कालवा वार करेगा चाहे बचे चाहे सस्पेंड हो जाए.मील की विधायकी अजगर निगल जाएगा

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 12जुलाई :

तेरह जुलाई को ओमप्रकाश कालवा का भविष्य तय होगा तो उसके साथ ही मील का भविष्य भी तय होगा जो तनातनी से लग रहा है। नगरपालिका की अध्यक्षता और सदस्यता खत्म होगी तो और किसी कूटनीति की बाजी से बच निकलने में सफल हो जाएगा तो ओमप्रकाश कालवा का क्रोध बदले में मील की विधायकी को निगल जाएगा। कालवा का मौन है तूफान से पहले की शांति जैसा। मील अध्यक्षता और सदस्यता छीनने में रोल अदा करें तो कालवा बदला तो लेगा। अजगर निगलेगा तो फिर बचेगा कुछ नहीं। सदा के लिए विधायकी अदृश्य हो जाएगी। अध्यक्षता और सदस्यता खत्म होगी तो कोई भी कमरे में बंद होकर तो जीवन नहीं काटेगा। कालवा और कासनिया को मालुम है कि तेरह जुलाई का दिन तय करेगा कि आगे मील की राजनीतिक मौत के लिए कितनी पावर से काम करना है। कालवा और कासनिया को हल्के में लेना भी खतरनाक होगा। मील के साथ जो आज मौजूद हैं वे अजगर से बचाने वाले नहीं है। एक भी नहीं। मील को तमाशा बाजों ने घेर रखा है जिनके पास मील को बचाने की कोई योजना नहीं है। मील 2013 और 2018 के चुनावों में पराजित होकर भी सही रास्ता नहीं चुन पाए। आज चप्पे चप्पे में गांव गुहाड़ शहर मोहल्ला में विरोध है। लोगों का मानना है कि टिकट ही नहीं मिलेगी और टिकट ले आए तो बदला लेने को कालवा कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मील सस्पेंड करवा कर कालवा के बदले किसे अध्यक्ष बनाएंगे और वह कितना पावरफुल होगा कि हस्ताक्षर करता रहेगा। यह तो आगे देखा जाएगा।

मगर फिलहाल तो तेरह का खतरा तेरह की चोट और बिफरे हुए अजगर को कैसे करेंगे काबू कि विधायकी को निगल नहीं पाए। मील को अपनी मजबूती को जांच लेना चाहिए क्योंकि तीन चार महीने से तो मील की तरफ से कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा। मील के विरुद्ध हल्ला बढ रहा है मील तक पहुंच भी रहा होगा। ऐसे में एक और  मील की वापसी और वह मील भी नाराज।

इलाके में जनता की बढती नाराजगी और ऐसे में अजगर का क्रोध। कालिया नाग हो चाहे कोई अजगर छेड़ने पर होते हैं खतरनाक।

तेरह का दिन सूरतगढ़ की राजनीति का महत्वपूर्ण निर्णायक दिन होगा।

Minerva boys in the final of Subroto Cup

The Factory defeated Vidyashilp Academy 8-0 in the semi-finals
Chandigarh. July 12, 2023

Minerva, popularly known as The Factory, has made it to the finals of the Pre-Subroto National Football Tournament for U-14 boys. Minerva Public School beat Vidyashilp Academy 8-0 in the semi-finals to take a step towards the title.
In the semi-final played in Kochi, Minerva started aggressively and started making moves for the goal in the first minute itself. In the second minute, Thiyam scored the first goal and in the sixth minute he gave the team the second success. Sanathoi scored in the 9th minute and Mahesh opened the account in the 13th minute. Mina Cup star Thiyam completed his hat-trick in the 18th minute and Anurag scored in the 23rd minute. 
By half time the team took a huge 6-0 lead.In the second half, Vidyashilp Academy tried to make a comeback but could not succeed. Minerva Public School also scored two goals in this. Sanathoi scored in the 34th minute and Tokchom scored in the 44th minute to seal the victory for the team. Minerva advanced to the final with a huge 8–0 win.
Also won the last league match:
Earlier, Minerva Public School defeated Hiranandani School by winning 6-0 in the last league match. Victory star Sanathoi scored a hat-trick. He scored in the 14th and 17th minutes after scoring the first goal in the fourth minute. Azam (in the 7th minute) scored a goal, while Anurag’s kicks brought two goals in the 16th and 20th minutes.

