Police Files, Panchkula – 10 July, 2023

बद्दी (शिमला) जानें के लिए सभी रास्ते बंद, पुलिस नें जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

बारिश का कहर: पंचकूला में टूटा पुल...आवाजाही बंद होने से दोनों ओर फंसे लोग  - rain wreaks havoc bridge broken in panchkula-mobile

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि निरिक्षक ट्रैफिक सतबीर सिंह नें आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि पिन्जोर से बद्दी (हिमाचल प्रदेश) जानें वालें रोड पर भारी बारिश के कारण मढावाला के नजदीक पुल टूट जानें के कारण पिन्जोर से बद्दी (हिमाचल प्रदेश) जानें वालें रास्ते को 09.07.2023 को पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था और यातायात को शिशमा (पिन्जोर) से बद्दी (शिमला) की तऱफ जानें के लिए परवर्तित कर दिया गया था । परन्तु आज 10.07.2023 को हरियाणा व हिमाचल प्रदेश बार्डर पर बद्दी के नजदीक बनें पुल टुट जानें के कारण बद्दी जानें वालें सभी रास्ते बंद कर हो गए है इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि  अनावश्यक यात्रा करनें से बचें और बद्दी (शिमला) की तऱफ पंचकूला  से जानें के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए है औऱ यात्रा करनें से पहले अन्य विकल्प चुनकर ही मन्जिल की तरफ निकलें  । 

पुलिस नें जल बहाव में फसें परिवार को बचाया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बरसात के मौसम में नदी नालों में जल का स्तर बढ जानें के कारण समय समय पर निर्देश दिए जा रहे है ताकि किसी भी प्रकार की कोई जान माल की हानि ना हो । पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आज पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिंह के द्वारा गाँव बतौड के पास नदी में फसें एक ही परिवार के बच्चो सहित 6 सदस्यों को जन सहयोग से बचाया गया । पुलिस उपायुक्त नें सभी आमजन से अपील करते हुए कहा कि नदी नालों के पास जानें से बचे क्योकि नदी नालों में जल का स्तर बढा हुआ है 

d

d

d

गाडी चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, गाडी बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी प्रभारी सुशील कुमार के नेतृत्व में गाडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सजींव कुमार वासी मौरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.07.2023 को थाना मन्सा देवी पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए डोल्फिन चौंक की तरफ मौजूद थी । तभी उसी समय पंचकूला की तरफ से 1 गाडी तेज रफ्तार में आती दिखाई दी । जिस गाडी को रोकनें का इशारा किया तो गाडी चालक नें गाडी रोकनें की बजाए भगाकर ले गया जो पुलिस की टीम नें गाडी को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । गाडी के चालक से गाडी के कागजात बारे पुछा गया जिसनें कोई जवाब नही दिया गाडी के अन्दर से गाडी की आरसी बरामद करनें पर उसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर गाडी के मालिक का पता लगाकर उसको फोन करके पुछा गया जिसनें बताया कि उसकी गाडी दिनांक 06.07.2023 सुभाष पार्क चण्डीगढ से मेरी गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस गाडी को बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भा.द.स. की धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया औऱ आरोपी के पास चोरी की गाडी को बरामद किया गया ।

भारी बारिश से हुए जलभराव की स्थिति का जायजा एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर लिया

जलभराव क्षेत्र में एसडीएम सी जया शारधा
  • जलभराव क्षेत्र में जाकर एसडीएम सी जया शारधा ने जेसीबी से पानी की निकासी करवाई  

 नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 जुलाई :

    भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसडीएम सी जया शारधा ने स्वयं पानी में उतर कर हालात का जायजा लिया और पानी के अवरोधों को हटवा कर पानी के बहाव को सुगम करवाया।

