Thursday, January 23
  • उच्च शिक्षा और उच्च पद प्राप्त कर भी समाज, माता पिता ब परिवार का उद्धार कर सकते हैं : सत्यपाल जैन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 जुलाई :

महासम्मेलन पंजाब प्रदेश/चंडीगढ़ द्वारा आज लॉ भवन के ऑडिटोरियम सेक्टर 37 चण्डीगढ़ में भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन की अध्यक्षता में आयोजित भव्य संगीतमय स्वागत एवं सम्मान समारोह मे मुख्यअतिथि मेघालय एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल एवं दिल्ली सरकार के एडीशनल अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण बांसल ने ज्योति प्रज्जवलित करने की रस्म अदा की। इस अवसर पर संस्थापक मंडल में संरक्षक रिटा. न्यायाधीश एसएन अग्रवाल, रिटा. न्यायाधीश आरके गर्ग, रिटा. आईएएस डा. वीसी गुप्ता, रिटा. आईएएस जेबी गोयल, संस्था के चंडीगढ़ प्रभारी एससी अग्रवाल सहित अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल ने उपस्थित बच्चो को शुभकामनाओं के साथ बताया कि ईमानदारी और हार्डवर्क ही सफलता की कुंजी है इस अवसर पर उन्होंने जीवन को कर्मशील ओर सफल बनाने पर उद्वोधन किया

भारत सरकार के अपर महासॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन ने बच्चो को शुभकामनाएं के साथ मेहनत ही सफलता प्राप्त होती है उच्च शिक्षा प्राप्त कर हम माता पिता ब परिवार के साथ समाज का भी कल्याण कर सकते है और संयुक्त परिवार पर उधबोधन किया

कार्यक्रम शुभारंभ गणेश वंदना से हो कर संगीतमय कार्यक्रम में रिटा. आईएएस एसएस प्रशाद एवं रिटा. आईपीएस रंजु प्रशाद के सानिध्य में अरूण कांत, श्वेता, दीप्ति कौशिक, बबीता, जसप्रीत जस्सल, संजीव भुटानी अटवाल, परमजीत सिंह, राघव, मुकेश आदि कलाकारों ने राष्ट्रभक्ति एवं धार्मिक गीतों से समां बांधे रखा। उन्होंने मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू…एवं किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…आदि गीत सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर

इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा पास करने वाली कनिका गोयल कैथल (रैंक 9), कृतिका गोयल सोनीपत (रैंक 14), अर्चिता गोयल गुरुग्राम (रैंक 43), अंजलि गर्ग पंचकुला (रैंक 79), पारस गर्ग आईआरएस बठिंडा, रॉबिन बांसल लहरागागा (रैंक 135) मलेटकोटला से प्रांजल अग्रवाल (नीट ऑल इंड़िया में 4था स्थान व पंजाब में प्रथम स्थान), चरखीदादरी में प्रियांशी गोयल सीए (ऑल इंड़िया रैंक 8), गिदडबाहा से प्रियांक गोयल (हरियाणा न्यायपालिका), चंडीगढ़ से उर्वी गुप्ता (न्यायपालिका दिल्ली), निवेश अग्रवाल चंडीगढ (आईआईटी), तक्षित अग्रवाल चंडीगढ़ (आईआईटी), मौलिक जिंदल चंडीगढ़ (आईआईटी), गौरव गोयल (आईआईटी) सहित सभी को ‘ओपी जिंदल अवार्डÓ से सम्मानित किया राष्ट् एवं समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले अग्ररत्न पीजीआई चंडीगढ़ में हड्डी रोग विभाग के प्रो. डा. समीर अग्रवाल, गोयल अल्फा ग्रुप के निदेशक डा. त्रिलोचन गोयल, श्रमण जैन स्वीट्स लुधियाना के सीईओ विपिन जैन, एको ग्रुप मोहाली के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप गर्ग एवं सार्वजनिक नीति विश्लेषण केंद्र भारत सरकार के निर्देशक डा. गिरीश मित्तल को भी उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए अग्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया इस समारोह में अति विशिष्ट अतिथिगण मुख्यमंत्री पंजाब के एडीशनल प्रिंसिपल सचिव हिमांशु जैन आईएएस, मोहाली की उपायुक्त आशिका जैन आईएएस, मलेरकोटला के उपायुक्त संयम अग्रवाल आईएएस, नालागढ़ हिमाचल प्रदेश के उपमंडल अधिकारी नागरिक दिव्यांशु सिंगला आईएएस, चंडीगढ़ से उपमंडल अधिकारी नागरिक रूपेश अग्रवाल आईएएस, संगरूर में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) नितेश जैन आईएएस, पटियाला में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) अक्षिता गुप्ता आईएएस, मोहाली में सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण अधीन) दव्य गोयल आईएएस एवं आयकर विभाग में सहायक आयुक्त महक मित्तल आईआरएस, मुख्यमंत्री पंजाब के डिप्टी सैक्ट्री केशव गोयल, हरियाणा सरकार के एडीशनल एडवोकेट जनरल अशोक सिंगला, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के वाइस चेयरमैन डा. सुषमा गुप्ता, जिला उपभोक्ता फोरम फतेहगढ़ साहिब के चेयरमैन एसके अग्रवाल उपस्थित रहे

समारोह के समापन पर चंडीगढ़ प्रभारी एससी अग्रवाल एवं सीएस अग्रवाल और एमएल अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।