रंजनदीप कौर बनी इनर व्हील क्लब मोहाली सिम्फनी की प्रेसिडेंट

मोहाली : इनर व्हील क्लब महिलाओं की अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब मोहाली सिम्फनी द्वारा इंस्टालेशन सेरेमनी धूम धाम से होम लैंड हाउसिंग सोसाइटी में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर इनर व्हील प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संगीता सूद ने नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर को क्लब का चिन्ह कॉलर पहनाकर पद का कार्यभार सौंपा।इस अवसर पर क्लब की नवनिर्मित कार्यकारिणी में वाईस प्रेजिडेंट ज्योति ओबरॉय, सेक्रेटरी संगीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, आई.एस.ओ. संध्या मलिक व ऑडिटर जसप्रीत भाटिया चुने गए। सभी पदाधिकारियों को पदानुसार पिन व कॉलर लगाकर सम्मानित किया गया। 

भाजपा के राज में  स्मार्ट सिटी चण्डीगढ़ टॉर्चर सिटी बन गई  : मुकेश राय

चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी, सब जगह बदहाली का आलम है   
चण्डीगढ़ : लगातार हुई बारिश ने स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोल दी है। इसी के साथ भाजपा सरकार द्वारा चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के सभी वादे जुमले साबित हो गए। ये कहना है चण्डीगढ़ कांग्रेस कॉलोनी सेल चेयरमैन मुकेश राय का। उन्होंने आज यहां ब्यान जारी करते हुए कहा कि आम दिनों में जनता पार्किंग व ट्रैफिक जाम से त्रस्त रहती है और अब मौसम बिगड़ने पर और भी बुरे हालात पैदा हो गए हैं। चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी, सब जगह बदहाली का आलम है। भाजपा सरकार ने चण्डीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाते-बनाते टॉर्चर सिटी बना दिया। भाजपा सरकार में अफसर भी सिर्फ हाजरी लगाने की तनख्वाह ले रहे और भाजपा पार्षद मौज करने में व्यस्त है। विकास नगर के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज पूरा पानी से भरा हुआ है और दो दिन से बारिश रुकी हुई है फिर भी अभी तक चंडीगढ़ प्रशासन ने पानी निकलने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की जिसके कारण लोगों को अपने काम पर जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सांसद किरण खेर को भी लोगों की कोई चिंता नहीं है। शहर की जनता बारिश से हुई दिक्कतों के कारण तंग है और सांसद का कोई पता ही नहीं है। उन्हें तो सिर्फ चुनाव में चंडीगढ़ की जनता याद आती है और चुनाव होते ही सांसद महोदया फिल्मों की शूटिंग करने मुंबई चली जाती हैं।

जिम्पा द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले साफ़ पानी की सप्लाई यकीनी बनाने के निर्देश

जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के उच्च अधिकारियों और फील्ड अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज विभाग के उच्च अधिकारियों और फील्ड स्टाफ के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में पीने वाले साफ़ पानी की कोई किल्लत न आने दी जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी हिदायतों अनुसार राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को पीने वाले साफ़ पानी की सप्लाई यकीनी बनाई जाये और जिन इलाकों में पाईपों के द्वारा पानी नहीं पहुंच सकता वहाँ अपेक्षित मात्रा में पानी के टैंकर भेजे जाएँ।