             एसडीएम सी जया शारधा ने आज सुबह से ही नारायणगढ़-अम्बाला रोड़, शहजादपुर तथा नारायणगढ़ के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पर बारिश का पानी अधिक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालात पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन पूरी तत्पराता एवं सक्रियता के साथ कर रहे है। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उपमण्ड़ल के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश दिये गये है कि वे अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगें।

शिवालिक जल सेवाएं मण्डल (सिंचाई विभाग) के एसडीओं नीतिश चंदेल ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में पानी भारी मात्रा में आ रहा है और नदियां पूरे उफान पर चल रही है। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि वे नदी/नालों के आस-पास एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं।फोटो- 1/2 एसडीएम सी जया शारधा पानी में उतर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए व पानी की निकासी करवाते हुए।

                 एसडीएम ने लोगों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे बारिश को देखते हुए घरों में ही रहे और अपने बच्चों को भी घर से बाहर न जाने दें। उन्होंने कहा कि  सडक़ों पर भी बारिश का अत्यधिक पानी होने से यातायात प्रभावित हुआ है। इसलिए यात्रा करने से बचे। 

अंबाला जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

  •         केंद्र से NDRF समेत ज्यादा से ज्यादा मदद मंगवाए प्रदेश सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         लोगों की जान व संपत्ति की रक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन व बचाव कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा
  •         बाढ़ व जलभराव से लोगों के सामने खाने और पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है : दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने अंबाला में मारकंडा के बांध टूटने और घग्गर व टांगरी नदियों के ओवरफ्लो होने से कई गांव इसकी चपेट में आने से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबरों पर गहरी चिंता जताते हुए मांग की है कि सरकार अंबाला जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करे और बिना एक पल की भी देर किये केंद्र से NDRF समेत ज्यादा से ज्यादा मदद मंगवाए ताकि लोगों का जीवन व संपत्ति की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति नाजुक बन गई है और बारिश रुक नहीं रही है। ऐसे में जलस्तर बढ़ने के चलते बांध टूटने व नदियों के ओवरफ़्लो से इलाके के लगभग सभी गांवों में पानी घुस चुका है। बांध टूटने के कारण बाढ़ के भयानक हालात उत्पन्न हो गए हैं। अभी जिन जगहों पर बांध टूटा है वहाँ मरम्मत आदि भी नहीं हो सकती जिससे स्थिति जस की तस है और जलभराव के हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। ऐसा होने पर हालात बेकाबू हो जाएंगे और गाँव के गाँव खाली कराने पड़ सकते हैं।

उन्होंने सरकार से अपील करी कि जलजमाव वाले निचले इलाकों में युद्धस्तर पर इंतजाम कर जलनिकासी की व्यवस्था कर जरूरतमंदों को तुरंत मदद पहुंचाई जाए। निचले इलाकों में लोगों के घरों में कई फुट पानी घुस गया है। लोगों को खाने और पशुओं के चारे की समस्या खड़ी हो गई है। लोग अपने स्तर पर ही बचाव कार्य कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर प्रशासन की मदद नहीं पहुंची है। इसलिए प्रदेश सरकार हालत से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन व बचाव कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से अपील करी कि आपदा की इस घड़ी में वे सतर्क और सुरक्षित रहें साथ ही यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी ने मिलकर कोरोना काल में महामारी से लड़ाई लड़ी उसी प्रकार इस चुनौती का सामना भी हम मिलजुल करेंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कारण हालात खराब हो रहे हैं। हरियाणा में कई दिनों से हो रही भारी बारिश, जलजमाव के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अनवरत हो रही बारिश के चलते अनेक जिलों में लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान भी उठाना पड़ा है। किसानों के खेतों के साथ-साथ लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं। हजारों एकड़ खेतों में कई फुट तक पानी भरने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर और कई जगहों पर तो आवासीय बिल्डिंगों की पहली मंजिल जलमग्न होने जैसी भयावह तस्वीरें आ रही हैं। लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरारें आने की खबरें भी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते जलभराव की रोकथाम के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में नारकीय व जानलेवा स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आम जन से अपील करी कि जरूरी न होने पर अपने घरों से बाहर न निकलें। आपदा की स्थिति में पीड़ितों की यथासंभव मदद करें और बचाव कार्यों में सहयोग करें।

