सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 15 जुलाई :
कालका विधानसभा क्षेत्र आर्थिक दृष्टि से बेहद पिछड़ा हुआ इलाका है। यहां संसाधनों का अभाव है। रोजगार की यदि बात करें तो यहां ना तो कोई इंडस्ट्री है और ना ही कोई ऐसा संस्थान है जिसमें युवाओं को रोजगार मिल सके। क्योंकि यहां पर रोजगार देने वाले उद्योग एचएमटी, एसीसी बंद हो चुके हैं, और रेलवे वर्कशॉप भी बंद होने की कगार पर है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल का। रंजीत उप्पल ने चर्चा के दौरान बताया कि कृषि के क्षेत्र की बात करें तो यहां के कृषक (किसान) ज्यादा जमीनों के स्वामी नहीं है छोटे-छोटे जमीन के टुकड़ों के मालिक हैं। ऐसे में सिंचाई की भी बहुत भारी समस्या है। किसानों की जमीन के आसपास वन्य क्षेत्र होने के कारण किसानों की फसल को जंगली जानवरों से भी खतरा रहता है। यही कारण है यहां के किसान बेहद तंगहाली का जीवन यापन कर रहे हैं।
यह क्षेत्र बिजली की समस्या से भी जूझ रहा है। भारी भरकम बिजली के अघोषित कटों से लोग परेशान हैं। यहां पर कृषि की उन्नति के लिए कोई एग्रो इंडस्ट्री, कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं नहीं है, किसान को अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल भी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध नहीं है। यदि चिकित्सा क्षेत्र की बात करें तो यहां ना तो कोई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल और ना ही सरकारी अच्छी चिकित्सा सुविधाएं। व्यापारी और दुकानदारों की बात करें तो उनके भी हालात यहां ज्यादा अच्छे नहीं है। रंजीत उप्पल ने सरकार से गुजारिश की है कि इस क्षेत्र को विशेष रूप से पिछड़ा क्षेत्र घोषित किया जाए। उनके इस वक्तव्य के दौरान ओबीसी विंग के जिला अध्यक्ष, गुरचरण सिंह करणपुर एवं पूर्व सैनिक विंग के जिलाध्यक्ष कैप्टन अमरजीत सिंह मौजूद रहे।