जल सप्लाई भवन, मोहाली में एक समीक्षा मीटिंग के दौरान जिम्पा ने कहा कि जिन इलाकों में बाढ़ से नुकसान हुआ है, वहाँ के निवासियों की हर प्रकार की ज़रूरतों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की हौंसला अफज़ायी करते हुये कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी की तरफ से बहुत बढ़िया काम किया जा रहा है। कजौली वाटर वर्कस को बाढ़ के कारण पहुँचे नुकसान की पूर्ति समय पर करने के लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना भी की।

जिम्पा ने कहा कि पंजाब में पानी सप्लाई की जितनी भी स्कीमें बाढ़ से प्रभावित हुयी हैं जब तक वह पूरी तरह कार्यशील नहीं होती तब तक उनके लाभार्थियों को वैकल्पिक तरीकों के द्वारा पानी सप्लाई किया जाये। इस मौके पर उन्होंने ख़ास तौर पर चंडीगढ़, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर और लुधियाना सर्कलों के एसईज़ से उनके क्षेत्रों के बारे संपूर्ण जानकारी के लिए और ज़रूरी दिशा-निर्देश जारी किये।

उन्होंने कहा कि जो इलाकों में बाढ़ का ख़तरा बरकरार है वहाँ पहले से ही जल सप्लाई स्कीमों की मोटरों/ट्यूबवैलों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए पुख़्ता कदम उठाए जाएँ। उन्होंने कहा कि यह यकीनी बनाया जाये कि लोगों को क्लोरीन वाला पानी मुहैया करवाया जाये जिससे यह पीने योग्य बने। मीटिंग में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार और विभाग प्रमुख मुहम्मद इशफाक के इलावा विभाग के अन्य उच्च अधिकारी और फील्ड अधिकारी उपस्थित थे।

Police Files, Panchkula – 12 July, 2023

पुलिस नें लेंन ड्राईविंग, रॉंग साइड चालको पर कसा शिंकजा, 100 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में राज्य भर में लेन ड्राईंविग तथा रॉंग साइड चलनें वालें वाहन चालको पर शिकंजा कसनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत आज जिला में पुलिस उपायुक्त  निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में अभियान 36 चालान रॉंग साईड तथा 64 चालान लेन ड्राईविंग नियम की उल्लंघना करनें पर वाहनों के काटे चालान ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि हाईवे पर ज्यादातर हादसे गलत साईड में वाहन चलानें या लेंन ड्राईविंग नियम की उल्लंघना करनें के कारण ही होते है और हाईवे पर इस प्रकार की लापरवाही से एक से ज्यादा वाहनों औऱ यात्रियो को होता है जिस सबंध में ट्रैफिक पुलिस लोगो को सडक सुरक्षा के तहत लगातार ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारे जागरुक कर रही है परन्तु इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक जो लापरवाही करते है जिस सबंध में आज हाईवें पर नाकाबंदी करके इन्टरसेप्टर के माध्यम से वाहनो के चालान काटे गये है इसके साथ ही इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस का मकसद चालान काटना नही है बल्कि आप लोगो को सुरक्षित रखना परन्तु कुछ व्यकित जो लापरवाही करते है जिनकी गल्ती की सजा दूसरो को भी मिलती है ऐसे वाहन चालको पर इस प्रकार से लगातार कार्रवाई करके चालान काटे जायेगें । इस सबंध में ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कि अपनें परिवार बच्चो को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और अपने परिवार की सलामती बख्शें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । 

हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत थाना में खेल-कूद प्रतियोगिता करवाकर युवाओं को नशे से बचनें का दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12  जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में हरियाणा उदय आउटरीच अभियान के तहत जिला में नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं को नशे से दूर रहनें व इससे बचनें हेतु जागरुकता अभियान के तहत जिला में स्थित कालौनियों, आशियाना तथा ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करके युवाओं को नशे से बचनें के लिए जागरुक किया जा रहा है और इसी अभियान के तहत थाना सेक्टर 20 स्थित वालीबाल ग्राउंड में आशियाना सेक्टर 20 तथा आशियाना सेक्टर 26 के बीच वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।

एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि राज्य सरकार के द्वारा बेहदर शुरुआत हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य सामुदायिक रिश्तो को मजबूत बनाना और जनता के बीच बेहतर सबंधों को बढ़ावा देना औऱ समाज से नशे को दूर भागना ।

इसी अभियान के तहत लगातार पंचकूला के अलग-अलग कालोनियों तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताएं जैसे (कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबॉल) आयोजित करवाकर युवा पीढी को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ताकि युवा पीढी नशे को छोडकर खेल कूद मे ध्यान देकर शारिरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनकर समाज को एक नया रुप दे सकें क्योकि युवा पीढी समाज का भविष्य है ।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त नें बताया कि नशा एक अभिशाप है यह एक ऐसी बुराई है जिससे इन्सान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है । नशे के लिए समाज में व्यकित शराब, जर्दा, गुटखा,तबाकूं, अवैध गांजा, भांग,चरस, हेरोइन जैसे अवैध नशीले पदार्थो का उपयोग करते है इन पदार्थो के सेवन से व्यकित को शारिरिक, मानसिक, व आर्थिक हानि पहुंचनें के साथ समाजिक वातावरण प्रदूषित होता है  और नशेडी व्यक्ति स्वंय व परिवार की समाजिक व आर्थिक स्थिति को भी नुकसान पहुंचाता है और वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है बच्चो के अकेलेपन व मानसिक दबाव को कम करनें के लिए खेल गतिविधियो में शामिल करके लोगो को नशे के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।

जिस अभियान की निरतंरता में आज थाना सेक्टर 20 में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आशियान सेक्टर 26 तथा आशियाना सेक्टर 20 के बीच आयोजित करवाई गई । आशियाना सेक्टर 20 की टीम को थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई लीड कर रहे थे जिस टीम के कप्तान अमन कुमार तथा आशियाना सेक्टर 26 पंचकूला की टीम को थाना चण्डीमन्दिर प्रभारी ललित कुमार कर रहे थे जिस टीम के कप्तान मैण्डी थे । टीमों नें अच्छा प्रर्दशन करते हुए आशियाना सेक्टर 20 की टीम विजेता रही जिस टीम को एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें ट्राफी देकर सम्मानित किया और युवा पीढी को नशे से दूर रहनें के लिए प्रेरित किया ।

इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्रनोई, थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार, वेलफेयर इन्सपेक्टर तथा आसियाना काम्पलैक्श के मोजिज व्यकित मौजूद रहे ।

एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें युवाओ को सन्देश दिया कि नशे से दूर रहे और मोबाइल गेम से दूर रहकर शारिरिक खेल में ज्यादा ध्यान दें क्योकि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं । खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता,धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है ।

जाम से बचनें के लिए इस रास्ते को अपनाएं, ट्रैफिक पुलिस नें जारी की एडवाईजरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12  जुलाई :

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें ट्रैफिक सबंधी समस्या से बचनें के लिए पंचकूला से चण्डीगढ जानें वालें यात्रियो को जीरकपुर की तरफ से जानें के लिए अपील करते हुए कहा कि चण्डीगढ मध्य मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक लोड है जिससे लोगो को समस्या आ रही है और जब तक की कोई अन्य वैकल्पिक ना निकलें तब तक के लिए चण्डीगढ जानें के लिए जीरकपुर की तरफ से रास्ता अपनाकर ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचें ।  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के साथ सहयोग करनें के लिए आपका धन्यवाद ।

मीत हेयर द्वारा कजौली वाटर वर्कस का दौरा, ट्राईसिटी को पानी सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी

