Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 July, 2023

अन्जाम व्यक्ति के साथ ना करें शेयर अपना ओटीपी  : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हर व्यकित के पास मोबाइल फोन और वह इंटरनेट से जुडा है और हर कार्य आज के दिन आनलाईन कम्पयूटर वर्क से ही होता है इस डिजिटल टेक्नोलोजी का फायदा उठाते हुए साइबर अपराधी लोगो को बेवकूफ बनाकर धोखाधडी को अन्जाम देते है साइबर अपराधी अलग –अलग तरीके जैसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें हेतु, केवाईसी अपडेट, आधार कार्ड से ऑनलाईन लॉन उपलब्ध करवानें हेतु, विदेश में जॉब, इत्यादि के झांसा देकर आपसे ओटीपी प्राप्त करके या आपके फोन में एनी डेस्क जैसी रिमोट एप्लिकेशन इनस्टाल करवाकर या आपको लिंक भेजकर आपके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के कहे अनुसार अपनें फोन में प्राप्त ओटीपी किसी अन्जाम व्यकित को ना दें, ना किसी लिंक पर क्लिक करनें और ना ही किसी अन्जान लिंक पर क्लिक करें ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बैंक खाता, पढानें के लिए एडमिशन, हर ऑनलाइन जॉब वर्क हेतु, ऑनलाईन जॉब एप्लाईन करनें हेतु मोबाइल नम्बर जरूरी है और जब भी मोबाइल नम्बर को लिंक करते है तो फोन में प्राप्त ओटीपी से कनेक्ट करके आप अपनें उपयोग के लिए करते है ऐसे में किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपना ओटीपी शेयर ना करें क्योकि साइबर अपराधी को किसी प्रकार लोभ लालच देकर या आपके फायदे के लिए किसी कार्य करनें हेतु आपसे ओटीपी पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है चाहे वह आपके लिए आपके फायदे के लिए ऑनलाईन कुछ भी कर रहा है क्योकि हम अपनें भले के लिए या फायदे के लिए उसकी बातों में आकर फोन में प्राप्त ओटीपी को शेयर कर देते है जिससे साइबर अपराधी आपके खाते से सारे पैसे ट्रासंफर करके आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार से साइबर संबधी धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

अवैध खनन में लिप्त दो वाहन जब्त (जेसीबी मशीन व टिपर)

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत आज थाना रायपुररानी प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा मौली क्षेत्र अवैध खनन में सलिप्त जेसीबी मशीन व टिपर पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है । पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज उप.नि. मन्दीप सिंह ढाण्डा नें नें बताया कि आज अवैध खनन बारे मौका पर सूचना मिली थी जिस सूचना पर तुरन्त मौका पर पहुँचकर जेसीबी मशीन व टिपर को जब्त करके सीज किया गया और इस बारे जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है माईनिंग को विभाग सूचित किया गया औऱ शेष कार्रवाई उनके स्तर से की जायेगी ।

पुलिस चौकी मौली उप.नि. मन्दीप सिह ढाण्डा नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और गैर कानून माइनिग में सलिप्ता पाई जानें पर माईनिक एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस प्रकार की अवैध माईनिंग में लिप्त वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की गई है और और आगे भी इस प्रकार से माइनिंग मे गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रक, ट्राली, टिप्परो पर कार्रवाई की जायेगी ।

इसके अलावा पुलिस चौकी मौली उप.नि. मन्दीप सिह ढाण्डा ने बताया कि अवैध माईनिग पर सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न टीमें बनाकर विशेष निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत गैर कानूनी माइनिग करते हुए माइनिग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला तथा राजेश कुमार पुत्र केशव राम वासी गांव सकेतडी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी सकेतडी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि मन्सा देवी बस अड्डा के पास उसकी दुकान है और दो भाई राजेश कुमार व राकेश कुमार उसकी दुकान पर 2 बजे के करीब आये और गालिया देनें लग गये औऱ उन्होनें शिकायतकर्ता के उपर लातों घूसो से हमला कर दिया और पत्थर के साथ उसकी साथ भाई का सिर फोड दिया तभी मारपीट करनें के बाद धमकी देकर भाग गये कि दुकान बंद कर दे नही तो तुझे जान से मार देंगें । पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323,506,34 के तहत मन्सा देवी थाना में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करनें वालें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

बॉर के बाहर हवाई फायर व मैनेजर को धमकी देने के मामलें चौथा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17 जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नें एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें दा एस्केप बॉर पर हवाई फायर व धमकी देनें के मामलें में चौथे आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण कुमार उर्फ दप्पल पुत्र प्रहलाद कुमार वासी गांव भुरेवाला नारायणगढ जिला अम्बाला उम्र 18 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 16.06.2023 को मैनेजर जितेन्द्र कुमार दा एस्केप बॉर सेक्टर 05 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास लगातार धमकी भरे कॉल व मैसेज आ रहे औऱ दिनांक 15.06.2023 को रात के करीब 11 बजे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उन्होनें दा एस्केप पार्किंग में हवाई फायर करके भाग गये । जिस बारे थाना सेक्टर 05 में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 286/506 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में पहले क्राईम ब्रांच नें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16.07.2023 को चौथे आरोपी उपरोक्त करण कुमार उर्फ दप्पल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।