इजरायली दूतावास व मीडिया डेलिगेट्स ने किया बाग का निरीक्षण

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 27 जुलाई :

गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के बाग का इजरायली दूतावास के प्रवक्ता व मीडिया डेलिगेट्स ने निरीक्षण किया। उद्यान विभाग हरियाणा के अंतर्गत बने फल उत्कृष्टता केंद्र इंडो.ईजरायल परियोजना मांगेआना केंद्र पर इजरायली दूतावास के प्रवक्ता मुहमद हबीब डॉ ब्रहम देव प्रोजक्ट ऑफिसर इजरायली दूतावास नई दिल्ली व श्री लंका से आए चार मीडिया डेलीगेटस द्वारा दौरा किया गया। आगमन के दौरान विभाग द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी डॉ आत्म प्रकाश उप निदेशक उद्यान विभाग व केंद्र इंचार्ज डॉ सत्यबीर शर्मा उद्यान अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों का स्वागत किया गया। इजरायली दूतावास व श्री लंका से आए मीडिया ने गांव ख्योवाली के प्रगतिशील किसान रमन गोदारा के बागो का निरिक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से फलदार पौधों किन्नु व नींबू वर्गीय पोधो के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

               डॉ आत्म प्रकाश उप निदेशक उद्यान विभाग ने कहा कि किसानो के हित में किए गए महत्पूर्ण कार्यों की आधुनिक उत्पादन तकनीक विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ ही फसलो की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक कृषक समुदाय की आय में वृद्धि करने बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही हरियाणा राज्य में स्थापित इंडो.इजरायल परियोजना के तहत स्थापित अन्य पांच केंद्रो व उद्यान विभाग हरियाणा द्वारा स्थापित नौ केंद्रो के बारे में अतिथियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई। केंद्र पर अपनाई जा रही उत्पादन व सिंचाई की तकनीक जो कि जिला सिरसा के सभी किसानो द्वारा अपने खेतो में अपनाई जा रही है।