करियाना की शॉप में सेंध लगानें वालें 2 व्यक्ति काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार चोरी की वारदातों पर रोकथाम करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें करियाना की शॉप में चोरी करनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान वरुण कुमार बन्नी पुत्र संजय कुमार वासी शिव कालौनी नारायणगढ जिला अम्बाला हाल खडक मगोंली पंचकूला उम्र 22 साल तथा राजीव पुत्र कपूर चंद वासी खडक मगोंली उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित व्यक्ति वीरेन्द्र वासी खडक मगोंली पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी करियाना स्टोर की दुकान है और दिनांक 29.06.2023 की रात को वह अपनी दुकान बंद करके चला गया जब वह अगली सुबह देखा तो दुकान का ताला टुटा हुआ मिला औऱ जब दुकान का शटर उठाकर देखा तो गुल्लक से करीब पैसे व करीब 35 से 40 हजार रुपये का समान चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 7 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए दुकान मे चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधडी करनें वाला एजेंट गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना सेक्टर -5 प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 93700/- रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरप्रताप सिंह पुत्र सरदार कुलवंत सिंह वासी विकास नगर ढकौली जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.09.2022 को थाना में पीडित व्यकित अभिषेक ठाकूर वासी धर्मपुर मण्डी हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके आरोपी गुरुप्रताप सिंह कार्यालय सेक्टर 12 पंचकूला में माल्टा में वर्क वीजा दिलवानें के नाम पर 6 लाख रुपये में बात हुई थी जो पीडित व्यकित नें 93700/- रुपये की रासि एडवांस में दे दी थी जिसनें गुरुप्रताप सिंह नें कहा कि यह प्रौसेस 4-5 महीने का होगा परन्तु शिकायतकर्ता नें 8 महीनें बीतनें के बाद उसको कॉल किया तो उसनें जवाब देना बंद कर दिया ना ही उसको वीजा दिलवाया ना ही उसका पासपोर्ट व पैसे वापिस किए । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420/467/468/471/406/120 बी तथा एमिग्रेशन एक्ट के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 21.07.2023 को सलिप्त आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 58000/- की राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें सार्वजनिक स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जागरुक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु पुलिस साइबर की टीम लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक कर रही है जिस जागरुकता अभियान के तहत आज साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना की टीम नें सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड,नागरिक अस्पताल तथा मार्किट इत्यादि में साइबर जागरुकता के पम्पलेट बांट लोगो को जागरुक किया गया । जो मौका पर साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । जैसे फोन में प्राप्त ओटीपी, बैंक सबंधी जानकारी , क्रेडिट व डेबिट कार्ड सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधो आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो को उनके भले के लिए या उनकी समस्या इत्यादि का समाधान करनें का बहाना करके आपसे आपकी निजी जानकारी ले लेते है और फिर आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी प्रकार लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद ले सकते है ।