हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने महिला एव बाल विकास द्वारा चलाए जा रहे (सखी) वन स्टॉप सेंटर फॉर वूमेन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया व वन स्टॉप सेंटर में रुकी हुई महिलाओं व बच्चों से उनका हालचाल जाना तथा उन्हें अनुकूल सुविधाएं यहां उपलब्ध हो रही है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली।

निरिक्षण के दौरान वहाँ सभी को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गई। उन्होंने बताया कि सेंटर में सभी गतिविधिया व्यवस्थित रूप से चल रही है। इस प्रकार के निरिक्षण समय समय पर होते रहते है जिससे पता चलता है कि  सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं सही से जरूरतमंद तक पहुँच रही है या नहीं।  उन्होंने कहा कि यदि मौक़े पर व्यवस्था में कमी मिलती है तो उससे संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाती है और जरुरत पढ़ने पर सख्त कदम उठाने से भी सरकार पीछे नहीं हटेगी। सरकार का एक ही लक्ष्य है हर जरूरतमंद तक पहुँच कर उसकी हर जरुरत को पूरा किया जाए। हम सभी उस विचार से जुड़ कर चलते है जो पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर मुख्यधारा में लाने का काम कर रहे हैं। 

इस मौक़े पर सी डी पी ओ कुसुम लत्ता तलविंदर सुपरवाइसर वंदना उपस्तिथ रही।