Friday, January 24

अपराध गोष्ठी का आयोजन, डीसीपी नें दिए सख्त निर्देश

  • मीटिंग में डीसीपी ने अपराध पर नियंत्रण और लंबित मामलों के निपटारे को लेकर दिए उचित दिशा –निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आज लघु सचिवालय सेक्टर -1 पंचकूला में सभी पुलिस अधिकारियो, थाना प्रभारियों व पुलिस चौकी प्रभारियो के साथ क्राइम मीटींग का आयोजन किया गया । इस दौरान जिलेभर से सबंधित थाना अधीन क्षेत्र से पुलिस अधिकारी , थाना व पुलिस चौकी प्रभारी मौजूद रहे ।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें थाना स्तर पर क्राइम डाटा चेक करते निष्कर्श के आधार पर थाना प्रभारियो को उचित दिशा- निर्देश दिए कि मामलों को शीघ्रता से निपटारा करें और किसी भी सूरत मे लम्बित मामलें बर्दाश्त नही किए जायेंगे । पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व चौकी प्रभारियो को चोरी, स्नैचिंग, नशीले पदार्थ इत्यादि अपराधो की रोकथाम हेतु कडी निगरानी करते अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त बढाएं ताकि अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सके । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधो की रोकथाम करना हमारी प्राथमिकता है और हम अपराधो की रोकथाम को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि थाना व चौकी स्तर पर विशेष चेकिंग व नाकाबंदी करनें हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत सदिग्धं व्यक्तियो पर निगरानी रखें और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में गश्त बढाए और सबंधित दुसरे राज्य व जिला की पुलिस के साथ कोर्डिनेशन करके अवैध शराब व नशे इत्यादि की तस्करो पर नजर रखें और उन पर तुरन्त सख्त एक्शन लें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि हिस्टरी शीटर अपराधियों पर कडी निगरानी रखे और नशा तस्करी में पकडे गए आरोपियो के द्वारा नशा तस्करी से कमाई हुआ प्रार्पटी को मामलें के साथ अटैच करें ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान अच्छा कार्य करनें वालें पुलिस चौकी बरवाला इन्चार्ज उप.नि. गुलाब सिहं प्रशसिंत करते प्रशंसित करते हुए कहा कि इस प्रकार जैसे उप.नि, गुलाब सिंह ने गांव रिहयोड से पानी में डूबते एक परिवार को बचाकर एक अच्छा कार्य किया है इस

 मीटिंग के दौरान एसीपी कालका रामकुमार, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, एसीपी सुरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी सेक्टर 5 अजीत सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र् सिंह, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई, थाना प्रभारी कालका हरिराम, थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना रायपुररानी सुखबीर सिंह तथा अन्य पुलिस चौकी इन्चार्ज व  अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

क्राइम ब्रांच नें हेरोइन तस्कर को किया काबू, 30.80 ग्राम हेरोइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ छोटा पुत्र राज नारायण वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गस्त पडताल करते हुए नाडा साहिब के पास मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित अनिल कुमार उर्फ छोटे जो कि पंचकूला क्षेत्र में हेरोइन तस्करी का अवैध धंधा करता है जिस बारे गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 23 पंचकूला के पास निफट फैशन टेक्नोलोजी की बिल्डिंग के पास व्यकित को काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता अनिल कुमार उर्फ छोटा बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से 30.80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई । जिस व्यकित नशीला पदार्थ हेरोइन रखनें बारे लाईंसेस बारे पुछा गया जो कोई लाईंसेस पेश नही कर सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।

अवैध शराब की तस्करी में 1 आरोपी  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसा जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र सिंह नरवाल के द्वारा अवैध शराब की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गौरव पुत्र अलगू प्रशाद वासी विकास नगर मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर -19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव अभयपुर की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति गौरव पुत्र अलगु प्रशाद जो कि फेस – पंचकूला में अवैध शराब का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कल दिनांक 18.07.2023 को फेस- 1 पंचकूला में गस्त करते हुए एक उपरोक्त व्यकित को एक प्लास्टिक थैले सहित अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब की 11 बोतल बरामद करके आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

नशा तस्करी का हिस्ट्रीशीटर हेरोइन सहित काबू, 6.38 ग्राम हेरोइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप पुत्र जय भगवान वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक आज 19.07.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गश्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला में मौजूद थी तभी एक स्वीटस की शॉप के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर अन्दर राजीव कालौनी में भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर पुलिस नें काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता कुलदीप पुत्र जय भगवान वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला बताया । तभी वह व्यकित अपनी पॉकेट से एक पॉलिथिन निकालकर फेकनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.38 ग्राम पाया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार करके अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस चौकी सेक्टर -16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह नें बताया कि जब व्यकित की ईगल एप पर फोटो लेकर डाटा चेक किया तो यह व्यक्ति पहले भी अवैध नशीला पदार्थ 14 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है जिसके खिलाफ थाना सेक्टर 14 पंचकूला में दिनाक 22.11.2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है । जिस आरोपी को फिर से पुलिस नें ईगल एप के माध्यम से आरोपी की फोटो लेकर एप के माध्यम से सर्च करनें पर  नशे में सलिप्त पिछले रिकार्ड बारे मिली जानकारी ।