Friday, December 27

सोमवार को भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। :- नसीब जाखड़ 


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) :  नगर निगम के सामने वेंडरों के धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए चंडीगढ़  इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि वेंडरों के धरने को आज 17 दिन हो गए हैं। सैकड़ों वेंडर अपनी मांग के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और चंडीगढ़ की भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर वेंडरों की बात सुनने की बजाय दमनकारी निति अपनाए हुए है। इसलिए सोमवार को नगर निगम के सामने भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा।


कुलदीप कुंडू ने कहा कि लंबे प्रदर्शन के बाद भी भ्रष्टाचार और ठगी के आरोपी रविंद्र टीमा की ना तो गिरफ्तारी हुई न हीं टी,वी,सी, से निकाला गया और ना ही साइट रद्द करी  गई है । और साथ ही वेंडरों की लंबित मांग है कि सर्वे के अनुसार वेंडरों को उनकी पुरानी जगह अलाट कर दी जाए ताकि इस कमरतोड़ महंगाई में सभी की रोजी रोटी चल सके ।नसीब जाखड़ ने कहा कि जल्दी ही अगर वेंडरों की बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।फिलहाल प्रतिदिन एक बजे सांय पांच बजे तक धरना प्रदर्शन चल रहा है ।अगर जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई सरकार और नगर निगम के खिलाफ होगी। इस मौके पर किसान यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप कुंडू ,सुखविंदर सुखा ,कृष्ण कुमार, ईश प्रकाश,प्रलाद सिंह, बिर्जभूषण ,राजेश, राजकुमार,लक्ष्मण,आदि नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखें ।