Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी

लायन्स क्लब हिसार ए फिरोजा के तत्वाधान में श्रीयोग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में शिविर लगाया गया जिसमें गुड़ व हरा चारा गऊओं को खिलाया गया व हरी भरी वसुंधरा समूह के साथ पौधारोपण किया। स्व. मदनलाल थरेजा की पुण्यतिथि पर लगाये गये इस शिविर में उनके सुपुत्रों ने 20 हजार रुपये की राशि लायन्स क्लब के माध्यम से गौशाला को भेंट की। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने थरेजा परिवार को साधुवाद दिया। प्रोजेक्ट चेयरमैन के रुप में लायन पवन सरदाना ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
        क्लब के सचिव रविन्द्र सचदेवा ने बताया कि इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन राजेश बहार, जोन चेयरमैन लायन राजेश पाहवा, लायन सुरेन्द्र छिन्दा, अनिल खट्टर, राकेश ठकराल, महेश चौधरी, सुरेन्द्र बजाज, अशोक मेहता, मुकेश बजाज, अशोक नागपाल, एच.आर.नारंग, अश्वनी नारंग, प्रवीन नारंग, धर्मेन्द्र मलिक, सुरेश कथूरिया, विजय ढल, देशराज मनचंदा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।