Thursday, January 23

शहीदों की भांति देश के प्रति प्रेम और सम्पूर्ण जरूरी : कर्मवीर बुट्टर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31 जुलाई :

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा उपाध्यक्ष एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से शहीद उधम सिंह जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शहीद उधम सिंह जी को नमन किया। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की ओर से ललित त्यागी रुक्मणि देवी कश्यप, रोहित प्रजापति, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण विनायक,विकास जैन, योगेंद्र चौहान, ओमप्रकाश खटीक,दलीप दड़वा, कर्मसिंह पूर्व सरपंच,धर्मपाल,हुकमी देवी काम्बोज ,राहुल भान ने शहीद उधम सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेता एडवोकेट कर्मवीर बुट्टर ने कहा कि शहीद उधम सिंह को उनके द्वारा देश के प्रति किए गए बलिदान व समर्पण भाव को इतिहास में एक महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जा रहा है। बुट्टर ने कहा कि आज देश में जाति धर्म की राजनीति हावी हो रही है जबकि इस प्रकार की व्यवस्था शहीदों द्वारा देखे गए सपनों के प्रतिकूल है। बुट्टर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों की भांति देश के प्रति प्रेम होना जरूरी है। शहीद उधम सिंह जी के दिल में केवलमात्र देश प्रेम और अंग्रेजों के प्रति क्रोध भरा हुआ था। 13 अप्रैल 1919 के दिन दिल दहला देने वाली घटना जालियावाला बाग हत्याकांड में 1000 अधिक निर्दोषों की लाशें देखने के बाद उधम सिंह को बहुत गहरा सदमा लगा था। जिसके बाद उन्होंने निर्दोषों के हत्या का बदला लेने और देश को आजाद करवाने के लिए इन्होंने कई बड़े आंदोलन किए। उधम सिंह जी ने 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी लंदन के हॉल में आयोजित बैठक में जनरल डायर को दंड देने का काम किया। एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर ने सम्पूर्ण देशवासियों के आह्वान करते हुए कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए ताकि उनके द्वारा दी गई कुर्बानी हमें देश के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करती रहे।