- पूर्व वित्त मंत्री ने खांडा खेडी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान किया आह्वान
:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे केन्द्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि नारनौंद हलके का एक-एक व्यक्ति अपने को कैप्टन अभिमन्यु समझकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करें।
यह बात कैप्टन अभिमन्यु ने खांडा खेडी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने एलवीएन 3-एम4-रॉकेट के जरिए तीसरे चन्द्र मिशन के सफल प्रयोग पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। मिशन चन्द्रयान की सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसके लिए हर भारतीय नागरिक को खुशी है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में सरकार की कमान संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं।कैप्टन अभिमन्य ने कहा कि नारनौंद हलका उनका घर है और हलके की जनता उनके परिवार की सदस्य हैं। हम सबको एकजुट होकर भाजपा की मजबूती के लिए काम करते हुए केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए कार्य करना है।
peउन्होंने कहा कि देश की जनता अच्छी तरह से जान व समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित हाथों में है। इससे पहले यूपीए का शासन भी जनता ने देखा है, हर ओर भ्रष्टाचार का आलम था, आए दिन आतंकवादी घटनाएं होती थी और देश का विकास रूक गया था लेकिन प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास को नई गति दी वहीं भ्रष्टाचार व आतंकवाद पर कड़ाई से रोक लगाई, जो आज जनता के सामने हैं।