panchkula police

Police Files, Panchkula – 24 July, 2023

मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी गिरप्तार, चोरी की 6 साईकिल, 2 सिलेण्डर,1 मोबाइल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 24 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोबाइल चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार सोनी पुत्र बचुदयाल सोनी वासी गांव मलनपुर जिला गौंदा उतर प्रदेश हाल अभयपुर सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.07.2023 को पीडित व्यक्ति राहूल यादव वासी अभयपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें दिनांक 17.07.2023 को अपनें घर पर मोबाइल चार्जिंग लगा रखा था जब सुबह देखा तो मोबाइल नही मिला । जिस बारे पीडित व्यक्ति नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. 380 के तहत थाना सेक्टर 20 में पंचकूला मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें की तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 आरोपी के पास से चोरी के 6 साईकिल, 2 सिलेण्डर, 1 मोबाइल बरामद किया गया ।

एचएयू के 15 विद्यार्थियों का एक्सिस बैंक व 2 विद्यार्थी का घरडा केमिकल्स लिमिटेड में चयन

– विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देकर की उज्जवल भविष्य की कामना
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 17 विद्यार्थियों का भारत के प्रसिद्ध एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर-रुरल लैंडिग पद व घरडा केमिकल्स लिमिटेड में सेल्स ट्रेनी पद पर चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर-रुरल लैंडिग पद पर 15 विद्यार्थियों, जबकि घरडा केमिकल्स लिमिटेड में सेल्स ट्रेनी पद पर 2 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने चयनित सभी 17 विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि हकृवि के विद्यार्थी अपनी मेहनत और अनुशासन की बदौलत देश में नहीं अपितु विदेश में जाकर पढ़ाई व रोजगार पाकर अपना श्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं और अपना व विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और यहां छात्राों की शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के लिए उपलब्ध की गई सुविधाओं को जाता है।
एक्सिस बैंक में चयनित विद्यार्थियों में बी.टेक. (एग्री इंजीनियरिंग)के विजय, अंकुश भोरिया, दीपक, पीयूष, रजत कुमार सैनी एम.एस.सी. (फॉरेस्ट्री), लवीश कुमार बी.एस.सी (एग्रीकल्चर), राखी रानी, एम.एस.सी (हॉर्टिकल्चर वेजिटेबल साइंस), विनय, एम.एस.सी (फ्रूट साइंस)व एम.बी.ए (एग्री-बिजनेस) में अंशुल, भुवनेश कुमार, नितिन, प्रभ सिमरन, रोहित कुमार, संदीप व यतिन शामिल हैं। इसी प्रकार, घरडा केमिकल्स लिमिटेड में बी.एस.सी (एग्रीकल्चर) से विकास व एम.बी.ए (एग्री-बिजनेस) से जसविंदर का चयन हुआ है। एक्सिस बैंक में चयनित विद्यार्थियों को 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष व घरडा केमिकल्स लिमिटेड में चयनित विद्यार्थियों को 4 से 5 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा।
इस अवसर पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा, कुलपति के सचिव कपिल अरोड़ा, छात्र कल्याण के सह-निदेशक (काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट) डॉ. सुबोध अग्रवाल तथा बिजनेस मैनेजमेंट विभाग से डॉ. अमिता गिरधर मौजूद रहे।

आज कोंग्रेस के सभी पार्षद सदन में वेंडरों की मांगों को जोर सोर से उठाएंगे : नसीब जाखड़

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 जुलाई :

चंडीगढ़- नगर  निगम के सदन में कोंग्रेस  के सभी पार्षद वेंडरों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरेंगे ।

नगर निगम के सामने वेंडरों के धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता व इंटक अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने कहा कि आज धरने का तेहरवा दिन है ।सैकड़ों वेंडर अपनी मांग के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और चंडीगढ़ की भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर वेंडरों की बात सुनने की बजाय हिटलर शाही कर रहे हैं ।

किसान यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप कुंडू ने कहा कि लंबे प्रदर्शन के बाद भी भ्रष्टाचार और ठगी के आरोपी रविंद्र टीमा की ना तो गिरफ्तारी हुई न हीं टी,वी,सी, से निकाला गया और ना ही साइट रद्द करी  गई है । और साथ ही वेंडरों की लंबित मांग है कि सर्वे के अनुसार वेंडरों को उनकी पुरानी जगह अलाट कर दी जाए ताकि इस कमरतोड़ महंगाई में सभी की रोजी रोटी चल सके । नसीब जाखड़ ने कहा कि जल्दी ही अगर वेंडरों की बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।

