- पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में किया जा रहा है आयोजन आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) होंगे
- कथा व्यास : रोजाना विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ भी होगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :
श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 चण्डीगढ़ द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ महोत्सव का आयोजन 22 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। कथा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन बाद दोपहर 3.00 बजे से लेकर देर शाम 7.00 बजे तक हुआ करेगी। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पवित्र श्रावण मास एवं पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में करवाए जा रहे इस आयोजन में आचार्यश्री विवेक जोशी (काशी-वृंदावन) कथा व्यास होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से कलश यात्रा आरंभ होगी जो सेक्टर 46 के मकान नंबर 41 से आरंभ होकर कथा स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर 46 तक पहुंचेगी।
सप्त दिवस कथा के कार्यक्रमानुसार प्रथम दिवस को श्रीमद्भागवत महात्म्य, कथारम्भ मुनिजिज्ञासा श्री नारद व्यास संवाद, द्वितीय दिवस को श्री शुक-परिक्षित चरित्र, मनु-कर्दम चरित्र, कपिलोपदेश, तृतीय दिवस को सती चरित्र ध्रुवाख्यान, भरत चरित्र अजामिलोद्धार, नृसिंह अवतार, चतुर्थ दिवस को गजेन्द्रमोक्ष श्री वामन अवतार, श्री रामचरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, पंचम दिवस को श्री कृष्ण बाल लीला, कुमार लीला, श्री गोवर्धन पूजा, षष्ठ दिवस को कंस वध, श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह तथा सप्तम दिवस को द्वारिका लीला, सुदामा पूजन, भागवत धर्म उद्घोपदेश होगा।
आयोजन के दौरान विशेष पितरी पूजा एवं मूल पाठ प्रतिदिन प्रातः 8.00 से 10.30 बजे होगा। इसमें श्रद्धालु निःशुल्क पितरी पूजा कराने हेतु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। 30 जुलाई को अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन एवं अटूट भंडारा होगा।