“चण्डीगढ़ को सेना के हवाले करो”

नरेंद्र मोदी टीम के महामंत्री मनोज ग्रोवर और एंटी करप्शन सोसाइटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने चण्डीगढ़ को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग भी उठाई
सांसद व महापौर से तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की मांग भी की  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 जुलाई :

आज भी चण्डीगढ़ में जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ठप्प है। मनीमाजरा क्षेत्र में चण्डीगढ़ नगर निगम ने जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर लगाए थे लेकिन आज कई एरिया में टैंकर भी पानी सप्लाई नहीं कर रहे जिससे जनता में त्राहिमाम-त्राहिमाम है। मनीमाजरा, किशनगढ़ व पंचकूला आसपास के निवासियों को आने-जाने के लिए परेशानी हो रही है क्योंकि बापूधाम, शास्त्री नगर किशनगढ़ के पास मौजूद पुल टूट चुके हैं।

नरेंद्र मोदी टीम के महामंत्री मनोज ग्रोवर व एंटी करप्शन सोसाइटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने प्रशासक से इन हालात में चण्डीगढ़  को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने और यहां तुरंत जल आपूर्ति की बहाली सभी टूटी सड़कों व टूटे पुलों की तुरंत मरम्मत के लिए सेना से सहयोग लेने के लिए निवेदन किया है।

स्थानीय सांसद किरण खेर गायब हैं जबकि महापौर अनूप गुप्ता ने वर्तमान समस्या पर यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि एक सप्ताह तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है, इसलिए जनता को सहयोग करना चाहिए। इन दोनों को तत्काल प्रभाव से अपने पद खाली कर देने चाहिए।  

स्मार्ट सिटी चण्डीगढ़ टॉर्चर सिटी बन गया  : मुकेश राय

चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी, सब जगह बदहाली का आलम है 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13जुलाई :

लगातार हुई बारिश ने स्थानीय प्रशासन और भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोल दी है। इसी के साथ भाजपा सरकार द्वारा चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने के सभी वादे जुमले साबित हो गए। ये कहना है चण्डीगढ़ कांग्रेस कॉलोनी सेल चेयरमैन मुकेश राय का। उन्होंने आज यहां ब्यान जारी करते हुए कहा कि आम दिनों में जनता पार्किंग व ट्रैफिक जाम से त्रस्त रहती है और अब मौसम बिगड़ने पर और भी बुरे हालात पैदा हो गए हैं। चण्डीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र हों या शहरी, सब जगह बदहाली का आलम है। 

भाजपा सरकार ने चण्डीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाते-बनाते टॉर्चर सिटी बना दिया। भाजपा सरकार में अफसर भी सिर्फ हाजरी लगाने की तनख्वाह ले रहे और भाजपा पार्षद मौज करने में व्यस्त है।सांसद किरण खेर को भी लोगों की कोई चिंता नहीं है।

शहर की जनता बारिश से हुई दिक्कतों के कारण तंग है और सांसद का कोई पता ही नहीं है। उन्हें तो सिर्फ चुनाव में चंडीगढ़ की जनता याद आती है और चुनाव होते ही सांसद महोदया फिल्मों की शूटिंग करने मुंबई चली जाती हैं।

ककराली से खानपुर सड़क टूटने से रास्ता बंद हुआ,कई एकड़ फसल हुई बरबाद

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जुलाई :

ककराली से खानपुर सड़क टूटने से रास्ता बंद हुआ,कई एकड़ फसल हुई बरबाद: बहादुर राणा ककरालीपिछले दिनों भारी बरसात से क्षेत्र में काफी नुक्सान हुआ गांव ककराली से खानपुर सड़क बरसाती पानी से कई जगह से टूट गई एवं नटवाल से नयागांव, और भी कई अन्य सड़कें और रास्ते टूट गए है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है

आज जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने खेतों एवं टूटी सड़क का दौरा किया और मौके से तहसीलदार को जल्द खराब हुई फसल का मौका करने के लिए फोन से संपर्क किया और कई किसानों की सैंकड़ो एकड़ धान की फसल बरबाद हो गई और खानपुर गांव के काफी संख्या में बच्चे गांव टोडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने जाते है अब बच्चों एवं अभिभावकों को चिंता है की आज से स्कूल खुल गए है तो रास्ता नहीं होने से बच्चे स्कूल में कैसे जा पाएंगे

