पंचांग, 17 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जुलाई 2023 :

नोटः आज श्रावण हरियाली अमावस, तथा सोमवती अमावस है।

Hariyali Amavasya 2022: Is this day Hariyali Amavasya 2022 in India Know  subh muhurat puja vidhi and upay - Astrology in Hindi - Hariyali Amavasya  2022: आज है हरियाली अमावस्या, जानें पूजा
श्रावण हरियाली अमावस

श्रावण हरियाली अमावस : इस दिन ग्रह दोषों को दूर करने के लिए कुछ विशेष वृक्षों की पूजा की जाती है। हरियाली अमावस्या का महत्व: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि के अगले दिन हरियाली अमावस्या मनाया जाता है। इस दिन पीपल और तुलसी के पौधे की विशेष रूप से पूजा की जाती है। इन वृक्षों में देवताओं का वास माना जाता है।1

Somvati Amavasya 2023: इस दिन पड़ रही है सोमवती अमावस्या, जब भोले बाबा  बरसाएंगे अपनी बेशुमार कृपा - somvati amavasya-mobile
सोमवती अमावस

सोमवती अमावस : सोमवार के दिन आने वाले अमावस्या को सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान-धर्म करने का विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या को स्नान और दान करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। सोमवती अमावस्या का दिन पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए उत्तम माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि काल 12.02 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु 29.11 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 08.57 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मिथुन,   

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.38, सूर्यास्तः 07.16 बजे। 

मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित महा शिवपुराण

  • विधायक कुलवंत सिंह के भाई कुलदीप सिंह टीम सहित माथा टेका
  • मंदिरों के आचार्यो ने भी कार्यक्रम का लिया आनंद

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–15 जुलाई :

मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में चल कई दिनों से चल रही श्री महा शिव पुराण में विधायक कुलवंत सिंह के भाई कुलदीप सिंह समाना , अकविंदर सिंह गौसल, जसपाल सिंह मटौर, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह चन्ना के अलाावा रघुवीर प्रसाद अग्रवाल यजमान के तौर पर और ओम प्रकाश, देवी प्रसाद पैन्यूली,श्री सत्य नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी सोहन लाल ,नागेन्द्र जी व राहुल शुक्ला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवम श्रद्वालुओं ने शिरकत किया ।

गौरतलब है कि उपरोक्त कार्यक्रम मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य पर 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी ने कथा का श्रवण करवाते हुए श्रद्वालुओं को कथा से मंऋमुग्ध किया। जबकि इससे पहले बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान, मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम और महिला संर्कीतन मंडल की प्रधान श्रीमति पूनम कौशिक, समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि सैक्टर-71 स्थित मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके छठे दिन श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के समापन मौके महाआरती में भी हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर आए श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता

  • पूर्व वित्त मंत्री ने खांडा खेडी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान किया आह्वान

:

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि नारनौंद हलके का एक-एक व्यक्ति अपने को कैप्टन अभिमन्यु समझकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करें।

यह बात कैप्टन अभिमन्यु ने खांडा खेडी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने एलवीएन 3-एम4-रॉकेट के जरिए तीसरे चन्द्र मिशन के सफल प्रयोग पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। मिशन चन्द्रयान की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसके लिए हर भारतीय नागरिक को खुशी है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में सरकार की कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं।कैप्टन अभिमन्य ने कहा कि नारनौंद हलका उनका घर है और हलके की जनता उनके परिवार की सदस्य हैं। हम सबको एकजुट होकर भाजपा की मजबूती के लिए काम करते हुए केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कार्य करना है।

peउन्होंने कहा कि देश की जनता अच्छी तरह से जान व समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित हाथों में है। इससे पहले यूपीए का शासन भी जनता ने देखा है, हर ओर भ्रष्टाचार का आलम था, आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थी और देश का विकास रूक गया था लेकिन प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास को नई गति दी वहीं भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर कड़ाई से रोक लगाई, जो  आज जनता के सामने हैं।

सावन शिवरात्रि के अवसर पर भंडारा आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 जुलाई :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आज सावन शिवरात्रि के अवसर पर, जनकल्याणार्थ एक भंडारा लगाया। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया। संस्था का यह 68वां भंडारा था, जिसका आयोजन पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में किया गया था।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार, अमिताभ रूंगटा ने कहा कि सावन मास में जिस तरह से सोमवार का महत्व होता है, ठीक उसी तरह सावन शिवरात्रि का भी महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन दिनों प्याज-लहसुन का सेवन उचित नहीं माना जाता है, इसलिए हमने भंडारे के तहत शुद्ध सात्विक भोजन ही वितरित किया।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के भंडारे का प्रबंधन करने वाली टीम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा।

