Sunday, December 22

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 18 जुलाई :

श्री सत्य नारायण मंदिर सेक्टर 22 सी द्वारा श्रीमद् भागवत पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष में दिनांक 18.7.23 से 24.7 .23 तक करवाई जा रही है किस कार्यक्रम की सफलता के लिए परम पूज्य पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी वृंदावन वाले द्वारा अपनी रहस्यमई वाणी द्वारा कथा अमृत का रसपान करेंगे इस उपलक्ष में आज दिनांक 18.7.23 को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्री गिरधारी लाल मित्तल प्रधान , श्री सुरेंद्र नैब महासचिव , श्री श्यामलाल मित्तल कोषाध्यक्ष , श्री सत्यनारायण गोयल चेयरमैन, श्री हुकुमचंद संयुक्त सचिव और समस्त सदस्य गण।इस मंदिर की महिला कीर्तन मंडली ने बड़े हर्षोल्लास से हिस्सा लिया।

कलश यात्रा श्री सत्य नारायण मंदिर से आरंभ हो कर सरस्वती मंदिर में संपन हुई और सरस्वती मंदिर द्वारा यात्रा को जलपान व परसाद वितरित किया। यात्रा में लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया