मूसलाधार बारिश से राम नगर स्थित लगा ट्रांसफार्मर नाले में गिरा, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नया ट्रांसफार्मर लगाया

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 11जुलाई : 

क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कालका शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया, गलियों ने तालाब का रूप धारण कर लिया ओर पानी घरों में घुस गया, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं क्षेत्र के कई बिजली ट्रांसफार्मर्स के क्षतिग्रस्त होने की भी खबरें मिली हैं। ऐसे ही पानी की पाइप लाइनों के भी क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते नगर परिषद वार्ड नं0 27, राम नगर स्थित लगा बिजली ट्रांसफार्मर साथ के नाले में गिर गया, जिस कारण लोगों को रातभर अंधेरे में ही रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ा। लाइट नहीं होने से लोगों के घरों की पानी की मोटर नहीं चल पाई, जिसके चलते पानी की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने गिरे ट्रांसफार्मर की जानकारी बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग के एसडीओ नीरज महतो ने अपनी देख-रेख में साथ के अन्य बिजली पोल पर नया ट्रांसफार्मर लगवाया। एसडीओ महतो ने बताया कि दो दिनों की मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के 6-7 ट्रांसफार्मर्स क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिन्हें दोबारा से लगाने का कार्य प्राथमिकता से चल रहा है।

वार्ड पार्षद कपिल गोड़ के जरिये पूर्व विधायक लतिका शर्मा को जानकारी मिलने पर उन्होंने मौके पर आकर बिजली ट्रांसफार्मर के कार्य को देखा और उखड़ी हुई टाइलों की मरम्मत व ड्रेनेज सिस्टम बारे सम्बंधित जेई को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए।

विश्वास फाउंडेशन ने बाँटा बाढ़ से बेघर हुए जरूरतमंदों को भोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11जुलाई :

बारिश के प्रकोप को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से बाढ़ से बेघर हुए लगभग 2000 लोगों को दो दिन से लगातार भोजन व चाय वितरित किया जा रहा। रिकार्ड तोड़ बारिश से जहां इलाके के सभी बरसाती नदी-नाले उफान पर हैं, शहर में इंदिरा-राजीव कॉलोनी से गुजर रहा मुख्य नाला ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस गया। इसी दर्द भरे मंजर को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन द्वारा लोगों को भोजन से राहत देने का कार्य शुरू किया गया।   

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की संस्था द्वारा राहत कार्य की शुरुआत सोमवार दोपहर को पंचकूला सेक्टर 17  के साथ सटी इंद्रा कालोनी के लोगों को बाल्मीकि मंदिर में भोजन व दूध बांटकर की गई। उसके बाद शाम को पंचकूला कालका मार्ग पर सूरजपुर की झुग्गियों में से अपना समान बाहर निकाल रहे लोगों को भोजन, चाय वितरित  करने के बाद पिंजौर की सेब मंडी में आस पास के गाँव से पहुंचे टीन शेड में रह रहे निराश्रित व जरुरतमन्द लोगों को भोजन, चाय बांटा। यह राहत कार्य बुधवार तक इस तरह से जारी रहेगा। इस राहत कार्य में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी के इलावा विश्वास फाउंडेशन के कई सेवादारों ने बढ़चढ़  सेवा कर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।

बरसात के बाद,सताने लगा है दूध और सब्जी का संकट

  • बरसात के कारण पशुओं के चारे की उपलब्धता में आ रही है परेशानी           

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11जुलाई :

हर वर्ष मानसून आने वाले मानसून का लोगो को बेसबरी से इंतजार रहता है परंतु यदि सीजन में अपेक्षा से अधिक बारिश होने लगे तो वास्तव में स्थिति जनजीवन के प्रतिकूल हो जाती है। बरसात के बाद अब उत्तर भारत में जलभराव में बाद दूध का संकट पैदा हो रहा

पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से नदियों रिहायशी इलाकों और खेतों में लगातार जलभराव हो रहा है इसका सीधा असर आम जनता पर दिख रहा है भारी बारिश से खेतों में जलभराव हो रहा है है ऐसे में पशुओं के लिए चारे की एक भयंकर समस्या सामने आ रही है डेरी संचालकों के अनुसार उनके पास रोजाना आने वाले दूध की मात्रा में लगातार गिरावट आ रही है जिससे उनके रोजाना के ग्राहक भी प्रभावित हो रहे हैं। दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि खेतों से हरा चारा उपलब्ध न होने के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हरा चारा न होने के कारण पशुओं के स्वास्थ्य और दूध के उत्पादन में भी भारी कमी देखी जा रही है।