प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 15 जुलाई :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज में जारी स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया में उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को  केवल ऑनलाईन फीस भरने की सुविधा दी है। इसके अलावा शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया है। द्वितीय लिस्ट 20 जुलाई को लगेगी। इसमें शामिल अभ्यार्थियों को 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी। 24 जुलाई से कक्षाओं का शुभारंभ होगा। 25 जुलाई को बची हुई सीटों पर फिजिकल काऊंसलिंग के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आज अभी तक विभिन्न संकायों में फीस जमा करवा कर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 305 हुई है, जो निम्न हैं:


कक्षा                                     सीट        दाखिला
बी.ए.                                    560       103
बी.एस.सी. लाइफ साइंस
                               एडिड         80     16
                               स्वपोषित    80     07
बी.एस.सी फिजिकल साइंस
                                 एडिड     140      25
                              स्वपोषित     120    11
बी. काॅम.                  एडिड         160   41
                              स्वपोषित       80    12
बीसीए                     स्वपोषित      70     19
बीबीए                      स्वपोषित      70     09
बी. वोकेशनल            स्वपोषित     30       ….
कुल सीटें                                  1390

सांयकालिन सत्र                         सीटें     आवेदन
बी.ए. स्वपोषित                         380     30
बी.काॅम स्वपोषित                      220       13
बी.काॅम आनर्स् स्वपोषित              60        15
बी.काॅम टैक्स स्वपोषित                 60       01
बी.काम इंश्योरेंस स्वपोषित            60        ….
कुल सीटें                                       780

श्री साईं धाम में रक्तदान शिविर आयोजित : 92 यूनिट रक्त एकत्र हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15जुलाई :

सेक्टर-29 स्थित शिरडी साईं मंदिर में वीरवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 92 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। मंदिर कमेटी के प्रधान रमेश कालिया के साथ-साथ असित मनचंदा, नलिन आचार्य, प्रवीण कुमार व सुभाष आदि ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन पीजीआई के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में हुआ। मंदिर कमेटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है।   

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 July, 2023

कुर्क जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड की ठगी मामलें में फरार 25 हजार रुपये का इनाम बदमाश कलकता से काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रैस कान्फ्रैंस में एसीपी क्राइम पंचकूला अरविंद कम्बोज नें जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 थाना सेक्टर 7 कुर्क जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड रुपये की ठगी मामलें में फरार सहारनपुर से 25000 रुपये के इनाम बदमाश आरोपी पहचान प्रवीण कुमार वासी छछरौली यमुनानगर को कलकता से गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी में बताया कि 30.06.2021 को पीडित संदीप राणा वासी सेक्टर 37-सी चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह बबीता नाम की महिला को जानता है जो कि एक सैलून में काम करती है जिस महिला नें उसकी मुलाकात विक्रम ऋषि वासी छछरौली यमुनानगर तथा प्रवीण कुमार छछरौली से करवाई थी । मुलाकात के दौरान पीडित व्यक्ति सदींप राणा को बताया कि धर्मवीर व ओमवीर वासी सहारनपुर उतर प्रदेश के पास 72 बीघा जमीन है जिसको वह बेचना चाहते है जो जमीन फायदे की है और हमारे साथ हिस्सेदारी करके जमीन खरीद लो बाद में जमीन को अच्छे दामों मे बेचकर आपस में हिसा बांट लेगें । और कहा कि हमारे पास इतनें पैसे नही है और आप ज्यादा से ज्यादा जो भी पेमेंन्ट हो वो कर दो बाकि के पैसे हम दे देंगें । इसके साथ ही उन्होनें बताया कि जमीन पर 1 करोड रुपए का लोन है और हम सौदा कर लेते है बाद में बैक का लोन चुकाकर बैक से एनओसी लेकर आपके नाम पर रजिस्ट्री करवा देंगें । जिन्होनें लालच देकर 72.0 बीघा जमीन का 7 करोड रुपए सौदा कर लिया और कहा कि आप 1 करोड 40 लाख रुपये दे दो बैंक से एनओसी प्राप्त करके जमीन की रजिस्ट्री करवा देंगें जो पीडित व्यक्ति नें विक्रम ऋषि व प्रवीण कुमार की बातों पर विश्वास करते हुए एक करोड़ चालीस लाख रूपये दे दिये । जिसके उपरांत काफी समय तक इन व्यक्तियो नें ना तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई ना ही कुछ बताया और ना ही कोई मुलाकात की उसके बाद जब पीडित नें उन्हे फोन किया तो उन्होनें फोन उठाना बंद कर दिया और टाल मटोल करनें लग गये ।  जिनकी बातों पर शक होने पर व्यकित नें गाँव छत्रशाली सरसावा 72 बीघे जमीन बारे जाकर जांच पडताल तहसील से की तो पता चला कि यह जमीन तो पहले ही उप-जिला अधिकारी के आदेशों पर दिनांक 22.07.2019 को कुर्क हो चुकी है और इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है इसके उपरांत पीडित व्यकित नें उपरोक्त व्यक्तियो को फोन किया तो कोई जवाब नही दिया जिनको कुर्क हुई जमीन के बारे में बताया कि तो वह धमकी देनें लगे कि तुम्हारा कोई पैसा वापिस नही दिया जायेगा अगर आपको कोई थाना में शिकायत की और तो हम तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे और तुझे गुंडो से अगवा करवा देंगे । जिस पर थाना सेक्टर 7 में धारा 406/420 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को 15.06.2023 सहारनपुर जेल से प्रॉडक्शन पर लाया गया जो आरोपी पहले से ही धोखाधडी के मामलें सहारनपुर जेल में बंद था । जो आरोपी पर सहारनपुर में 25000/- रुपये का ईनाम बदमाश है जिस आरोपी को देहरादून तफतीश के सबंध में ले जाया गया । तो वह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था ।  जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर (देहरादून) में अलग से अभियोग सख्या 308 दिनांक 17.06.2023 धारा 223/224 भा.द.स के दर्ज किया गया ।

