा मंत्री ने लोक निर्माण विश्राम गृह में मीनू कालीरावण को सम्मानित करने के उपरांत अपने ऐच्छिक कोष निधी से 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगे भी प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाती रहेगी। युवाओं को संदेश देते हुए मीनू कालीरावण ने बताया कि नशे से दूरी बनाते हुए एक अच्छे स्वास्थ्य तथा एकाग्रता से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

देशभर की विद्युत वितरण कंपनियों में हरियाणा सबसे अग्रणी राज्य : ऊर्जा मंत्री

बिजली पंचायत में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों की बैठक भी ली  
हिसार/पवन सैनी
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि देशभर की सभी डिस्कॉम यानी विद्युत वितरण कंपनियों में हरियाणा सबसे अग्रणी राज्य है। प्रदेश की चारों कंपनियां पूरी तरह से सक्षम और जवाबदेह है और इनकी ब्रांड वेल्यू पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण है। वे बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवालों का उत्तर दे रहे थे। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स भी उनके साथ उपस्थित थे। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि महत्वाकांक्षी कुसुम योजना में हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। इसी प्रकार से प्रदेश देश का एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग हब है, जहां उद्योगपतियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती है। धान कटाई मौसम में जब दिल्ली में प्रदूषण फैलता है, तो एनजीटी के निर्देशों के अनुरूप एनसीआर क्षेत्र में जनरेटर बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे हालात में भी हरियाणा अपने उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाता है। ऐसी राजनीतिक पार्टियां जो हरियाणा में बिजली के नाम पर आंदोलन करने की बात कहती है, वे खुद अपने शासन वाले प्रदेशों में लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। यहां तक की उनके कार्यालय के समय में भी बदलाव किया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बीते मंगलवार को 12 हजार मैगावाट की आपूर्ति उपभोक्ताओं को की गई, जोकि इस सीजन की सबसे अधिक है। राज्य सरकार के पास लगभग 13 हजार मैगावाट बिजली की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग ने भी बिजली क्षेत्र की उपलब्धियों के लिए प्रदेश की सराहना की है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि अन्य सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। यमुना नगर बिजली प्लांट को शिफ्ट करने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र को शिफ्टिंग ना करने बारे लिखा गया था, जिस पर विचार किया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री ने ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के शीर्ष अधिकारियों की मासिक बैठक भी ली और कहा कि जनसाधारण की समस्याओं का निवारण शीघ्रता से किया जाए। गर्मी के मौसम में गांव एवं शहरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति, ओवर बिलिंग के मामलों का निपटान, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए गए। ऊर्जा मंत्री ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शनों, विद्युत ट्रांसफार्मो में उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल का प्रयोग तथा सौर ऊर्जा संबंधी मामलों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को भी सुना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि बिजली पंचायत में लगभग 50 गांवों की पंचायतों द्वारा अपनी समस्याएं व मांगें रखी गई है।
ऊर्जा मंत्री ने निगम के अधिकारियों से कहा कि हाई वोल्टेज लाइन पर अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। भूमिगत बिजली लाइनों को बिछाने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए। शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करें। स्मार्ट मीटर के लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता और अन्य पैरामीटर की जांच जल्द पूरी करें ताकि कनेक्शन देने में किसी प्रकार की देरी न हो। इसके अतिरिक्त सब-स्टेशनों पर जो भी कार्य लंबित हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने निगम के अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने तथा जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर करने के भी निर्देश दिए।

हकृवि में डिग्री पाठ्यक्रमों के साथ स्नातकोत्तर डिप्लोमा में भी दाखिले होंगे

– स्नातकोत्तर डिप्लोमा में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन, रिमोट सेसिंग कोर्स शामिल
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के साथ तीन स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्सों में भी दाखिले करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय में मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से स्नातकोत्तर डिप्लोमा में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश और इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन कोर्सों में दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन दोनों डिप्लोमा कोर्सों की अवधि एक-एक वर्ष की होगी, जिसमें 20 सीटें प्रति डिप्लोमा कोर्स तय की गई है। इसके अलावा एक वर्षीय रिमोट सेसिंग कोर्स में भी ऑनलाइन दाखिले किए जाएंगे, जिसमें 10 सीटें होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी 8 जुलाई तक कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेसिंग कोर्स में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन तीनों कोर्सों में दाखिले अर्हता परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन व रिमोट सेसिंग कोर्स से विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित होगी, जिसमें हिंदी व अंग्रेजी भाषा पर पकड़ और ज्यादा मजबूत होगी। इससे बड़ा फायदा यह है कि विद्यार्थियों को इन डिप्लोमा कोर्स से अपने भविष्य को संवारने में मदद मिलेगी।  
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में कम्यूनिकेशन स्किल इन इंगलिश, इंगलिश-हिंदी ट्रांसलेशन और रिमोट सेसिंग प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लिपिक वर्ग ने की हड़ताल