कालका शहर में बारिश का कहर आज भी रहा जारी, लोगों की मुश्किलें नहीं हो रही कम

  • सड़कें बनी तालाब, लोगों के घरों में घुसा पानी, बाल्टियों से निकालने में लगे रहे लोग

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 10 जुलाई : 

कालका शहर में आज दूसरे दिन भी बारिश का कहर देखने को मिला। कई इलाकों की गलियां तालाब जैसी देखी गई, तीन से चार फुट पानी भरने से वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। साइलेंसर ओर इंजन में पानी भरने से कई गाड़ियां रास्ते में ही बंद हो गई।

सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, तो वहीं कालका के बसंत विहार और विकास विहार में आज दूसरे दिन भी लोगों के घरों में पानी घुस गया। कॉलोनी की मेन गली में ड्रेनेज के लिए डाले पाईप के जॉइंट खुल गए, पानी के तेज बहाव से गली में लगी टाइलें उखड़ कर पानी में बह गई। लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही, दिनभर लोगों को घर में घुसा पानी बाल्टियों से निकालना पड़ा। 

गंदे पानी के साथ-साथ कूड़ा-कचरा घरों में जाने से लोगों को दिनभर सफाई करनी पड़ी, बदबू का भी सामना करना पड़ा। लोगों के घरों का कीमती सामान खराब हो चुका है, बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि हर साल प्रशासन नालों की सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के तमाम दावे करता है, लेकिन बरसात के मौसम में उन दावों की पोल खुल जाती है। स्थानीय व नगर परिषद प्रशासन को इस ओर गम्भीरता से संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे ज़िला प्रशासन के अधिकारी चन्द्रमोहन भी मोजुद थे

  पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कल उपायुक्त महोदय को फ़ोन पर जानकारी देते ही  ज़िला प्रशासन हरकत में आया व प्रशासन के अधिकारी आज सुबह इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में पहुँचे भाई चन्द्रमोहन भी मोजुद थे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10जुलाई :

बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे ज़िला प्रशासन के अधिकारी

भाई चन्द्रमोहन जी ने कल उपायुक्त महोदय को फ़ोन पर जानकारी दि थी आज ज़िला प्रशासन के अधिकारी इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी का जायज़ा लेने पहुँचे
एस डी एम साहब, तेसीलदार साहब, डि आर ओ साहब,नगर निगम के कमिश्नर भी पहुँचे व सभी आला अधिकारी वहाँ पर मोजुद थे भाई चन्द्रमोहन जी ने दोनों कालोनियों की व्यवस्था सभी प्रशासन के अधिकारियों को दिखाई

लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्ब पार्षद दलबीर बालमीकी दोनों कालोनियों के पार्षद पंकज व पार्षद उषा रानी भी साथ थे व वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद के पति डाक्टर राम प्रसाद भी साथ थे व मोहम्मद नासिर व युवा नेता सुनील सरोहा व  भीम यादव व अन्य कांग्रेसी भी साथ थे

लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्ब पार्षद दलबीर बालमीकी ख़ुद कालोनी वासीओ को पानी से निकालते हुए

पानी के तेज बहाव आने से कई झुग्गियाँ पानी में बह गई चन्द्रमोहन जी ईन दोनों कालोनी वासीओ से मिले थे कल व पुरी जानकारी लेने के बाद तुरंत भाई चन्द्रमोहन जी ने ज़िला प्रशासन उपायुक्त से फ़ोन पर बात की थी ओर ज़िला प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कल करा दि थी बावजूद आज ज़िला प्रशासन के अधिकारी दोनों कालोनियों में मोके पर पहुँचे