क्षतिग्रस्त पाईपों की मुरम्मत का काम तेज़ी से करने के निर्देश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा आज कजौली वाटर वर्कस का दौरा करके ट्राईसिटी को हो रही पानी की सप्लाई के काम का जायज़ा लिया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर रूपनगर प्रीति यादव, एस. एस. पी. विवेक सोनी और जल स्रोत और जल सप्लाई के अधिकारी भी उपस्थित थे।

मीत हेयर ने क्षतिग्रस्त पाईपों की मुरम्मत का काम तेज़ी से करने के निर्देश देते हुये कहा कि मोहाली, चंडीगढ़ और चंडीमन्दर को पानी की सप्लाई प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बारिशों की संभावना से किसी भी असुखद स्थिति पैदा होने की सूरत में पानी की पाईपों की सुरक्षा यकीनी बनाई जाये।

मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर राहत कार्य जंगी स्तर पर जारी हैं और एहतियात के तौर पर आगामी प्रबंध भी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल स्रोत विभाग की तरफ से ज़रुरी मिट्टी के थैले और खाली थैलों का प्रबंध किया गया है। पानी का स्तर घटा कर मुरम्मत के काम में मदद की जा रही है। पाईपों की मुरम्मत के काम में विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं।

ज़िक्रयोग्य है कि भाखड़ा मैन लाईन से कजौली वाटर वर्कस के द्वारा रोज़मर्रा के ट्राईसिटी को पीने वाला पानी मुहैया करवाने के लिए 120 मिलियन गैलन प्रति दिन क्षमता वाली पाँच पाईपों में से पंजाब के जल सप्लाई विभाग की एक पाईप को नुकसान हुआ जबकि चंडीगढ़ प्रशासन की एक पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दोनों पाईपों की क्षमता 20- 20 मिलियन गैलन प्रति दिन है।

जल स्रोत मंत्री मीत हेयर द्वारा रोपड़ में सिसवां और बुधकी नदी का दौरा

अधिकारियों को युद्ध-स्तर पर राहत कार्य करने के आदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से आपदा फंड में से 33.50 करोड़ रुपए पहले ही जारी, 71 करोड़ रुपए और जारी करने की दी मंज़ूरी


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : पंजाब के जलस्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां खुद जाकर हुए नुक्सान और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए रूपनगर जिले में सिसवां और बुधकी नदी का दौरा किया।

मीत हेयर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के साथ- साथ पंजाब में भारी बारिश पडऩे के कारण बहुत वर्षो बाद पंजाब की यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि दरियाओं में अधिक पानी आने के कारण ओवरफलो होकर पंजाब के बहुत  इलाकों को पानी की मार झेलनी पड़ी।

जल स्रोत मंत्री ने बताया कि विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारी की गई है। अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं। जि़ला रूपनगर में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत कैंपों में रखा गया है, जहां उनके खाने- पीने और रहने का पूरा प्रबंध किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से आपदा फंड में से 33.50 करोड़ रुपए पहले ही जारी किये गए और 71 करोड़ रुपए ओर जारी करने की मंज़ूरी दी गई है।

मीत हेयर ने इस मौके बताया कि समय-समय पर जि़ला सिविल और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ ज़मीनी स्तर पर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि अपने-अपने जिलों के डिप्टी कमिशनर कार्यालय के साथ संपर्क किया जाये जिससे किसी भी एमरजैंसी स्थिति में उनको बाहर निकाला जा सके। लोगों के जान-माल की रक्षा सरकार की सब से बड़ी पा्रथमिकता है। विभाग के स्टाफ को रात की चौकसी के साथ- के साथ खेतों की निगरानी करने के लिए कहा गया है। तत्काल उपाय जैसे कि रेत के थैले, टिप्पर और आर-बी -सी मशीन आदि को किसी भी स्थिति पर काबू  करने के लिए तैयार रखने के लिए पहले ही निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा, डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव, एस,एस, पी विवेकशील सोनी, एस डी एम अमरीक सिंह और सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने किया मौन व्रत सत्यग्रह