हिसार/पवन सैनी

हिसार जिले के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों, निगम व बोर्डों सहित अन्य संस्थानों के लिपिक वर्ग के कर्मचारी बुधवार को अनिश्चितकालिन हड़लाल पर चले गए। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी, हरियाणा के आह्वान पर सभी कर्मचारी लघु सचिवालय, हिसार के सामने हड़ताल पर बैठ गए हैं। लिपिकीय वर्ग ने कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान 35400/- निर्धारित करने की मांग की। हड़ताल में जिले भर से लगभग 1500 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि एसोसिएशन की सिर्फ एक ही मांग लिपिकों के कार्य व योग्यता के आधार पर न्यूनतम वेतन 19900 से बढ़ाकर 35400 करना है। एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष से चल रहे धरने व प्रदर्शन के बावजूद सरकार जायज मांग को नजरंदाज कर रही हैं। एसोसिएशन द्वारा प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों व अन्य सरकारी प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बावजूद सरकार हमारी मांगों को लेकर बातचीत नहीं कर रही हैं और समय-समय पर लिखित में झुठे आश्वासन दे रही है।एसोसिएशन के राज्य महामंत्री प्रवीण गोयल ने बताया कि जब से हरियाणा प्रदेश का गठन हुआ है तब से हरियाणा सरकार ने समय-समय पर विभिन्न पदो जैसे अध्यापक, फार्मासिस्ट, एम.पी.एच.डब्लू., जी.एन.एम, नर्सिग स्टाफ, जूनियर इंजीनियर एवं अन्य पदों के कार्यों की समीक्षा के उपरान्त या अन्य किसी दूसरे कारणों से उनके वेतनमान मे सम्मान जनक बढ़ोतरी की है। पहले लिपिक पद का वेतनमान एम.पी.एच.डब्लू, ड्राईवर, वैक्सीनेटर, सिग्नलर, फोरेस्ट गार्ड, जे.बी.टी टीचर, जूनियर इंजीनियर, पटवारी, फार्मासिस्ट आदि पदों के वेतनमान के लगभग बराबर या इनसे ज्यादा हुआ करता था लेकिन सातवें वेतन आयोग तक लिपिक पद का वेतनमान अन्य पदो की तुलना मे अपग्रेड नहीं किया गया। एसोसिएशन के जिला प्रैस सचिव मुकेश तंवर ने बताया कि सन् 1957 लिपिक का वेतनमान 60-175 होता था। उस समय एम.पी.एच.डब्ल्यू व जेबीटी का वेतनमान 60-120 मिलता था। जूनियर इंजीनियर को 60-170 तथा डिप्टी रेंजर को 60-175 वेतनमान निर्धारित था। 2016 के वेतन आयोग में लिपिक का वेतनमान 19900 निर्धारित किया गया हैं तथा एम.पी.एच.डब्ल्यू, जेबीटी, जूनियर इंजीनियर व डिप्टी रेंजर का 35400 निर्धारित किया गया हैं। सरकार द्वारा लिपिक व अन्य वर्ग के वेतनमान में चार पे-स्केल का अंतर कर दिया गया हैं। सरकार द्वारा कार्य समीक्षा के आधार पर वेतनमान नहीं दिया जा रहा हैं।
इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष सुनील गुज्जर, राज्य मीडिया प्रभारी यशवीर चैहान, जिला एसोसिएशन के उपप्रधान दीपक जांगड़ा, महासचिव मुकेश जांगड़ा, सहसचिव सुधीर सांगवान, कोषाध्यक्ष हरीष कौशिक, गुजवि हिसार के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा, पूर्व प्रधान देशराज वर्मा, हरियाणा रोडवेज से राजपाल नैन, प्रवीण उडान, अनील रोहिल, नरेश गोयल, एम.एल. सहगल, गोपाल दास, जयभगवान व संदीप पंघाल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया व सम्बोधित किया।

राशिफल, 05 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

05 जुलाई 2023 :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

: 05 जुलाई 2023

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 05 जुलाई 2023

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 05 जुलाई 2023

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 05 जुलाई 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 05 जुलाई 2023

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 05 जुलाई 2023

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 05 जुलाई 2023

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 05 जुलाई 2023

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 05 जुलाई 2023

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 05 जुलाई 2023

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 05 जुलाई 2023

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 05 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 जुलाई 2023 :

Kajari Teej 2023 : लाइफ पार्टनर से लवली रिलेशन के लिए रखें ये व्रत
कज्जली तृतीया व्रत