जिला पार्षद बहादुर राणा ने कहा की कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे गांव ककराली , खानपुर, बागवाला और जासपुर एवं अन्य कई गांव के सरपंचों और मौजीज लोगों को साथ लेकर उपायुक्त महोदय से अपने वॉर्ड की टूटी सड़कों एवं बर्बाद हुई फसलों बारे मिलेंगे

इस दौरान मौके पर जिला पार्षद के साथ संदीप ककराली, पवन राणा, राजेश्वर शर्मा, सूबे सिंह, जंग बहादुर, जयकिशन सरपंच खानपुर, निर्मल सिंह, राहुल राणा, विक्रम सिंह, मुकेश पंच सहित दर्जनों लोग थे।

बाढ़ से प्रभावित लोगों को जल्द राहत प्रदान करे सरकार : सुशील जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13जुलाई :

आम आदमी पार्टी जिला ईकाई की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि यमुना नदी से लगते गांवों में किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है,और लोगों के घरों में भी दीवारों मकानों का काफी नुकसान हुआ है।

सुशील जैन ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा बाढ़ ग्रसित एरिया गांवों में किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं दे पा रही है। जैन ने कहा जिन किसानों की फसल खराब हुई है फसल का मुआवजा सरकार द्वारा जल्द ही दिया जाना चाहिए तथा जिन लोगों के मकान बाढ़ की वजह से गिर गए या क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी बढ़ राहत कोष से मुआवजा दिया जाए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बुढेड़ी गांव के पूर्व सरपंच कर्मचन्द ने कहा कि जहां बाढ़ प्रकृतिक आपदा है वहीं बाढ़ का पानी गांवों व घरों तक पहुंचने का कारण अवैध तरीके से किया गया खनन भी है जिसके जिम्मेदारी सरकार की बनती है। दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त सचिव ने बताया कि आम आदमी पार्टी बाढ़ ग्रसित सभी  गांवों में जा रहे हैं,और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता भी करनाल, पानीपत, अम्बाला,और यमुना नगर में किसानों व गांवों वालो से मिल रहे हैं,जिनकी फसलों और घरों का नुक़सान हुआ है, उनके लिए सरकार से मुआवजे की मांग भी की जा रही है।

मौके पर दलीप दड़वा वरिष्ठ इस सचिव,कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी, सुशील जैन लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष,मन्नी युवा नेता,असगश्र खांन कैत मंडी,राशिद गुर्जर, असलम खान, राकिब,कलीम , मुबारिक,जसमेर काम्बोज, विशाल अत्री, राजिंदर काम्बोज साबापुर आदि साथ रहे।

बाढ़ के पानी से लाखो का समान गलकर हुआ खराब

डेमोक्रेटिक फ्रंट, डेराबसी – 13 जुलाई :

मुसलाधार बारिश से नदियों में आयी  सुनामी बेसक शांत हो गई हो, परंतु यह सुनामी अपने पीछे एक दर्दनाक टीस छोड़ गई । इसमें जहां कई हजारों की संख्या में, लोग घर से बेघर हुए हैं वही कुछ लोगों का कारोबार इस प्रकार चौपट हो गया, जिसकी भरपाई होना असंभव है। एक ऐसा ही दुखद घटना डिस्पोजल आइटम बनाने वाली कंपनी वर्धमान डिस्पोजल मैन्युफैक्चरिंग के मालिक, सचिन जैनके साथ घटित हुई।

सचिन जैन का कहना है कि बरसाती पानी ने इस कदर भयंकर रूप धारण किया कि फैक्ट्री में 3 – 4 फुट पानी घुस गया। पानी की वजह से फैक्ट्री की सारी मशीनें खराब हो गई इसके अलावा फैक्ट्री में रखा कच्चा माल एवम बना हुआ माल भी खराब हो गया । उन्होंने कहा कि वे मानसिक एवं आर्थिक रूप से इस कदर टूट गए हैं कि  जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।

उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी मदद की जाए ताकि वे अपना कारोबार पुनः शुरू कर सकें। बाढ़ ने उनके सपने ही नहीं उनकी आर्थिक व्यवस्था , फैक्ट्री की मशीनों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया।

साइबर सिक्योरिटी के लिए नयी पीढ़ी को जागरूक होना अति अनिवार्य है : बीनू राव 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जुलाई :

