Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी

 समृद्धभारत परिषद द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। परिषद शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व मजबूत बनता है तथा बिमारियों से छुटकारा मिलता है। सचिव डॉ. राम राकेश ने बताया कि शिविर में पांच विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये भी गोद लिया गया। कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख प्रदीप वर्मा, डॉ. अजीत कुमार, बिशम्बर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, मन्नु गोयल, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, तिलक मेहता, विजय अग्रवाल के अलावा अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।