फिलहाल प्रतिदिन एक बजे सांय पांच बजे तक धरना प्रदर्शन चल रहा है ।अगर जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई सरकार और नगर निगम के खिलाफ होगी।

इस मौके पर किसान यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप कुंडू ,सुखविंदर सुखा ,महेंद्र  चालिया,कृष्ण कुमार, ईश कुमार, प्रभु ,आशा रानी,अंजू सोढ़ी,आदि लोगो ने भाग लिया और अपने विचार रखें ।

बाढ़ के प्रकोप को शांत करने के लिए अग्रोहा धाम में पूजा-पाठ व हवन किया गया- बजरंग गर्ग

हिसार/पवन सैनी
 अग्रोहा धाम में सावन अधिक मास पर व बाढ़ के प्रकोप की शांति के लिए पूजा-पाठ अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में किया गया। जिसमें देश व प्रदेश में सुख शांति बने रहे व बाढ़ के प्रकोप को शांत करने के लिए पूजा-पाठ व हवन किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में भयंकर बाढ़ से लाखों एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है और लोगों के दुकान व मकानों में पानी भर गया है। जिसके कारण किसान, व्यापारी व आम जनता का करोड़ों-अरबों रुपए का नुकसान हुआ है। सरकार को बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के साथ-साथ उचित मुआवजा तुरंत प्रभाव से देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में सावन अधिक मास  में लगातार 58 दिन पूजा-पाठ व शक्ति सरोवर स्नान का कार्यक्रम रहेगा। सावन अधिक मास में पूजा-पाठ व हवन पूजन करने से भक्तों को भारी लाभ मिलता है और घर परिवार में सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। सावन अधिक मास का संयोग 19 साल बाद बना है। अधिक मास का पुरुषोत्तम मास कहते हैं। इस मास में भगवान विष्णु जी के सारे गुण पाए जाते हैं‌। बजरंग गर्ग ने कहा कि 1 अगस्त 2023 को पूर्णिमा पावन पर्व पर अग्रोहा धाम में विशेष कार्यक्रम होगा। जिसमें कलाकारों द्वारा भव्य भजन-कीर्तन, हवन, पूजन, छप्पन भोग, सवामणी व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में भक्तजन परिवार सहित भाग लेंगे और 1 अगस्त को अग्रोहा धाम वैश्य समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग भी होगी। जिसमें अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्यों व अग्रोहा धाम में ओर ज्यादा विकास करवाने व वैश्य समाज के संगठन का विस्तार करने पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा युवा ईकाई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल रिश्ते विवाह कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक अनंत अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव चूड़िया राम गोयल, युवा प्रधान रवि सिंगला अग्रोहा, जिला प्रधान एनके गोयल, श्याम मंडल प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, सरपंच आत्माराम, निर्माण समिति संयोजक ऋषि राज गर्ग, जय श्री राम सेवक संघ प्रधान रविंद्र कुमार, उप प्रधान अभिमन्यु बंसल, विक्की बत्रा, महेंद्र भाटिया आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी ने 100 पौधे लगाये

हिसार/पवन सैनी

 हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के उद्देश्य से लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी में पौधारोपण अभियान चलाया गया। लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र पंघाल की देखरेख में अकेडमी में 100 पौधे लगाये गये। डॉ. सुरेंद्र पंघाल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पौधे लगाने की इस अनूठी पहल के माध्यम से, अकेडमी ने न केवल एक हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा दिया है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के साथ अपने संदेश को सांझा करने का मौका भी प्रदान किया है। यह पहल एक बड़े सोशल चैलेंज का सामना कर रहे वर्तमान समय में एक प्रेरक उदाहरण है जो हमें सभी को मिलकर अपने पर्यावरण की देखभाल करने और एक स्वस्थ और समृद्ध समाज को निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है।
         अकेडमी के बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने कहा कि पौधे लगाने की यह पहल समाज, पर्यावरण और खेल के क्षेत्र में एक बड़े सकारात्मक परिवर्तन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एक बेहतर और हरा-भरा भविष्य बनाने के लिए सभी को योगदान देना चाहिये। लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी द्वारा इस पहल की शुरुआत करना अच्छी बात है, क्योंकि इससे हमारे युवाओं में जागरूकता और सांझेदारी का भाव विकसित होता है। दीपक भाटीवाल ने भी पौधे लगाने का आह्वान किया।