आज पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित राव अकैडमी की फाउंडर एवं शिक्षाविद बीनू राव ने साइबर सिक्योरिटी पर बच्चों को जागरूक किया। इन्‍होने अपने व्‍याख्‍यान में साइबर सिक्‍योरिटी से सम्‍बन्धित होने वाले अपराधों एवं फ्राड के बारे में कई जानकारियां दी एवं मोबाइल पर ज्‍यादा समय न बिताने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती बेनू  राव ने जागरूक किया कि किस तरह सोशल मीडिया के एंटरटेनमेंट की ऐप्स बच्चों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इस तरह से डिज़ाइन किए जाते है की हमे उनकी आदत पड़ जाये। उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावओं का ज़िक्र करते हुए बताया की किस तरह से हमे सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी चाहिये । कभी भी किसी की अनचाही वीडियो कॉल का जवाब ना दें ।

                      श्रीमती बेनू राव ने साइबर फ्रॉड के बारे में सचेत करते हुए अपनी संवेंदनशील जानकारी जैसे सीवीवी नंबर , एमपीन,ओटीपी आदि साँझा ना करने की अपील की। श्रीमती बेनू राव ने चेताया कि साइबर फ्रॉड होने पर 1930 नंबर डायल कर के अकाउंट फ्रिज करवाया जा सकता है तथा डरने या ब्लैकमेल होने की बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए ।उन्होंने बच्चों को बताया कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से बातें ना करे तथा अपनी निजी ज़िंदगी की जानकारी ना दे । बच्चों को मोबाइल गेम्स के साइड इफ़ेक्ट तथा उनसे किए जाने साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया । श्रीमती बेनू राव ने बच्चो से आग्रह किया की वे होमवर्क के लिए हर चीज़ गूगल ना कर कि अपनी सोच से लिखने का प्रयास करें ताकि उनकी क्रिएटिविटी ख़त्म ना हो । उन्होंने बच्चों को आगाह किया की कैसे  बड़े होकर प्लेज़रिज़्म के तहत उनके काम को नकार दिया जाएगा अगर वो गूगल पर डिपेंडेंट रहेंगे तो । इसलिए उन्हें लिए अपने दिमाग़ से क्रिएटिव राइटिंग करनी चाहिए ।

                       श्रीमती बेनू राव एक शिक्षाविद , एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका है राव अकैडमी की संस्‍थापक हैं तथा  लडकियों की टेक्निकल शिक्षा पर काम कर रही है। वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कम्‍युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्‍पीकिंग को बढावा दे रही है। ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और पर्सनालिटी में सुधार हो ताकि वे अपने जीवन में  लक्ष्य को पा सके।

दरिया चौकी इंचार्ज की बहादुरी से पानी में डूब रहें व्यक्ति की बची जान

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–13जुलाई :

दिनांक:11-07-2023 को तकरीबन 5:00 बजे के करीब दरिया फोरेस्ट के बीच जंगल वाले पुल के पास जो हल्लोमाजरा से पंचकूला के तरफ़ जाता हैं उस पुल के नीचे पानी में एक अधेड़ व्यक्ति अचानक पानी में गिर गया जो मौके पर राहगीरों ने वँहा से जा चंडीगढ़ पुलिस चौकी दरिया इंचार्ज श्री सुदेश कुमार को बताया जो उन्होंने बिना देरी किये हुए पुल के पानी के अंदर अपने साथियों समेत घुसे और उस अधेड़ व्यक्ति को पानी से निकाल रोड पर लें आए और P.C.R. जिप्सी से हस्पताल भेजवाया। इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाज सेवी शशी शंकर तिवारी और कमलेश पांडे भी पहुँचे और उन्होंने भी साथ मदद करके उस घायल व्यक्ति को हस्पताल भेजवाया। इस मौके पर शशी शंकर तिवारी ने कहा की दरिया चौकी पुलिस इंचार्ज अगर तत्परता नहीं दिखाते तो उस व्यक्ति की जान जा सकती थी। इस बहादुरी के लिए चंडीगढ़ पुलिस सबइंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज सुदेश जी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद।

राशिफल, 13 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

13 जुलाई 2023 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 : जुलाई 2023

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 : जुलाई 2023

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 : जुलाई 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 : जुलाई 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 : जुलाई 2023

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 : जुलाई 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 : जुलाई 2023

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 : जुलाई 2023

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 : जुलाई 2023

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 : जुलाई 2023

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 : जुलाई 2023

ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 जुलाई 2023 :

