Wednesday, January 1

शहर में भारी वाणिज्यिक वाहनों पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश करनें पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू :डीसीपी 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जुलाई :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 20.07.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें यातायात सबंधी समस्याओं को सज्ञांन में लेते हुए आमजन को यातायात सबंधी समस्याओं से निजात पानें के लिए शहर पंचकूला में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक भारी वाणिज्यिक वाहनों को प्रवेश करनें पर प्रतिबंध लगाते हुए दण्ड प्रक्रिया सहिंता 1973 के तहत धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं ताकि पंचकूला वासियों को नियमित ट्रैफिक जाम से राहत मिल सकें । यह आदेश अगले 60 दिनों के लिए दिनांक 17.09.2023 तक के लिए लागू रहेंगें । इन आदेशो के तहत रोडवेज और सहकारी समितियों की बसों और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और एसडीएम या सीटीएम की अनुमति वाले अन्य सरकारी कार्यालयों के भारी वाहनों को छूट दी गई है ।

पुलिस उपायुक्त के सज्ञांन में आया कि शहर पंचकूला में दिन के समय यातायात में भारी वाहनों के कारण यातायात में समस्याएं आ रहे है जिनके कारण रेड लाईटों पर भारी वाहनों के कारण ट्रैफिक में जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके मध्यनजर शहर में इन आदेशों के तहत शहर में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किसी भी प्रकार का भारी वाणिज्यिक वाहनों को प्रवेश करनें पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिन वाहनों को अन्दर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक शहर के अन्दर प्रवेश नही करनें दिया जायेगा । जिन वाहनों को रोकनें के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेट लगा दिए गये है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार से धारा 144 के आदेशो की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भा.द.स. की धारा 188 के कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । 

एनडीपीएस मामलें में हेरोइन के मुख्य तस्कर को किया काबू

पंचकूला 20 जूलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 20.07.2023 को पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के साथ-साथ नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 19.07.2023 को इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के नेतृत्व में 8.44 ग्राम हेरोइन की सप्लाई करनें वालें मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ललित कश्यप उर्फ कबीर पुत्र अमर सिंह वासी मण्डी हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार राधा विहार ढकौली एसएएस नगर मौहाली उम्र 39 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 08.05.2023 को संतोष कुमार उर्फ प्रिन्स व राज कुमार उर्फ राजु वासियान शिमला को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला से नशीला पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो से कुल 16.88 ग्राम हेरोइन बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस मामलें में हेरोइन की मुख्य तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।