Wednesday, January 15

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 27  जुलाई : 

भारी बारिश के बाद सूरजपुर के पास लगते एरिया रजीपुर में लोगों के मकान ढह गए, बारिश से जनता पूरी तरह से त्रस्त हुई है। दाहिनी तरफ रजीपुर में जो मकान बने थे वह पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। जनता चाहती है की मजबूत दीवार या पत्थर लगाकर नदी के किनारों पर मजबूती दी जाए, नहीं तो हमारे सारे घर बुरी तरह से ध्वस्त हो जाएंगे। यह बात लोगों ने मनवीर कौर गिल से कही, जब वह बारिश से हुये नुकसान का जायजा लेने पहुंची थी। इस मौके पर ओंकार सिंह, दर्शन लाल, प्यारा, नाथ सिंह, जय वीर, अशरफ अली, दिलशेर, मोहनलाल, अवतार, जितेंद्र और सुरिंदर जीत सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। सूरजपुर के पास रजीपुर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्यारा सिंह ने कहा कि लीडर आते तो है फोटो प्रदर्शनी करके चले जाते हैं कोई काम तो होता नहीं। इस चीज का लोगों में भारी रोष है। मनवीर गिल ने आश्वासन दिया है कि उनकी बात को उच्च अधिकारियों के पास मजबूती से रखा जाएगा और जल्दी ही सपोर्टिव वॉल का काम तेजी से करवाया जाएगा।