Thursday, January 23

हिसार/पवन सैनी
हिसार। वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लघुसचिवालय पर चल रहे  क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी का धरना आज 20वें दिन भी जारी रहा। सोसायटी के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है। उन्होंने बताया कि सरकार वार्ता पर वार्ता किए जा रही है लेकिन हल निकालने को तैयार नहीं है। उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि सरकार से हुई विफल वातार्लाप के बाद पांच कर्मचारी प्रतिदिन भूख हड़ताल पर रहते हैं। जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। आज उपायुक्त कार्यालय की लिपिक भावना, सुदेश, मंजू, कविता तथा मनिता भूख हड़ताल पर रही। जिला मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कल मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा धरना स्थल से चलकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नम्बर चार से होते हुए वापिस लघुसचिवालय के शहीद स्मारक तक आएगी। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनिल ग्रेवाल ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा मौलिक शिक्षा विभाग के लिपिक नरेश तेवतिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेकर वापिस लौट रहे थे। नरेश तेवतिया के निधन पर धरना स्थल पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आज के धरने की अध्यक्षता उपायुक्त कार्यालय के औमदा सिंह व प्रेम सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर अमर, संदीप मजौका, उषा सिंह, सरोज, प्रिया, गीता मोर, तथा सरोज दहिया आदि मौजूद रहे।