एसआईटी का गठन :-

उपरोक्त मामलें में कस्टडी से फरार आरोपी को गिरफ्तार करनें के लिए दिनांक 28.06.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के आदेशानुसार एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी की अध्यक्षता एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज द्वारा करते हुए हुए थाना प्रभारी सेक्टर 07 पंचकूला सोमबीर ढाका के नेतृत्व में साइबर थाना में तैनात एएसआई दीपक कुमार , मुख्य सिपाही रविश कुमार, मुख्य सिपाही सुनील दिक्षित के द्वारा साइबर सेल की मदद से जानकारी इक्टठी करके कलकता में रेड करते 10.07.2023 चिंगरी घाटा प्रगति मैदान कलकता से काबू करके सबंधित अदालत में पेश करके 3 दिन का ट्राजिंट पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । आरोपी को जिला अदालत पंचकूला में 13.07.2023 को पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करनें उपरांत आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा जा रहा है ।

नाइट डोमिनेशन विशेष चैकिंग अभियान के तहत 24 नाकें लगाकर, 1087 वाहन जांचे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के.अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिलों में 14/15.07.2023 की रात्रि को नाइटडोमिनेश चेकिंग अभियान चलाया गया ।

जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस कमीश्रर श्री सजंय कुमार के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिहं के अन्तर्गत नाईट़डोमिनेशन अभियान सभी पुलिस थाना व चौंकियों द्वारा 14/15.07.2023 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष तौर पर चेकिंग की गई इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबदीं करके होटल, धर्मशाला, ढाबा एटीएम इत्यादि चेक किए गये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह द्वारा जिला में स्थित सभी पुलिस नाकों को चेक किया गया और असामाजिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु निर्देश दिए गये । इन्ही निर्देशो के मुताबिक सभी थाना प्रभारियो व चौकी प्रभारियो के द्वारा अपनें –अपनें अधीन नाकों पर अलर्ट होकर अवैध असामाजिक गतिविधियो पर नजर रखी गई और सदिग्ध व्यक्तियो से पुछताछ की गई । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के द्वारा भी तैनात होकर नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों पर नजर रखते हुए करीब 13 वाहन चालको के चालान काटे गये ।  

 पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में इस विशेष अभियान के तहत शहर में 24 विभिन्न् स्थानों पर नाकांबदी की गई जिन नाकोबंदी द्वारा आनें जानें वालें सभी वाहनों को जांचा गया जो रात्रि के दौरान 24 नाकों द्वारा कुल 1087 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 378 टु-व्हीलर, 522 फोर-व्हीलर, 101लाईट व्हीकल, 86 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया । इसके साथ ही पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल जुआ अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और ट्रेफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 13 वाहन चालको के चालान काटे गये ।

नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई की निरन्तरता में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सेपक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र बिल्ला वासी प्रीत कालौनी कालका के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 14.07.2023 को डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ पंचकूला की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए कालका पिन्जोर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी जब पुलिस की टीम प्रीत नगर कालका के पास पहुंची तो वहां से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यक्ति को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता साहिल कुमार पुत्र बिल्ला वासी प्रीत कॉलोनी कालका बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होनें पर व्यक्ति की तलाशी ली गई । जो तलाशी के दौरान आरोपी के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 6.10 ग्राम बरामद किया । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अतिक्रमणकारियों पर पुलिस सख्त, सेक्टर 20 से हटाया अतिक्रमणियो का कब्जा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15जुलाई :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध अतिक्रमणकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत नगर निगम पंचकूला के सहयोग से जिला मे बाजारो सरकारी जमीन (पार्किग स्थान, सडक किनारें ) इत्यादि पर पर अवैध तौर कब्जा करके रेडी इत्यादि लगानें के काऱण लोगो को समस्याओं से जुझना पडता है जब व्यकित मार्किट में खरीददारी करनें के लिए आता है तो पार्किंग में जगह ना होनें के कारण और सडक किनारे रेहडिया खडी होनें के कारण मार्किट में भीडभाड ज्यादा बढ जाती है जिससे लोगो को आनें जानें में परेशानी होती है और कभी –कभी तो आपातकालिन स्थिति जैसे फायर ब्रिगेड व एंम्बुलैंस को रास्ता ना मिलनें में भी देरी होती है ।

 पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियो को अवैध अतिक्रमण के तहत सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत थाना प्रभारियो द्वारा अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार चेकिंग व निगरानी की जा रही है जिस निगरानी मे आज थाना सेक्टर 20 में थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई के द्वारा नगर निगम के सहयोग से अवैध अतिक्रमण के सबंध में लगी हुई रेहडी इत्यादि को हटाया गया ।

 पुलिस उपायुक्त नें कहा थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि वे समय समय पर अपनें अधीन क्षेत्र जहां पर पहले अवैध अतिक्रमण होता है उस जगह को चेक करते रहे क्योकि जहा से एक बार अतिक्रमण हट गया तो वहां पर दोबारा इस प्रकार से अवैध अतिक्रमण ना हो । अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की उल्लंघना करता है तो उस पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें ।

 थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई नें सेक्टर 20 की मार्किट से अतिक्रमणकारियो को हटाते हुए चेतावनी दी कि आगे इस प्रकार से ऐसा ना हो जिसनें बताया कि अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण करने से बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी, जिसके चलते राहगीरो का निकलना भी मुश्किल हो जाता है और उच्चअधिकारियो के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया है जो अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

सेक्टर 40 के कम्युनिटी सेंटर में वन विभाग ने बाँटे पौधे 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15जुलाई :

वनमहोत्सव के उपलक्ष्य में वन विभाग के सौजन्य से सेक्टर 39-40 में पौधे बाँटे गये साथ में स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत भी मौजूद रहीं। रावत ने बताया कि इन पौधों को सेक्टर 40 के कम्यूनिटी सेंटर में अलग-अलग क़िस्मों के हिसाब से रखा गया। ताकि वार्डवासी आ कर अपनी पसंद से पौधे ले जा सकें। यह पौधे निःशुल्क बाँटे जाते हैं और हर व्यक्ति पाँच पौधे ले सकता है।

वन विभाग की ओर से चाँदनी, तुलसी, स्टीविया, अमरूद, आम, अनार, एलोवैरा, अजवाइन, चमेली, रात की रानी, सदाबहार, लेमन ग्रास, नीम, कालमेघ, हरसिंगार और अन्य कई क़िस्मों के पौधे बाँटे गये। पार्षद ने वन विभाग के इस एरिया के रेंज ऑफिसर देविंदर चौहान तथा सुपरवाईजर अजय कुमार की देख-रेख में चल रहे इस वनमहोत्सव की प्रशंसा की और वन विभाग का इस मोहिम के लिये धन्यवाद किया।