नोटः कज्जली तृतीया व्रत है।इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं। इस दिन माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और समृद्धि बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः काल 10.03 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः काल 05.40 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 07.47 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मकर,

 राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.19 बजे।  

सैक्टर 34 की डिस्पेंसरी बनी भूत बंगला-प्रेमलता

विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

जो डिस्पेंसरी खुद बीमार हो वहा औरो का इलाज कैसे होगा-प्रेमलता

सेक्टर 34 में कई समय से डिस्पेंसरी , सेक्टर निवासियों के लिए खोली नहीं गई है , प्रशासन द्वारा इसको ठीक करवाने में कई करोड़ों रुपये लगा दिए गए हैं , पार्षद प्रेमलता ने कहा कि उन्होने कई बार प्रशासन के सामने यह बात रखी है कि डिस्पेंसरी को सेक्टर 34 के निवासियों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए, लेकिन उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है, सीनियर सिटीजन हो या रेजिडेंट विशेषकर महिलाओ और बच्चों हर किसी को इलाज के लिए दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है,

प्रेमलता ने कहा कि सेक्टर 34 में रहने वाले कई वासियों ने उन्हें बार बार आग्रह किया है कि डिस्पेंसरी को खोला जाए , जब बाक़ी सेक्टरों में डिस्पेंसरी खुली हुई है तो सेक्टर 34 में क्यूँ नहीं ? प्रेमलता ने प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल से अपील की, कि दिल्ली व पंजाब सरकार की तरह स्वास्थ्य व शिक्षा आज हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिए जल्द ही डिस्पेंसरी तैयार कर लोगो के लिए खोली जाए।

कांग्रेस का भाजपा और AAP पर हमला – राजीव शर्मा


विनोद कुमार तुषावर/पम्मी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 04 जुलाई :

चंडीगढ़ कांग्रेस ने हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम पार्षदों, डडूमाजरा के निवासियों और निगम के अधिकारियों   द्वारा हाल ही में गोवा गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट के गुण दोष जानने के लिए किए गए स्टडी टूर को भ्रष्टाचार से प्रेरित लाबिंग दौरे की तरह बताने के लिए आम आदमी पार्टी की पंजाब और चण्डीगढ़ इकाइयों को आड़े हाथों लिया है और चण्डीगढ़ की जनता को गुमराह करने, उनके हितों के ख़िलाफ़ बोलने और कांग्रेस पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए उनसे चण्डीगढ़ के लोगों से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है, चंडीगढ़ कांग्रेस की ओर से यहां जारी एक बयान में, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि गोवा के दौरे से कांग्रेस पार्षदों को उस प्रस्तावित कचरा संयंत्र की खामियाँ और पर्यावरणीय अव्यवहार्यता और कमज़ोरियों का पता चला, जिसे भाजपा और आम आदमी पार्टी एक गुप्त समझौते के तहत चण्डीगढ़ के लोगों पर थोपना चाह रही थीं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गोवा के स्टडी टूर ने भाजपा और आप की गुप्त मिलीभगत और एक कम गुणवत्ता वाला गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट चण्डीगढ़ पर थोपने के उनके षडयंत्र को उजागर कर दिया है , कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ के लोगों के हितों की ख़ातिर प्रस्तावित संयंत्र की गोवा स्टडी टूर के दौरान उजागर हुई गम्भीर खामियों पर चर्चा करने के लिए नगर निगम सदन की एक बैठक बुलाने की मांग की, पार्टी ने प्रस्तावित संयंत्र को सही और चण्डीगढ़ के लिए उपयुक्त ठहराने के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) के निदेशक अतुल नारायण वैद्य के बयानों को भ्रामक और राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनका यहाँ एक प्रैस कान्फ्रेंस कर के यह कहना गलत था कि कूड़े से बिजली बनाने वाला प्लांट चंडीगढ़ के लिए अनुपयुक्त है क्योंकि ऐसा प्लांट गोवा में सफलतापूर्वक काम कर रहा है,

कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ भाजपा से पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल की उस सलाह पर भी विचार करने का आग्रह किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि संयंत्र को आसपास के राज्यों में किसी बंजर भूमि पर स्थापित किया जा सकता है, बंसल, जिन्होंने कई देशों में कचरा प्रसंस्करण संयंत्रों का गहन अध्ययन किया है, का विचार है कि जब चंडीगढ़ प्रशासन अपने विधानसभा भवन के निर्माण के लिए चंडीगढ़ में अपनी अरबों रुपयों की कई एकड़ बहुमूल्य भूमि हरियाणा को दे सकता है, तो उसके बदले में प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए पड़ोसी राज्य की बंजर भूमि का कोई एक टुकड़ा चण्डीगढ़ को क्यों नहीं दिया जा सकता है, पार्टी प्रवक्ता ने इस बात पर अफसोस जताया कि भाजपा के इशारों पर चल रहे चण्डीगढ़ प्रशासन ने राजनीतिक कारणों के चलते बंसल को प्रशासक की सलाहकार परिषद में  बाहर रखा है, जो निश्चित रूप से शहर वासियों के हित में नहीं है, शहर को अपना सुन्दर और नियोजित शहर का रुतबा बनाए रखने के लिए और नए नए विचारों को लाने के लिए ऐसी अध्ययन यात्राएं करने की आवश्यकता पर जो़र देते हुए कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर स्टडी टूर पर बार बार छोटी राजनीति करने का आरोप लगाया।

पार्टी ने सवाल उठाया कि अगर स्टडी टूर इतने ही खराब हैं तो आम आदमी पार्टी ने पिछले सितंबर में अपने नौ पार्षदों को ऐसे टूर पर क्यों भेजा. पार्टी प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह दस दिनों के भीतर उनकी पंजाब इकाई के प्रवक्ता द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के लिए माफी मांगे, अन्यथा पार्टी की स्थानीय इकाई अगला कदम उठाने पर विचार करेगी।

पत्रकारों को पुनः संगठित होने की आवश्यकता है : मुकेश अग्निहोत्री

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

देखा जा रहा है पत्रकार अब संगठित नहीं रहे पत्रकारों को आज पुनः संगठित होने की आवश्यकता है। जैसे जैसे संगठन की शक्ति कम होगी वैसे वैसे दूसरी शक्तियां आप को कमजोर करने में कामयाब रहेगी , ये शब्द हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ में कहे ।

मुकेश अग्निहोत्री ने यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

उपमुख्यमंत्री जो कि स्वयं एक पत्रकार हैं ने कहा कि पत्रकारों को भी अपने कार्य कलाप पर ध्यान देना चाहिए। पहले समय में पत्रकारों में लिखने की प्रतिस्पर्धा रहती थी परंतु अब सरकार का सबसे नजदीकी पत्रकार कौन है इस पर प्रतिस्पर्धा की जाती है। एक समय था सरकारें पत्रकारों से डरती थी अब जमाना है कि पत्रकार सरकारों से डरते हैं।

अग्निहोत्री ने सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा अब सरकार पत्रकारों पर शिकंजा कसे हुए हैं । यह केवल प्रिंट मीडिया ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी देखा जाता है । सत्तारूढ़ पार्टी पता नहीं कब किस पत्रकार को घर बिठा दे ।उन्होंने जोर देते हुए कहा के पत्रकार हमेशा पत्रकार रहता है चाहे वह अखबार में है या बाहर। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और कमजोर पत्रकारिता लोकतंत्र की रक्षक कभी नहीं हो सकती।

जैसा कि सर्वविदित है के हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पत्रकारिता के दिनों में निर्भीक पत्रकारिता की और विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े रहे।

दो पहिया वाहनों की रजिस्ट्रेशन बंद करने के आदेश को स्थगित करने का स्वागत : प्रेम गर्ग

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 जुलाई :

आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग ने आज प्रशासन द्वारा लिए गए फ़ैसले का स्वागत किया है जिसमें दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन पहली जुलाई से बंद न करने का फ़ैसला लिया

प्रेम गर्ग का कहना है कि बह तो शुरू से ही इस फ़ैसले का विरोध करते रहे हैं, क्योंकि देश में किसी भी और राज्य में ऐसा कोई प्रावधान अभी तक नहीं किया गया और न ही अभी इसकी कोई आवश्यकता है। चंडीगढ़ में पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर वाहनों पर अभी फ़िलहाल पाबंदी नहीं लगेगी। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत प्रदान की है।

प्रेम गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ चंडीगढ़ के वाहनों के लिए ही नीति क्यों बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन वाहनों पर कैपिंग नहीं होनी चाहिए। यूटी प्रशासन ने इलेक्ट्रिक नीति में संशोधन करके राहत दी है। ऐसे में अब जो पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर पर पाबंदी लग रही थी अब वह जल्दी से नहीं लगेगी। इसी के साथ निर्णय लिया गया है कि 75 फीसद पेट्रोल से चलने वाले दो पहिया वाहन और 25 फीसद इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन रजिस्टर्ड होंगे।जबकि पहले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पंजीकृत का कोटा 75 फीसद रखा गया था। गर्ग ने इलेक्ट्रिक नीति पर आपत्ति करते हुए कहा कि दूसरे राज्यों से प्रतिदिन हज़ारों वाहन चंडीगढ़ आते हैं। वह वाहन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले हैं। फिर तो ऐसे वाहनों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।