भाई चन्द्रमोहन जी ने सभी प्रशासन के अधिकारियों को कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में बीच में बह जाने वाला नाला बरसात के दिनों में तेज बहाव हो जाता है ओर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है

भाई चन्द्रमोहन ने मोके पर प्रशासन के अधिकारियों को दिखाया इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी दोनों कालोनियों को जाने वाले पुल किसी भी वक़्त गिर सकता  है इन दोनों कालोनियों  के पुल की मुरमत तुरतं प्रभाव से करवायें  ज़िला प्रशासन अगर  इस पुल की जल्दी ही मुरमत न कराई गई  ओर कोई हादसा हो गया तो इसकी सारी ज़िम्मेदारी जिला पचकुला प्रशासन की होगी

चन्द्रमोहन ने कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी वाले लोगों की झुग्गियाँ भी गिर गई हैं पानी झुग्गियाों में अन्दर आ गया है घर का सारा सामान ख़राब हो गया यहा पर कालोनियों के लोग को घर पर बैठने को मजबूर हो गये हैं ज़िला प्रशासन ऊन गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करें व खाने का लंगर भी या चलाए

नशे एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शिक्षा मंत्री द्वारा मुहूर्त किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 जुलाई :

देश एवं प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार तथा नशे के विरोध में बनने वाली शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म द पे ऑफ (कर्मों का फल) का शुभ मुहूर्त मॉडल टाउन स्थित जीएम कॉन्टिनेंटल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा तथा नगर निगम के मेयर मदन चौहान द्वारा किया गया।

फिल्म का मुहूर्त को संबोधित करते विधायक तथा अन्य

भारी बरसात के बीच शिक्षा मंत्री ने नारियल फोड़ते हुए भगवान श्री गणेश का भोग लगाया और इस फिल्म के निर्माता अमित मनकट तथा निर्देशक आशु वर्मा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन एनजीओ के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल का कहना था कि आज के इस युग में यह फिल्म लोगों को नशे के विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने में जागरूक करेंगी।

उन्होंने कहा जिस प्रकार तेजी से इस समाज में भ्रष्टाचार एवं नशा खेल रहा है दोनों ही चिंता का विषय है। सरकार तो अपने स्तर पर इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर ही रही है तथा यदि एनजीओ भी इस दिशा में कोई फिल्म बना कर लोगों को जागरूक करते हैं यह और भी अधिक सराहनीय कार्य है। इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार रजा मुराद, शाहबाज खान, तरसेम सिंह, पुलिस के वास्तविक अधिकारी एवं अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फिल्म की शूटिंग भी यमुनानगर में ही होनी हैं।

विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान कभी कहना था कि फिल्म समाज का आईना होती है और फिल्म के माध्यम से समाज किसी भी बुराई के प्रति जागरूक होता है। एंटी करप्शन एंड क्राईम प्रीवेंशन की टीम द्वारा जो यह बीड़ा उठाया गया है वह सराहनीय है और इससे निश्चित रूप में समाज से नशा एवं भ्रष्टाचार कम होगा।

फिल्म से जुड़े अमित कुमार, आशु, गुरुजी, सुरेश गर्ग, गौरव भंडारी तथा वीरेंद्र त्यागी का कहना था कि इस फिल्म के माध्यम से जिले के भी कई कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। देश की यदि बात की जाए तो इस समय दो ही अहम मुद्दे हैं जो समाज को खोखला कर रहे हैं एक तो भ्रष्टाचार और दूसरा नशा, इन दोनों पर ही अंकुश लगना जरूरी है।

इस फिल्म को लेकर जिले व प्रदेश की जनता भी उत्साहित है। फिल्म से जुड़े लोगों ने बताया कि एक-दो दिन में ही यदि मौसम ने साथ दिया तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

CM Bhagwan man praises rotarians for timely providing food to flood affected at shelter home 

Democratic Front, Mohali – 10 July :
The Rotarians of Rotary Club of Mohali Midtown under the leadership of President  Amarjit Singh Virk ,Harjit Singh, Dilpreet Singh Jagdeep Singh,  in order to provide help to the flood affected persons served food at Shelter Home, Phase 6, Opposite Dara Studio & residents of Jhujhar Nagar, strained in Zila Parishad Office. 

