Sunday, December 22

खैर की लकडियों से भरा टैम्पू काबू किया,चालक गिरफ्तार, 119 पीस बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह से निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिहं के द्वारा खैर की लकडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  शहजाद पुत्र आलिम गांव जटावाला छछरौली यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 18.07.2023 को सुमित सिंह वन रक्षक टिब्बी बीट इन्चार्ज व सुनील वन रक्षक बींट इन्चार्ज लकडी चोरी की रोकथाम गाँव भानू पंचकूला की तरफ गस्त पडताल कर रहे थे तभी वन रक्षक को एक सदिंग्ध गाडी अशोका टैम्पू जाता दिखाई दिया । जो मुलाजमान की मदद से माजरी चौंक के पास गाडी को रुकवाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में गाडी के चालक नें अपना नाम पता शहजाद पुत्र आलिम गांव जटावाला छछरौली यमुनानगर बतलाया जिस गाडी को चेक करनें पर गाडी के अन्दर खैर की लकडी मौजूद पाई गई ।

जिस व्यकित से खैर की लकडी बारे लाईंसेस परमिट बारे पुछा गया । जो व्यकित कोई लाईंसेस या कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका तभी चालक शहजाद नें वन रक्षक का धक्का मारकर भागनें की कोशिश करते हुए सिर पर साइड में पडी ईंट से वार किया जो  दोनो वन रक्षक नें चालक शहजाद तो काबू कर लिया और गाडी को चेक करनें पर गाडी के अन्दर से कुल 119 खैर लकडी के लॉग पाए गये । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 2 में प्राप्त सूचना पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 332, 353, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

एटीं नारकोटिक्स सेल नशा तस्कर को किया काबू, 7.76 ग्राम हेरोइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल नें नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र रामसागर वासी ठाकूर मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए मन्सा देवी पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी नौ गजा पीर बाबा के पिछली साइड पार्किंग चण्डीगढ की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देकर तेज कदमो से भागनें लगा जिस व्यकित को एंटी नारकोटिक्स की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपनी पहचान अभिषेक उर्फ लाला वासी मनीमाजरा चण्डीगढ उम्र 19 साल बतलाई । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के पास से नशीला पदार्थ हेरोइन 7.76 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना मन्सा देवी पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

अश्लील वीडियो कॉल और लाखों रुपये की साइबर ठगी मामलें, सलिप्त महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में पीएसआई मिनाक्षी दहिया के द्वारा साइबर फ्रॉड मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान प्रवीण पत्नी नरेश कुमार वासी गाँव मलिकपुर बिलासपुर यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित वासी सेक्टर 27 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि 07.04.2023 को उसके पास एक व्टसअप नम्बर से विडिया कॉल आई जो जब रुटीन में कॉल को पिक किया तो सामनें एक नग्न अवस्था में लडकी आई तभी पीडित व्यकित नें कॉल काट दी । उसके बाद फिर दोबारा कॉल आई तो फिर पीडित व्यकित नें कॉल डिस्क्नेक्ट कर दी फिर दिनांक 10.04.2023 को उसके पास किसी दुसरे मोबाइल से कॉल आई कि वह दिल्ली क्राईम ब्रांच से बात कर रहा है और आपकी एक विडियो कॉल वायरल हो रही है जिसमें आप एक लडकी के साथ गलत हरकतें कर रहे है अगर आप वह विडियो कॉल को यु टुअब से डिलीट करवाना चाहते है तो आपको 17980/- रुपये लगेंगे पीडित व्यकित नें डर के मारें  पैसे गुगल पे के माध्यम से भेज दिए उसके कुछ समय बार फिर फोन आया कि आपकी विडियो कॉल व्हट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर भी अपलोड हो रही इनको भी आप रुकवाना है तो 35,960/- रुपये ओर देने होंगे जिस पर शिकायतकर्ता फिर 35960 रुपये भेज दिए । उसके बाद फिर साइबर अपराधी नें कॉल करके कहा कि आपको 1 लाख  रुपये देनें होगे आपकी विडियो हर जगर से डिलिट कर देंगें जिस पर शिकायतकर्ता नें चेक के माध्यम से 1 लाख रुपये भेज दिए । इसी तरह पीडित व्यकित को कॉल करके कहा कि जिस लडकी के साथ आपकी विडिया कॉल हुई है उस लडकी नें सुसाइड कर लिया है और लडकी के परिवार वालों के साथ कॉम्पमाईज के 3 लाख रुपये देनें होगें ऐसे करते करते पीडित के साथ साइबर अपराधियो नें मिलकर 3 लाख 91 हजार 940 रुपये (391940/- रुपये) कर ली जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर साइबर सेक्टर 12 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 406,420,384,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई पीएसआई मिनाक्षी दहिया के द्वारा करते हुए उपरोक्त मामलें सलिप्त आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार की गई महिला को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पीएसआई मिनाक्षी दहिया नें बताया कि उपरोक्त मामलें में महिला आरोपी नें अन्य साइबर क्रिमनल को अपनें बैंक खाते किराये पर दिए हुए थे जिन खातो का वह 12500/- रुपये प्रति महिना लेती थी । जिस महिला आरोपी नें करीब 6 बैंक खाते दिए हुए थे । मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 17.07.2023 को गिरफ्तार करके महिला आरोपी से मोबाइल बरामद करके न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके साथ पीएसआई मिनाक्षी दहिया ने बताया कि इस तरह साइबर अपराधी लोगो को विडियो कॉल करके पीछे से अश्लील विडियो चलाकर स्क्रिन रिकार्ड करके लोगो को कॉल करके डराते धमकाते है आपकी अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर देगें नही तो पैसे भेजे या फिर वह विडियो डिलीट करवानें कॉमपरमाईज करनें हेतु दिल्ली क्राईम ब्रांच का बतलाकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है इसलिए किसी भी अन्जाम व्यकित व्टसअप या फेसबुकर पर विडियो कॉल स्वीकार ना करें और अगर इस प्रकार की कोई वारदात होती है पैसे बिल्कूल ना भेजे तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन या 1930 व साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।   

सोलर बैट्ररिया चोरी करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिल ललित कुमार के नेतृत्व मे पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा सोलर बैट्ररी चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरप्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र जगपाल सिंह तथा बिलाल शाह पुत्र मुस्ताक अली वासियान गाँव गांव- कालावर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17.07.2023 पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त हुई कि आईटीबीपी केन्द्र से मैस से सोलर बैट्ररिया चोरी हो गई है चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को चोरी करते हुए काबू कर लिया है जो दोनो व्यक्ति मैस में बतौर मैस ब्याय कार्यक्रत थे । जो मैसे से 4 सोलर बैट्ररिया चोरी करके लेकर जा रहे थे जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में दोनो आरोपियो से चोरी की हुई 4 सोलर बैट्ररिया बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, 1 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में मोबाइल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्नी पुत्र राजकुमार वासी मौली पिंड चण्डीगढ उम्र 20 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भरत अहिरवार वासी दमोह मध्य प्रदेश हाल सेक्टर 8 पंचकूला नें दिनांक 16.07.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर -8 में मकान बनानें का काम करता है और दिनांक 30.06.2023 को सुबर करीब 3 बजे एक अन्जान व्यकित मकान में घुसकर मोबाइल चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में 16.07.2023 को शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 7 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व मे करते हुए कल दिनांक 17.07.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया जिस मामलें में आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद किया जा सके और अन्य वारदातो का खुलासा किया जा सके ।