बाढ़ के प्रकोप को शांत करने के लिए अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ व हवन किया गया- बजरंग गर्ग

हिसार/पवन सैनी
 अग्रोहा धाम में सावन अधिक मास पर व बाढ़ के प्रकोप की शांति के लिए पूजा-पाठ अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में किया गया। जिसमें देश व प्रदेश में सुख शांति बने रहे व बाढ़ के प्रकोप को शांत करने के लिए पूजा-पाठ व हवन किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में भयंकर बाढ़ से लाखों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है और लोगों के दुकान व मकानों में पानी भर गया है। जिसके कारण किसान, व्यापारी व आम जनता का करोड़ों-अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार को बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के साथ-साथ उचित मुआवजा तुरंत प्रभाव से देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में सावन अधिक मास  में लगातार 58 दिन पूजा-पाठ व शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम रहेगा। सावन अधिक मास में पूजा-पाठ व हवन पूजन करने से भक्तों को भारी लाभ मिलता है और घर परिवार में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। सावन अधिक मास का संयोग 19 साल बाद बना है। अधिक मास का पुरुषोत्तम मास कहते हैं। इस मास में भगवान विष्णु जी के सारे गुण पाए जाते हैं‌। बजरंग गर्ग ने कहा कि 1 अगस्त 2023 को पूर्णिमा पावन पर्व पर अग्रोहा धाम में विशेष कार्यक्रम होगा। जिसमें कलाकारों द्वारा भव्य भजन-कीर्तन, हवन, पूजन, छप्पन भोग, सवामणी व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में भक्तजन परिवार सहित भाग लेंगे और 1 अगस्त को अग्रोहा धाम वैश्य समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग भी होगी। जिसमें अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्यों व अग्रोहा धाम में ओर ज्यादा विकास करवाने व वैश्य समाज के संगठन का विस्तार करने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा युवा ईकाई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल रिश्ते विवाह कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अनंत अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, युवा प्रधान रवि सिंगला अग्रोहा, जिला प्रधान एनके गोयल, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, सरपंच आत्माराम, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, जय श्री राम सेवक संघ प्रधान रविंद्र कुमार, उप प्रधान अभिमन्यु बंसल, विक्की बत्रा, महेंद्र भाटिया आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।