समृद्धभारत परिषद के रक्तदान कैम्प में 80 ने किया रक्तदान

हिसार/पवन सैनी

 समृद्धभारत परिषद द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। परिषद शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ व मजबूत बनता है तथा बिमारियों से छुटकारा मिलता है। सचिव डॉ. राम राकेश ने बताया कि शिविर में पांच विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये भी गोद लिया गया। कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख प्रदीप वर्मा, डॉ. अजीत कुमार, बिशम्बर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, मन्नु गोयल, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, तिलक मेहता, विजय अग्रवाल के अलावा अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

लायन्स क्लब हिसार ए फिरोजा द्वारा गौशाला में गौसेवा व पौधारोपण

हिसार/पवन सैनी

लायन्स क्लब हिसार ए फिरोजा के तत्वाधान में श्रीयोग भगवान कृष्ण कपिला गौशाला में शिविर लगाया गया जिसमें गुड़ व हरा चारा गऊओं को खिलाया गया व हरी भरी वसुंधरा समूह के साथ पौधारोपण किया। स्व. मदनलाल थरेजा की पुण्यतिथि पर लगाये गये इस शिविर में उनके सुपुत्रों ने 20 हजार रुपये की राशि लायन्स क्लब के माध्यम से गौशाला को भेंट की। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने थरेजा परिवार को साधुवाद दिया। प्रोजेक्ट चेयरमैन के रुप में लायन पवन सरदाना ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
        क्लब के सचिव रविन्द्र सचदेवा ने बताया कि इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन राजेश बहार, जोन चेयरमैन लायन राजेश पाहवा, लायन सुरेन्द्र छिन्दा, अनिल खट्टर, राकेश ठकराल, महेश चौधरी, सुरेन्द्र बजाज, अशोक मेहता, मुकेश बजाज, अशोक नागपाल, एच.आर.नारंग, अश्वनी नारंग, प्रवीन नारंग, धर्मेन्द्र मलिक, सुरेश कथूरिया, विजय ढल, देशराज मनचंदा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में बताई आवश्यक बातें : कैप्टन भूपेन्द्र

-जिला अध्यक्ष ने हिसार में हुई बैठक की सफलता पर आभार जताया-

हिसार/पवन सैनी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हिसार में हुई जिला अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों की प्रदेश स्तरीय बैठक की सफलता पर सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू सहित अनेक नेताओं ने पदाधिकारियों को आगामी चुनाव बारे महत्वपूर्ण बातें बताई।
जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि बैठक में प्रदेश भर के मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उत्साहपूर्वक पहुंचे और मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं का संबोधन सुना। उन्होंने कहा कि सभी वक्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव बारे पदाधिकारियों को आवश्यक बातें बताई और जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को अवगत करवाने का आह्वान किया ताकि कोई भी वर्ग कल्याणकारी नीतियों से वंचित न रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि युवाओं को 50 हजार से अधिक नौकरियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार युवा वर्ग को नौकरियां देने के प्रति गंभीर है और हर माह युवा वर्ग को विभिन्न विभागों में नौकरियां दी भी जा रही है।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश के 311 मंडल अध्यक्ष, 22 जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सहित करीब 400 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से बैठक सफल रही। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने पर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व मीडिया का आभार जताया।

 सरकार बातचीत तो करती है लेकिन हल नहीं निकाल रही : सोसायटी

हिसार/पवन सैनी
हिसार। वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लघुसचिवालय पर चल रहे  क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी का धरना आज 20वें दिन भी जारी रहा। सोसायटी के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि यह अनिश्चितकालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है। उन्होंने बताया कि सरकार वार्ता पर वार्ता किए जा रही है लेकिन हल निकालने को तैयार नहीं है। उपायुक्त कार्यालय के जिला प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि सरकार से हुई विफल वातार्लाप के बाद पांच कर्मचारी प्रतिदिन भूख हड़ताल पर रहते हैं। जब तक सरकार मांग नहीं मानती तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी। आज उपायुक्त कार्यालय की लिपिक भावना, सुदेश, मंजू, कविता तथा मनिता भूख हड़ताल पर रही। जिला मीडिया प्रभारी मुकेश तंवर ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कल मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा धरना स्थल से चलकर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नम्बर चार से होते हुए वापिस लघुसचिवालय के शहीद स्मारक तक आएगी। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनिल ग्रेवाल ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के सदस्य तथा मौलिक शिक्षा विभाग के लिपिक नरेश तेवतिया का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेकर वापिस लौट रहे थे। नरेश तेवतिया के निधन पर धरना स्थल पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। आज के धरने की अध्यक्षता उपायुक्त कार्यालय के औमदा सिंह व प्रेम सिंह द्वारा की गई। इस मौके पर अमर, संदीप मजौका, उषा सिंह, सरोज, प्रिया, गीता मोर, तथा सरोज दहिया आदि मौजूद रहे। 