उत्तर भारत में जहां नदियों में जलस्तर उफान पर आने से जनसामान्य का जीवन प्रभावित हुआ है वही पशु पक्षियों पर भारी बरसात का खासा कुप्रभाव पड़ा है। पशुओं के लिए चारा एक विकट समस्या बनता जा रहा है ऐसे में लोगों को जलभराव के संकट के साथ-साथ कुछ समय के लिए दूध की किल्लत भी झेलनी पड़ सकती हैं। बारिश के पानी से जलभराव के कारण पशुओं के चारे का संकट खड़ा हो गया है  खेतों में पानी भरने से चारा पूरी तरह से डूब गया है। ऐसे में दुग्ध उत्पादन में कमी होना स्वभाविक है। यदि बारिश लगातार चली तो लोगो के लिए जलभराव की स्थिति के चलते दूध की कमी का संकट और भी झेलना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि मानसून के दस्तक देते ही सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है वहीं भारी बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो भविष्य में सब्जियों के दामों में उछाल आ सकता है। बहरहाल वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस बार के मानसून की बरसात से अन्य वर्षों की अपेक्षा आम जनता के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

मूसलाधार बारिश से शर्मा कालोनी की मेन गली की उखड़ी टाइलों को जोड़ने में जुटे कालोनीवासी

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 11जुलाई : 

क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कालका शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया, गलियों ने तालाब का रूप धारण कर लिया ओर पानी घरों में घुस गया, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसा हाल तकरीबन सभी कॉलोनियों में देखने को मिला।

विकास विहार स्थित शर्मा कॉलोनी में पानी के तेज बहाव से मेन गली की टाइलें उखड़ गई, लोगों के घरों में लगभग 2-3 फुट तक पानी घुस गया। मेन गली का ड्रेनेज पाइप जगह-जगह से टूट गया, सारा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया, टॉयलेट में भी पानी भर गया, बदबू से लोग परेशान रहे। लोगों के घरों का कीमती सामान खराब हो गया, बाल्टियों व मग से लोगों को घरों का पानी निकालना पड़ा। गलियों में जगह-जगह कूड़े-कचरे व मलबे के ढेर लग गए। कालोनीवासियों ने इस सारी स्थिति से वार्ड पार्षद कपिल गोड़ को अवगत करवाया। कपिल गोड़ ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए कपिल गोड़ की ओर से नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द गली को ठीक करवाने का अनुरोध किया गया है। फिलहाल कालोनीवासी मिलकर टाइलें जोड़कर रास्ता बनाने में जुटे हैं, ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Rashifal

राशिफल, 11 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 11 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

11 जुलाई 2023 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 : जुलाई 2023

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 : जुलाई 2023

अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 : जुलाई 2023

आप मानसिक और शारीरिक तौर पर थकान महसूस कर सकते हैं, थोड़ा-सा आराम और पौष्टिक आहार आपके ऊर्जा-स्तर को उठाए रखने में अहम साबित होगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 : जुलाई 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 : जुलाई 2023

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 : जुलाई 2023

क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 : जुलाई 2023

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 : जुलाई 2023

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 : जुलाई 2023

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 : जुलाई 2023

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 : जुलाई 2023

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 11 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांयकाल 06.05 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी सांयकाल 07.05 तक है, 

योगः सुकृत प्रातः काल 10.52 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मेष,

 राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, सूर्यास्तः 07.18 बजे। 

मीत हेयर ने लिया जल भंडारों की स्थिति का जायज़ा, राजपुरा-बनूड़ रोड पर एस. वाई. एल. का भी किया दौरा

जल स्रोत मंत्री द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़मीनी स्तर पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश

मिट्टी के थैलों, सफ़ाई वाली मशीनों समेत अन्य अपेक्षित समान करवाया जा रहा है मुहैया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : राज्य भर और पहाड़ी स्थानों पर पड़ रहे लगातार तेज़ बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ सैक्टर 18 स्थित विभाग के मुख्य दफ़्तर में मीटिंग करके जल भंडारों की स्थिति का जायज़ा लिया। जल स्रोत मंत्री ने इससे पहले राजपुरा-बनूड़ रोड पर चितकारा यूनिवर्सिटी के नज़दीक सतलुज यमना लिंक (एस. वाई. एल.) का भी दौरा करके मौके की स्थिति देखी।

मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर विभाग पूरी तरह मुस्तैदी के साथ हर स्थिति पर नज़र रख रहा है और किसी भी असुखद घटना के साथ निपटने की तैयारी की गई है। ज़िला सिवल और पुलिस प्रशासन के इलावा एन. डी. आर. एफ. की टीमों के साथ तालमेल बिठा कर लोगों की जान-माल की सुरक्षा यकीनी बनाई जा रही है।

जल स्रोत मंत्री ने कहा विभाग के समूह अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़मीनी स्तर पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए और निरंतर इसकी रिपोर्ट करने को कहा। संवेदनशील स्थानों पर ख़ास चौकसी रखने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि फील्ड में मिट्टी के थैलों, सफ़ाई वाली मशीनों समेत अन्य अपेक्षित समान मुहैया करवाया जा रहा है।

मीत हेयर ने बताया कि तीनों ही डैमों में इसी समय पर पानी का स्तर क्षमता से कम है और विभाग की तरफ से सारी स्थिति पर पूरी नज़र रखी जा रही है। भाखड़ा डैम में 1680 फुट की क्षमता मुकाबले मौजूदा समय पानी का स्तर 1614.89 फुट है। पौंग डैम में 1390 फुट की क्षमता मुकाबले इस समय पर पानी का स्तर 1350.63 फुट है जबकि रणजीत सागर डैम में पानी की क्षमता 1731.99 है और इस समय पर पानी का स्तर 1706.26 फुट है।
मीटिंग में प्रमुख सचिव जल स्रोत कृष्ण कुमार और चीफ़ इंजीनियर नहर एन. के. जैन भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने कजौली वाटर वर्कस से पानी की सप्लाई का जायज़ा लिया

चंडीगढ़, मोहाली और चंडीमन्दर को पीने वाला अपेक्षित पानी मुहैया करवाना प्रमुख प्राथमिकता : अनुराग वर्मा

उपलब्ध पानी में से चंडीगढ़ को दिया जा रहा उपयुक्त पानी

चंडीगढ़ नगर निगम को चंडीमन्दर को पानी की सप्लाई यकीनी बनाने एवं क्षतिग्रस्त पाईप की मुरम्मत तत्काल करने के निर्देश

अधिकारियों को घटना वाली जगह का दौरा करके रिपोर्ट देने के लिए कहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने आज सम्बन्धित विभागों, सेना, एन. डी. आर. एफ. के प्रतिनिधियों और चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार पड़ रही तेज बारश के कारण कजौली वाटर वर्कस में क्षतिग्रस्त पीने वाले पानी की पाईपों के कारण पैदा हुई स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को घटना वाली जगह का निजी तौर पर दौरा करके रिपोर्ट देने के लिए कहा।

मीटिंग में बताया गया कि भाखड़ा मैन लाईन से कजौली वाटर वर्कस के द्वारा रोज़मर्रा के ट्राईसिटी को पीने वाला पानी मुहैया करवाया जाता है। १२० मिलियन गैलन प्रति दिन क्षमता वाली पाँच पाईपों में से पंजाब के जल सप्लाई विभाग की एक पाईप को नुकसान हुआ जबकि चंडीगढ़ प्रशासन की एक पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। दोनों पाईपों की क्षमता २०-२० मिलियन गैलन प्रति दिन है।

श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि चाहे कि चंडीगढ़ की एक पाईप लाईन पूरी तरह टूट गई है, जनहित को ध्यान में रखते हुये उपलब्ध पानी में से चंडीगढ़ को उपयुक्त हिस्सा पानी दिया जा रहा है जिससे लोगों को कोई मुश्किल न आए। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, मोहाली और चंडीमन्दर को पीने वाला अपेक्षित पानी मुहैया करवाना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

मुख्य सचिव ने नगर निगम चंडीगढ़ के कमिश्नर को कहा कि जब तक पानी की सप्लाई कम है तो वह चंडीगढ़ वाले पानी के हिस्से के तौर पर चंडीमन्दर की पानी की सप्लाई यकीनी बनाएं जिससे भारतीय सेना के पश्चिमी कमांड के हैडक्वाटर स्थित सेना के अफसरों और जवानों को कोई मुश्किल न आए। इसके साथ ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त पानी की पाईप की मुरम्मत का काम जंगी स्तर पर किया जाये।

मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव जल स्रोत को सेना और एन. डी. आर. एफ. के जवानों को साथ लेकर कजौली वाटर वर्कस वाली जगह का दौरा करके वहां पानी के प्रबंधन के लिए रेत की बोरियाँ लगाने और पानी का स्तर घटाने के निर्देश दिए जिससे क्षतिग्रस्त पाईपों की मुरम्मत के काम में कोई मुश्किल न आए। उन्होंने रूपनगर ज़िला प्रशासन को यह काम प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा।