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति  अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए नेहरू पार्क सेक्टर 22 चंडीगढ़ के सामने मौन व्रत सत्याग्रह किया।चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, पार्षद, जिला अध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के प्रमुख जिनमें युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, इंटक, एस सी विभाग, अल्पसंख्यक विभाग और सैकड़ों अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही तख्तियां और पार्टी के झंडे लेकर मौन व्रत पर बैठ थे । कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काला रिबन बांध रखा था, जो इस बात का सूचक था  कि विपक्ष की आवाज को किस तरह से दबाया जा रहा है।मौन व्रत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा  सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को अपने-अपने राज्यों में सत्याग्रह करने के राष्ट्रव्यापी आह्वान का हिस्सा था।सत्याग्रह के बाद आज के कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेसजनों और आम जनता के लोगों को धन्यवाद देते हुए लक्की ने कहा कि राहुल गांधी आम जनता के हितों के लिए लड़ रहे हैं और उनकी दुर्दशा को उजागर करने के लिए आवाज उठा रहे हैं। सच बोलने की वजह से उन्हें मोदी सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। आज आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था से त्रस्त है और उसके लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में राहुल गांधी लोगों के लिए बोल रहे हैं लेकिन उनकी आवाज को दबाया  जा रहा है। लक्की ने कहाआज राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है और सार्वजनिक चिंताओं को उठाने से रोकने के लिए उनके खिलाफ कई झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है और आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।लक्की ने कांग्रेसियों से भारी बारिश के कारण संकट में फंसे लोगों की मदद करने और जरूरतमंदों को राशन और भोजन उपलब्ध कराने की भी अपील की।उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम चंडीगढ़ से चंडीगढ़ के निवासियों को राहत प्रदान करने के अपने प्रयास तेज करने का अनुरोध किया।

ठगी के आरोपी भाजपा नेता पर पांच दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं – नसीब जाखड़


 जब तक ठगी के आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होती जब तक निगम के सामने इंटक का प्रदर्शन जारी रहेगा 


 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : चंडीगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता व इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा की भाजपा सरकार और चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकारी वेंडरों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं ।आज भी नगर निगम के सामने सैकड़ों की संख्या में वेंडरों ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया ।धरने की अध्यक्षता कुलदीप कुंडू ने की। प्रवक्ता नसीब जाखड़ ने कहा कि वेंडरों के लिए नगर निगम द्वारा एक कमेटी बनाई हुई है जिसको टी,वी,सी ,का नाम दिया गया है जिसकी चेयरपर्सन नगर निगम कमिश्नर हैं और मेंबर भाजपा के पदाधिकारी हैं । उक्त कमेटी ने पारदर्शिता न अपनाते हुए नियमों को ताक पर रखकर वार्ड सतारह के प्रभारी रविंद्र टीमा को सेक्टर 22 में साइट अलाट कर दी गई जबकि सेक्टर 49 में भी इनकी साइट है ।इतना ही नहीं रविंद्र टीमा ने सेक्टर 22 की मार्केट में काम कर रहे लोगों को साइट अलॉट करवाने के नाम पर पचास – 2 हजार रुपए ठगे है। पीड़ितों द्वारा जिनकी शिकायत सेक्टर 22 स्थित चौकी में भी करवाई गई है । यह खबर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई है ।
नसीब जाखड़ ने कहा की आज नगर निगम के सामने वेंडरों ने रोष प्रदर्शन इसलिए किया कि दूसरों वेंडरों को भी पुरानी जगह बिठा दिया जाए। ठगी के आरोपी रविंद्र टीमों को गिरफ्तार किया जाए और आरोपी को टी,वी, सी, कमेटी से निकाला जाए। जब तक वेंडरों का समाधान नही होगा और मांगे पूरी नहीं होगी जब तक  इंटक प्रतिदिन एक बजे से पांच बजे तक नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन करेगी ।अगर फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो आर पार का आंदोलन होगा।