आपदा के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, सरकार उन परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा प्रदान करेंगी : शिक्षा मंत्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 जुलाई :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने जगाधरी शिवपुरी सोसायटी स्थित कार्यालय में भारत माता, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया व जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार राज्य में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण प्रभावित इलाकों और लोगों को आर्थिक तथा मेडिकल सहायता सहित हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

हरियाणा प्रदेश के 12 जिलों अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकुला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। हरियाणा के 1353 गांव और 4 एमसी क्षेत्र बारिश व बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हरियाणा भाजपा सरकार अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रही है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बाढ़ से राज्य में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है,बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त राशि की मांग की जायेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार हरियाणा प्रदेश में बारिश व बाढ़ के कारण 35 लोगों की मृत्यु हुई है। मृत्यु होने पर लोगों के परिवारों को डिजास्टर आपदा फंड में से 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा। बाढ़ से प्रभावित लोगों की अंगों की हानि के लिए यदि दिव्यांगता 40 से 60 प्रतिशत है तो प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये, यदि दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है तो प्रति व्यक्ति 2 लाख 50 हजार रुपये दिये जायेंगे। इसके अलावा, दुधारू पशुओं के लिए भी फंड के प्रावधान अनुसार सहायता दी जाएगी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 6629 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला गया है। उनके लिए 41 राहत शिविर लगाए गए है इन शिविरों में  अभी 1744 लोग रह रहे हैं। बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खाद्य और अन्य नागरिक आपूर्ति व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। हमारी भाजपा सरकार ने जलभराव वाले क्षेत्रों में डॉक्टरों की टीमें भेजकर चिकित्सा के समुचित प्रबंध किये हैं। इन क्षेत्रों में 2878 मेडिकल कैंप लगाये गये हैं। इनमें लगभग 37,500 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उनका इलाज किया गया है। 25,000 ओ.आर.एस. के पैकेट दिये गये हैं,

स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने बताया कि बाढ़ से फसल को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन कितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन जुलाई माह के बाद किया जाएगा। क्योंकि 31 जुलाई तक कुछ फसलों की बिजाई दोबारा से की जा सकती है। जिन इलाकों में पानी नहीं उतर पाएगा, उसके लिए अलग से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर यह नुकसान की जानकारी किसानों द्वारा डाली जाएगी, उसके बाद टीम उसका सर्वे करेगी और जैसे जैसे कमेटी अप्रूव करेगी, प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। यह पोर्टल खुलने की तिथि से एक महीने के लिए खुला रहेगा।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।