मीटिंग में प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास ए. के. सिन्हा, प्रमुख सचिव जल सप्लाई और सेनिटेशन जसप्रीत तलवार, प्रमुख सचिव जल स्रोत कृष्ण कुमार, डायरैक्टर जल सप्लाई और सेनिटेशन मुहम्मद इशफाक और पश्चिमी कमांड के प्रतिनिधि सलाहकार सिवल सेना मामले कर्नल जे. एस. संधू उपस्थित थे। नगर निगम चंडीगढ़ के कमिश्नर आनिन्दता मित्रा, डिप्टी कमिश्नर रूपनगर प्रीति यादव और एन. डी. आर. एफ. के कमांडैट संतोष कुमार वीडियो कानफरसिंग के द्वारा उपस्थित हुए।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जिला फरीदकोट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

जिला प्रशासन फरीदकोट को प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करने के दिए आदेश

गांव बीड़ सिखां वाला में छत गिरने से एक लड़की की मौत पर जताया दुख; उन्होंने घायल परिजनों के इलाज और परिवार को आर्थिक मदद का दिया आश्वासनया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा, जिला फरीदकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

स. संधवां ने डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट श्री विनीत कुमार और अन्य जिला अधिकारियों के साथ विभिन्न गांवों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिला अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रशासन को रिहायशी इलाकों में जमा बरसाती पानी की निकासी के लिए प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

स्पीकर संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला फरीदकोट में स्थिति अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

इस बीच, स. संधवां ने गांव बीड़ सिखां वाला का भी दौरा किया और एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान छत गिरने से एक युवा लड़की की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि घायल परिवार के सदस्यों के इलाज के अलावा, परिवार की आर्थिक मदद भी की जाएगी।

स. संधवां ने आगे कहा कि पंजाब सरकार इस प्राकृतिक आपदा के समय लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं, पंजाब सरकार राज्य के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने घग्गर व अन्य नदियों और भारी बारिश से प्रभावित गांवों का लिया जायजा

जिला प्रशासन को अधिक सतर्क रहकर लोगों की जान-माल की सुरक्षा करने के निर्देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने तेज बहाव वाले घग्गर दरिया, झम्बो ड्रेन और अन्य बरसाती नालों सहित समाना निर्वाचन क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया और भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और ना ही घबराएं, बल्कि जरूरत पड़ने पर तुरंत जिला प्रशासन द्वारा स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

अपने दौरे के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पटियाला और घग्गर एवं अन्य नदियों के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते, मुख्यमंत्री स. भगवंत मान द्वारा जारी आदेशों के मद्देनजर पंजाब सरकार लगातार निगरानी रख रही है और जिलों को पूरी तरह से सतर्क रहने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर लोगों से प्राप्त फीडबैक के तहत स. जोड़ामाजरा ने जल निकास, लोक निर्माण, मंडी बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वह मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की जारी चेतावनियों के मद्देनजर अधिक सतर्क रहें और घग्गर सहित अन्य नदियों और नालों के बहाव पर निरंतर निगरानी रखें ताकि बाढ़ जैसी संभावित स्थिति की सूरत में लोगों को तत्काल राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री ने भी विशेष गिरदावरी करने के आदेश जारी किए हैं ताकि किसानों के नुकसान की तुरंत भरपाई की जा सके।

स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने घग्गर नदी और झम्बो ड्रेन के साथ-साथ समाना शहर और हलके से गुजरतीं अन्य ड्रेनों का भी जायजा लिया। उन्होंने धरमेड़ी, घिउरा, सूलर, जेपी कलोनी, धनोरी, सस्सा, सस्सी, सस्सा थेह, नवां गांव, मैण, कमालपुर, हरिपुर आदि गांवों का भी दौरा किया और स्थानीय निवासियों से बातचीत कर फीडबैक ली।

लोक संपर्क मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस कठिन समय में अपने नागरिकों के साथ खड़ी है। इस मौके पर उनके साथ गुरदेव सिंह टिवाणा, बलकार सिंह गज्जूमाजरा, सुरजीत सिंह फौजी, अमरदीप सिंह सोनू थिंद, मनिंदर सिंह, कमलप्रीत सिंह सरपंच सूलर और अन्य गणमान्य  मौजूद थे।