ग़ुरबक्श रावत ने निवासियों से शहर को हराभरा रखने में सहयोग की अपील की।

सावन माह की शिवरात्रि पर जय जयकारों से गूंजे शिवालय , श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 15 जुलाई :
उपमंडल जैतो व आसपास के क्षेत्रों के मंदिरों में सावन माह की शिवरात्रि बड़ी धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सभी मंदिर हर -हर महादेव व भोलेनाथ के जय जयकारों से गूंज रहे थे। श्री महादेव कांवड़ संघ पावन धाम जैतो में क‌ई दर्जन शिव भक्त हरिद्वार व गोमुख से पैदल और डाक कांवड़िए पहुंचे और आज तडक सवेर गंगा जल कांवड़ शिवलिंग पर अर्पित किया। इस तरह ही अन्य मंदिरों में भी कांवड़ियों ने गंगा जल कांवड़ शिवलिंगों पर जल अर्पित किया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें लगी नजर आई। मंदिरों में शिव चालीसा, रूद्राक्ष अभिषेक व संकीर्तन दिन भर चलते रहे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दिन भर निर्जल व्रत रखा। इस बीच ही श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने शिव महिमा सुनाते हुए कहा कि शिव भक्तों के लिए सावन का महीना और सावन के सोमवार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सावन के महीने किए गए जप, तप व भोलेनाथ की आराधना भक्त के लिए विशेष महत्व रखती है। भगवान शंकर की विशेष कृपा पाने के लिए भोलेनाथ के भक्तों को चाहिए कि इस माह हर वक्त उठते-बैठते, चलते-फिरते भोलेनाथ के नाम का जाप करते रहें। इस माह सोमवार को भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के व्रत रखें। यूं तो भोले भंडारी अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। मगर सावन महीने में सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण न हो, ये असंभव है।

महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार श्री सन्यास आश्रम जैतो में आयोजित श्रीमद् भागवत-रामायण प्रवचन कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान व्यक्त किए। महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में आश्रम में सावन की शिवरात्रि भी धूमधाम के साथ मनाई गई। महाराज जी ने कहा कि सावन के महीने में सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस महीने में शिव भक्त सावन सोमवार का व्रत रखते हैं। सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है।

इस महीने शिवजी की पूजा और उनका अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है। इस महीने शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना भी बड़ा शुभ माना जाता है। जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है। बता दें कि महाराज जी 16 जुलाई को आश्रम से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस मौके बड़ी गिनती में श्रद्धालु विदाई समारोह में शामिल होकर गुरु जी महाराज को भाव-भीनी विदाई देंगे। 

कालका विधानसभा क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाए : रंजीत उप्पल

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 15 जुलाई : 

कालका विधानसभा क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से बेहद पिछड़ा हुआ इलाका है। यहां संसाधनों का अभाव है। रोजगार की यदि बात करें तो यहां ना तो कोई इंडस्ट्री है और ना ही कोई ऐसा संस्थान है जिसमें युवाओं को रोजगार मिल सके। क्योंकि यहां पर रोजगार देने वाले उद्योग एचएमटी, एसीसी बंद हो चुके हैं, और रेलवे वर्कशॉप भी बंद होने की कगार पर है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल का। रंजीत उप्पल ने चर्चा के दौरान बताया कि कृषि के क्षेत्र की बात करें तो यहां के कृषक (किसान) ज्यादा जमीनों के स्वामी नहीं है छोटे-छोटे जमीन के टुकड़ों के मालिक हैं। ऐसे में सिंचाई की भी बहुत भारी समस्या है। किसानों की जमीन के आसपास वन्य क्षेत्र होने के कारण किसानों की फसल को जंगली जानवरों से भी खतरा रहता है। यही कारण है यहां के किसान बेहद तंगहाली का जीवन यापन कर रहे हैं। 

यह क्षेत्र बिजली की समस्या से भी जूझ रहा है। भारी भरकम बिजली के अघोषित कटों से लोग परेशान हैं। यहां पर कृषि की उन्नति के लिए कोई एग्रो इंडस्ट्री, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं नहीं है,  किसान को अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध नहीं है। यदि चिकित्सा क्षेत्र की बात करें तो यहां ना तो कोई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और ना ही सरकारी अच्छी चिकित्सा सुविधाएं। व्यापारी और दुकानदारों की बात करें तो उनके भी हालात यहां ज्यादा अच्छे नहीं है। रंजीत उप्पल ने सरकार से गुजारिश की है कि इस क्षेत्र को विशेष रूप से पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाए। उनके इस वक्तव्य के दौरान ओबीसी विंग के जिला अध्यक्ष, गुरचरण सिंह करणपुर एवं पूर्व सैनिक विंग के जिलाध्यक्ष कैप्टन अमरजीत सिंह मौजूद रहे।