नोटः आज कामिका एकादशी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी सांय काल 06.25 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः कृतिका रात्रि काल 08.52 तक है, 

योगः शूल प्रातः काल 08.52 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः वृष,

 राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, सूर्यास्तः 07.18 बजे। 

31 जुलाई तक मुख्यमंत्री खट्टर व अनिल विज अम्बाला जिला को सेना के हवाले कर दें : वीरेश शांडिल्य

  • विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय ने आपदा की घड़ी में सेवाओ की प्रशंसा की वीरेश शांडिल्य ने, कैंट अनिल विज के कारण सुरक्षित
  • मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को लिखा पत्र बाढ़ से मरे लोंगो को 10 लाख व ज्यादा नुकसान वालो को 10 लाख व अन्य को 5 लाख की राशि उपलब्ध हो, बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बीजेपी सरकार को जनता के सामने बदनाम कर दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 12 जुलाई :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री मनहोर लाल व अनिल विज को पत्र लिखा कि अभी बरसातें शुरू हुई हैं और दो दिन की बरसात से अंबाला का क्या हाल हुआ सरकार के सामने हैं इसलिए हरियाणा के सीएम, व गृह मंत्री तुरंत 31 जुलाई तक अंबाला जिला के लोंगो को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भारतीय सेना को सौप दें लोगो मे अपने आप हौसला आ जाएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बिना समय खराब किये मुख्यमंत्री को आगामी नुकसान को रोकने व उस क्षेत्र की जनता को 31 जुलाई तक सुरक्षित स्थान पर ले जाने के आदेश दें जो क्षेत्र अंबाला में बाढ़ से सबसे ज्यादा ग्रसित हुए हैं और उसके लिए तुरंत सीएम खट्टर को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ से बैठकर अगली रणनीति तैयार कर लेनी चाहिए।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 5 दिन से अम्बाला शहर में जंग जैसा माहौल है और ब्लाक आउट है और बिजली के अधिकारी फोन बंद करके बैठे हैं बिजली बोर्ड के चेयरमैन बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की बजाए बिजली बोर्ड की दिक्कतों का रोना रो रहे हैं उन्होंने कहा कि अंबाला शहर के लोग लावारिस हो चुके हैं उनका विधायक तो विदेश घूम रहा था उसके तमाम प्रतिनिधि पता नही 4 दिन कहां गायब थे यदि अम्बाला छावनी क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे या हैं उसका कारण अनिल विज हैं । वहां के अधिकारी जानते हैं की अनिल विज की गाड़ी में बैक गेयर नही होता।

शांडिल्य ने कहा काश अम्बाला शहर क्षेत्र भी अनिल विज के विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा होता जो 70 साल की उम्र में भी अनिल विज 40 साल की उम्र की तरह छावनी के लोगो के संकट मोचक बने हुए और आज शांडिल्य ने सवाल किया कि सीएम खट्टर के सामने बैठक में असीम गोयल नक्शे देख क्या जता रहे थे। उन्होंने खट्टर व विज को भेजे पत्र में कहा कि 31 जुलाई तक सेना को अम्बाला संभालने के आदेश दें सेना अपने आप देखगी की कहा अस्थाई ब्रिज लगाना कहाँ अस्थाई ट्रांसफॉर्मर लगाने ओर कहा लोगो के लिए कैम्प लगाने वो सेना देखगी सेना को आगे के लिए बाढ़ से बचाने के इंतजाम देने ही उचित होंगे यदि इस पर सोचते रहे तो पानी किसी को माफ नही करता न अमीर गरीब देखता है। वही विश्व हिन्दू तख्त ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिक का आभार व्यक्त किया जो वह तीन दिन से बाढ़ में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं। वही मनमोहन नगर के लोगो को तुरंत किसी पैलेस में शिफ्ट कर देना चाहिए। जान है तो जहान है। मुख्यमंत्री व गृह मंत्री को लिखे पत्र में वीरेश शांडिल्य ने बाढ़ में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख व भारी नुकसान जिनका हुआ उनको 5 लाख व अन्य को 2 लाख की राशि तुरंत डीसी के माध्यम से भेजनी चाहिए ।शांडिल्य ने कहा मनमोहन नगर, सहित कपड़ा मार्किट व लो एरिया में घरों व दुकानों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ जिसकी भरपाई सरकार करे। और असीम गोयल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दें।