Police Files, Panchkula – 26 July, 2023
साइबर पुलिस एक्सपर्ट नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु दी जानकारी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना पंचकूला से साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें सुधीर स्कोलर सेन्टर में विधार्थियो को साइबर टिप्स बारे जानकारी दी गई ।
साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैस डिजिटल टेक्नोलोजी बढ रही है वैसे साइबर अपराधी भी अलग –अलग तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर लोगो के साथ ठगी करते है साइबर अपराधी को किसी प्रकार का लालच या किसी प्रकार से प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का झांसा देते है जिससे आप अपनें किसी फायदे के लिए उसकी बातों में उलझकर अपना फोन में प्राप्त ओटीपी या लिंक इत्यादि पर शेयर कर देते है जिससे आपके साथ ठगी हो जाती है किसी भी अन्जाम व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी प्रकार के लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर आपके साथ किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचित करें ।
साइबर अपराधी आपको आपके फायदे के लिए काल करते है जैसे आपकी विदेश में नौकरी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें, बैंक, आधार कार्ड तथा सिम कार्ड इत्यादि बंद करवानें की बात करके आपको डराकर केवाईसी अपडेट करनें का झांसा देकर आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपना ओटीपी और बैंक, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की जानकारी ना दें ।
इसके साथ ही बताया कि साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को जानकारी दी कि आज कल जब भी हमे की किसी भी विषया , एजेंसी, कम्पनी या किसी भी प्रशिद्व होटल, इत्यादि का कसटमर केयर नबंर सर्च करते है जैसे ही हम सर्च करते है तो सामनें कुछ लोगो के मोबाइल नम्बर दिखाई देते है फिर आप उन नम्बरो पर काल करते है वह नम्बर साइबर अपराधियो के हो सकते है इस बारे खुद को सचेत करके उनके साथ बातचीत करें और एडवांस में किसी प्रकार पेमेंट आनलाईन के माध्यम से ना करें अगर की सस्था इत्यादि कस्टमर केयर नम्बर लेना है तो तुरन्त उस सस्था की
ऑफिशियल वेबसाइटे से लें ।
सडक हादसो के बचाव के लिए ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें वाहन चालकों को किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में सडक हादसो के बचावे के लिए लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान की निरन्तरता में आज बुधवार को इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर के द्वारा विशेष अभियान चलाकर भारी वाहन चालको को अवैध रास्तो के प्रयोग से बचनें तथा अवैध पार्किंग स्थानों पर पार्किंग बारे जागरुक किया गया ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें भारी वाहन चालको को जागरुक करते हुए कहा कि ज्यादातर हाईवे पर हादसे गल्त स्थान पर वाहन को पार्क करनें और गल्त रास्तो के प्रयोग करनें के कारण होते है जिसके प्रति हमे हमेशा सर्तक रहना चाहिए औऱ जल्दबाजी में गल्त रास्तो को उपयोग करनें से बचें ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की जल्दबाजी ना करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
एनडीपीएस मामलें में 1आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन पुलिस रिमांड
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हेरोइन तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शमशेर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 15.14 ग्राम हेरोइन बरामद की गई औऱ आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स की टीम नें गस्त पडताल करते हुए बेला विस्टा चौंक के पास मौजूद थी तभी वेला विस्टा चौंक के पास एक व्यकित आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित ने अपनी पहचान शमशेर सिंह उर्फ शेरा बतलाया ।
जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 15.14 ग्राम हुआ । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
फर्जी विधवा पेंशन बनवाने वाला एंजेट गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर, करीब 12 फर्जी पेन्शन केसो में सलिप्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य एएसआई कप्तान सिंह के द्वारा फर्जी विधवा पेंशन बनानें के मामलें में एक साल से फऱार आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजेन्द्र पुत्र स्व. सुरत वासी मूंड असंद करनाल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.08.2022 को जिला कल्याण विभाग पंचकूला की जांच से पता चला कि कुछ व्यक्ति फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पैंशन ले रहे है जिसकी जांच से पाया कि एक महिला देवी वासी नटवाल ने बताया कि उसकी पहचान उपरोक्त आऱोपी राजेन्द्र कुमार से है जो कि आपकी पेन्शन लगवा देगा परन्तु आपको पेन्शन 5-7 महीनें की पेन्शन उनको देनी पडेगी । जो विभाग द्वारा रिकार्ड को चेक करनें पर पाया कि उपरोक्त आरोपी कुछ महिलाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके विधवा पेन्शन तथा वृद्धावस्था पेंशन के लिए फर्जी कागजात तैयार करके लोगो की पेन्शन लगवाता है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर थाना रायपुररानी पंचकूला में भा.द.स. की धारा 420,467,468,471,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आरोपी करीब 1 वर्ष से फरार चल रहा था जो आऱोपी जिला के करीब 12 मामलों में सलिप्त है जो अभी विभाग द्वारा रिकार्ड खंगाला जा रहा है जिस व्यकित नें और भी काफी लोगो के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा पेन्शन बनाकर विभाग के साथ धोखाधडी की है जिस आरोपी को आज पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।