The chief Minister of Punjab Sh. Bhagwant Mann ji also visited the Shelter Home and praised the humanitarian work being done by Rotary Club of Mohali Midtown by providing food to flood affected persons in the incessant rain.

लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन अलर्ट पर

  • अधिकारी फील्ड में उतरे, सुरक्षा के सभी उपाय लगातार जारी – उपायुक्त

कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 जुलाई :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि जिले में हो रही भारी बारिश और उसके बाद पहाड़ों से पानी आने के कारण जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जिला प्रशासन इस स्थिति के दौरान लोगों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।    उपायुक्त मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपायुक्तों की बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक के दौरान बोल रही थी।

     डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों में पंचकुला जिले में 650 मिमी बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश क्षेत्र में इस अत्यधिक वर्षा और बादल फटने के कारण ऊपरी क्षेत्रों से भी घग्गर नदी में पानी आ रहा है। एहतियात के तौर पर, प्रशासन ने रात के दौरान जिले में तीन से चार निचले स्थानों को खाली करा लिया है, जिससे प्रभावित लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

    इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि घग्गर नदी पुल के पास पहाड खिसकने की भी संभावना है। घग्गर नदी में पानी का बहाव भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मोरनी क्षेत्र में भी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है जहां जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सहित अन्य विभागों की टीम मौजूद हैं। ये टीमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

    इसके अतिरिक्त, भारी बारिश के कारण मढ़ांवाला में पिंजौर-नालागढ़ को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक ने इसकी मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है। हालाँकि, जारी बारिश के कारण मरम्मत कार्य में कुछ समय लगने की उम्मीद है। एक वैकल्पिक मार्ग आज चालू कर दिया जाएगा, जबकि मुख्य पुल अगले दो दिनों के भीतर तैयार होने का अनुमान है।

    डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है और अधिकारी फिल्ड में मौजूद हैं। 

इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन   

प्रशासन ने एक समर्पित बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है, जिस तक हेल्पलाइन नंबर 0172-2583112 और 9569608011 के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। ये हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू हैं और वर्तमान स्थिति से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं।   

बैठक में एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, डीआरओ कुलदीप सिंह और परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन सौरभ उपस्थित थे।

बारिश की वजह से हुए नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान करे सरकार : हुड्डा 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी में हुए ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं। दो रैली दो अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी। क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

  • सरकार को वक्त रहते करनी चाहिए थी तैयारी, अब युद्ध स्तर पर करे काम : हुड्डा
  • तालाब में तब्दील हो गया गुरुग्राम, मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त रही सरकार : हुड्डा 
  • भिवानी में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जनता का आभार : हुड्डा 
  • कांग्रेस को मिल रहे जनमर्थन को देखकर चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है बीजेपी-जेजेपी : हुड्डा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 10 जुलाई :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेशभर में उत्पन्न हुए हालात पर चिंता जाहिर की है। हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश से जलभराव की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। एकबार फिर बारिश ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की व्यवस्थाओं को आईना दिखाने का काम किया है। सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर सब जलमग्न हो गए हैं। लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है। जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरारें आने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं। आने वाले दिनों में अगर बारिश जारी रहती है तो हालात और खराब होने का अंदेशा है।

