Demo

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 20 जुलाई : 

कालका शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को कुत्तों द्वारा काटने की वारदातें लगातार जारी हैं। यह कहना है स्थानीय निवासी सितार चंद वाल्मीकि का। सितार चंद का कहना है कि आवारा कुत्ते शहर की हर गली, पार्क, रोड पर घूम रहे हैं, जिस कारण लोग डर से पार्क में घूमने से कतरा रहे हैं।

आवारा कुत्ते टू व्हीलर्स के पीछे भागते हैं, इससे चालक डर कर बैलेंस बिगड़ने से कई बार गिरकर अपनी टांग बाजू तुड़वा चुके हैं। लावारिस कुत्ते बच्चों की जान के दुश्मन बने हुए हैं, यहां तक कि पालतू कुत्ते भी पड़ोसियों के बच्चों को काट रहे हैं। लेकिन निगम के पास लोगों को कुत्तों से बचाने का पुख्ता प्रबंध नहीं है। ऐसे में शहरवासियों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है।

सितार चंद की नगर निगम प्रशासन से अपील है कि आवारा कुत्तों पर गम्भीरता दिखाते हुए समस्या का स्थाई हल प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाए।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.