- विधायक कुलवंत सिंह के भाई कुलदीप सिंह टीम सहित माथा टेका
- मंदिरों के आचार्यो ने भी कार्यक्रम का लिया आनंद
संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–15 जुलाई :
मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में चल कई दिनों से चल रही श्री महा शिव पुराण में विधायक कुलवंत सिंह के भाई कुलदीप सिंह समाना , अकविंदर सिंह गौसल, जसपाल सिंह मटौर, पूर्व पार्षद हरपाल सिंह चन्ना के अलाावा रघुवीर प्रसाद अग्रवाल यजमान के तौर पर और ओम प्रकाश, देवी प्रसाद पैन्यूली,श्री सत्य नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी सोहन लाल ,नागेन्द्र जी व राहुल शुक्ला के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवम श्रद्वालुओं ने शिरकत किया ।
गौरतलब है कि उपरोक्त कार्यक्रम मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य पर 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी ने कथा का श्रवण करवाते हुए श्रद्वालुओं को कथा से मंऋमुग्ध किया। जबकि इससे पहले बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान, मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम और महिला संर्कीतन मंडल की प्रधान श्रीमति पूनम कौशिक, समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि सैक्टर-71 स्थित मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके छठे दिन श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के समापन मौके महाआरती में भी हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर आए श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।