Friday, January 24

असीम गोयल की अंतरात्मा साफ है तो मेरे ऊपर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले अरविंद अग्रवाल का नार्को टेस्ट करवाएँ : शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 18 जुलाई :

विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने असीम गोयल के इस बयान पर भड़के जिसमे असीम गोयल ने कहा उनकी अंतरात्मा साफ है ।जबकि सच्चाई यह है कि असीम गोयल बदले की भावना रखते हैं और जहां मौका मिले अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिये झूठे मुकदमे दर्ज करवाना उनके लिये आम बात है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वालो के पेट पर लात मारने के बाद अब असीम गोयल के तमाम जनविरोधी काम बेनकाब हो रहे हैं। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य ने कहा असीम गोयल को यह नही पता भगवान की लाठी बेआवाज होती है अब असीम गोयल के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। कहावत है विनाश काले विपरीत बुद्धि। शांडिल्य अम्बाला शहर के विधायक पर हमलावर होते बोले कि उसके पार्टनर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी ने सुपारी देकर मेरी हत्या की मंशा से नकाबपोश भेजे थे जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर का पति सुंदर ढींगरा भी शामिल है और असीम गोयल ने इन दोनों सफेदपोश अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाब बना रखा है यदि असीम गोयल की अंतरात्मा साफ है और उन्होंने कभी किसी का नुकसान नही किया तो वो तुरंत अपने पार्टनर अरविन्द अग्रवाल लक्क़ी जो उनका पूरा बिजनेस देखते हैं उसका व सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति का एसपी अम्बाला को स्वयं उनके साथ चलकर वीडियोग्राफी में ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट करने के लिए कहे व सतपाल उर्फ सत्ता जिसे सुपारी दी उसका, अरविंद अग्रवाल व सुंदर ढींगरा के फोनों की काल डिटेल ,एसएमएस डिटेल रिकॉर्ड पर लाने की मांग करें। उन्होंने कहा असीम गोयल अक्सर कहते हैं की छज्ज तो बोले छलनी भी बोले जिसमे 100 छेद ,लेकिन शांडिल्य ने कहा असीम की छलनी के तो छेद गिने नही जा सकते जो भूमाफियों व अपराधियो को शह देकर बीजेपी पार्टी व बीजेपी सरकार, खट्टर सरकार मोदी सरकार की छवि खराब कर रहा है जिस मोदी लहर में असीम गोयल विधायक बना जो गांव का सरपंच बनने की काबिलियत नही रखता। कल तक नगर सेवक ,नगर चौकीदार आज नगर सेठ बन गया और अमीरों के बीच बैठना पसंद करता है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल के दांत हाथी वाले हैं खाने के ओर दिखाने के और।उन्होंने कहा कि असीम गोयल के पार्टनर आज भूमाफिया हैं और विरोधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा पुलिस की छवि को खराब कर रहे हैं। 2018 में असीम गोयल ने जरनैल सिंह भिंडरावाला के उन समर्थको की मदद की जिन्होंने मोब के रूप में शांडिल्य का दफ्तर जलाया ओर असीम ने भिंडरवाला समर्थको की मदद कर उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं का केस दर्ज करवाकर उन्हें 2018 में धार्मिक यात्रा से गिरफ्तार करवा कर उस भिंडरावाला समर्थको को हवा दी जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला को सेना ने मुकाबले में मौत के घाट उतारा था। असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करे कि विधायक बनने से पहले 2014 में उसके पास क्या था और आज कितनी चल अचल संपत्ति है। शांडिल्य ने कहा कि असीम गोयल चंद लोगो का विधायक है और उन्ही के इशारे पर किसी भी हद तक जा सकता है लेकिन अब असीम गोयल के खिलाफ गांव-गांव व शहरों में जाकर उसकी पोल खोली जाएगी। जो विधायक वीरेश शांडिल्य को के ख़िलाफ देशद्रोहियों के साथ मिल उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवा जेल भिजवा सकता है वो कुछ भी कर सकता है । शांडिल्य ने कहा असीम गोयल का ध्यान शहर के विकास में नहीं था बल्कि अपना विकास करने में था जिसके कारण ही हाल ही में अंबाला शहर निवासियों को दयनीय हालातों से असीम गोयल के कारण गुजरना पड़ा ।