पढ़े-लिखे नौजवानों के प्रवास करने के रुझान को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा ब्रिटिश कौंसिल के साथ समझौता सहीबद्ध

पंजाबी नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके पैदा करने के लिए अंग्रेज़ी भाषा में माहिर बनाने के लिए उठाया कदम

मुख्यमंत्री ने नवीन प्रयास को पंजाबी नौजवानों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कदम बताया

सरकारी कॉलेजों के पाँच हज़ार विद्यार्थियों के लिए पायलट प्रोजैक्ट होगा लागू

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से निवेकली पहलकदमी के अंतर्गत नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके पैदा करने के लिए ब्रिटिश कौंसिल एजुकेशन इंडिया प्राईवेट लिमिटिड ( बी. सी. ई. आई. पी. एल.) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
समझौते पर पंजाब सरकार की तरफ़ से उच्च शिक्षा विभाग के डायरैक्टर डा. अमरपाल सिंह और ब्रिटिश कौंसिल के एम. डी. डंकन विल्सन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और चंडीगढ़ में इंग्लैंड के डिप्टी हाई कमिशनर कैरोलाईन रोवैट ने हस्ताक्षर किये।
यह समझौता पूरा होने पर उच्च शिक्षा विभाग को मुबारकबाद देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के इतिहास में यह दिन सुनहरी अक्षरों के साथ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए ‘इंग्लिश फार वर्क’ के लिए प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने का रास्ता साफ होगा। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि इससे पंजाब के नौजवानों में रोज़गार अनुकूल महारत निखारने में मदद मिलेगी और नौजवान औद्योगिक और सेवा क्षेत्र में अपने के लिए नौकरियों के अधिक मौके हासिल कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इससे नौजवानों को भारत में ही रह कर काम करने का उत्साह मिलेगा और वह पंजाब की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में योगदान डालेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य से हुनरमंद नौजवानों के प्रवास के रुझान को विपरीत चक्कर देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। भगवंत मान ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर विद्यार्थी काम के लिए अंग्रेज़ी के एक ‘लेवल’ की पढ़ाई करेंगे, जिससे अंग्रेज़ी जानने के कारण उनमें रोज़गार अनुकूल महारत पैदा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंग्लिश फार वर्क’ एक ऐसा मिश्रित कोर्स है, जिसमें काम जैसे असली हालात में इस्तेमाल की जाने वाली अंग्रेज़ी भाषा सीखने पर ध्यान केन्द्रित होगा। उन्होंने कहा कि इसमें लिसनिंग (सुनने), रीडिंग (पढ़ने), राइटिंग ( लिखने) और स्पीकिंग (बोलने) समेत व्याकरण, मात्राओं का उच्चारण और शब्दावली पर ध्यान दिया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत यह प्रोजैक्ट शैक्षिक सैशन 2023-24 से राज्य के सरकारी कॉलेजों में पाँच हज़ार विद्यार्थियों के लिए पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘इंग्लिश फार वर्क’ एक ऐसा आनलाइन मिश्रित लर्निंग कोर्स है, जो लाइव इंटरऐकटिव क्लासों के साथ ख़ुद पढ़ने के लचीले सिद्धांत के साथ ‘फ्लिप्पड क्लासरूम’ संकल्प का प्रयोग करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे विद्यार्थी पेशेवर हालात में आत्म-विश्वास के साथ अपनी बात कहने के लिए अंग्रेज़ी भाषा का प्रयोग करने के योग्य होंगे। भगवंत मान ने आगे कहा कि इसमें एक आगामी मूल्यांकन परीक्षा होगी जिससे विद्यार्थियों के मौजूदा स्तर का पता लगाया जाये। कोर्स मुकम्मल होने पर विद्यार्थियों का एक बार फिर मूल्यांकन होगा, जिसके बाद उनको सर्टिफिकेट दिया जायेगा।