हुड्डा ने कहा कि निश्चित ही इसबार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन सरकार को पूरे प्रदेश में वक्त रहते जलभराव की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए थे। सीवरेज की सफाई से लेकर जल निकासी के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करना सरकारी की जिम्मेदारी थी। लेकिन सरकार हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी शहरों जलभराव के कारण बदतर स्थिति है आज मिलिनियम सिटी गुरुग्राम तक तालाब में तब्दील हो चुका है। क्योंकि जब बारिश के मौसम को लेकर तैयारियां करने की जरूरत थी, उस वक्त सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त थी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए अब सरकार को युद्धस्तर पर तैयारी करनी होगी ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जा सके। साथ ही बारिश की वजह से लोगों को हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने जनता से भी ऐहतियात बरतने की अपील की है। आवाजाही के दौरान लोग सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

हुड्डा ने भिवानी में हुए ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं। दो रैली दो अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी। क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे। इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

तन, मन और धन से समर्पित होकर लड़ें लोकसभा चुनाव 2024 : मायावती

मायावती ने हरियाणा में पार्टी संगठन में यह निर्देश दिए कि तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए संगठन को मजबूत करें और पार्टी के समर्पित और मिशनरी लोगों को ही आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद और आपसी विवाद के कारण राजनीतिक अस्थिरता और चुनावी वादाखिलाफी की चर्चा है। इससे विकास बाधित हो रहा है। महिला पहलवानों को शोषण के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। इस पर सरकार के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में भी गरीबों, दलितों की उपेक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपना उद्धार स्वयं करने का प्रयास करें। दूसरी पार्टियों के सहारे अपना उत्थान ढूंढना रेगिस्तान में पानी तलाशने जैसा है। उन्होंने यूसीसी के मुद्दे को गैर जरूरी बताया और कहा कि सरकार को महंगाई, गरीबी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

Mayawati News: नारे के साथ बसपा को पुरानी कार्यशैली भी याद आ रही, अगस्त से  मायावती करेंगी कैंप

सारीका तिवरी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 जुलाई :

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के राज्य व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर इन राज्यों के राजनीतिक हालात और संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से तन, मन और धन से लगकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है।

दिल्ली मीटिंग में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। मीटिंग में मायावती ने बताया कि जो फीडबैक मिल रहा है, उससे यही लगता है कि हरियाणा का विधानसभा चुनाव समय से पहले लोकसभा चुनाव के साथ ही करा दिया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर इसके लिए वे अभी से तैयारी शुरू कर दें।


मायावती ने हरियाणा में पार्टी संगठन में फेरबदल की भी बात कही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण को देखते हुए संगठन को मजबूत करें और पार्टी के समर्पित और मिशनरी लोगों को ही आगे बढ़ाएं। हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद और आपसी विवाद के कारण राजनीतिक अस्थिरता और चुनावी वादाखिलाफी की चर्चा है। इससे विकास बाधित हो रहा है।

मीटिंग में उन्होंने महिला पहलवानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेसलर्स के शोषण के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ रहा है। इस पर सरकार के उदासीन रवैये से लोगों में नाराजगी है। पंजाब में भी गरीबों, दलितों की उपेक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपना उद्धार स्वयं करने का प्रयास करें। दूसरी पार्टियों के सहारे अपना उत्थान ढूंढना रेगिस्तान में पानी तलाशने जैसा है। उन्होंने यूसीसी के मुद्दे को गैर जरूरी बताया और कहा कि सरकार को महंगाई, गरीबी दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

दरअसल, हरियाणा से ऐसी खबरें आ रही हैं कि BJP-JJP गठबंधन के बीच सब सामान्य नहीं है। दोनों पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई। ऐसा फीडबैक भी आ रहा है कि दोनों के बीच अब भी अंदरखाने टकराव चल रहा है। दोनों अलग मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं। बीजेपी ने वहां ताबड़तोड़ रैलियां प्लान कर ली हैं। वहीं जेजेपी भी अलग से रैलियां प्लान कर रही है। भाजपा का फोकस सिरसा में भी है। यह चौटाला परिवार का गढ़ रहा है। बीजेपी इसे भेदना चाह रही है। इसी वजह से जल्दी चुनाव की चर्चा चल रही है।