सेक्टर 40 के कम्युनिटी सेंटर में वन विभाग ने बाँटे पौधे
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15जुलाई :
वनमहोत्सव के उपलक्ष्य में वन विभाग के सौजन्य से सेक्टर 39-40 में पौधे बाँटे गये साथ में स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत भी मौजूद रहीं। रावत ने बताया कि इन पौधों को सेक्टर 40 के कम्यूनिटी सेंटर में अलग-अलग क़िस्मों के हिसाब से रखा गया। ताकि वार्डवासी आ कर अपनी पसंद से पौधे ले जा सकें। यह पौधे निःशुल्क बाँटे जाते हैं और हर व्यक्ति पाँच पौधे ले सकता है।
वन विभाग की ओर से चाँदनी, तुलसी, स्टीविया, अमरूद, आम, अनार, एलोवैरा, अजवाइन, चमेली, रात की रानी, सदाबहार, लेमन ग्रास, नीम, कालमेघ, हरसिंगार और अन्य कई क़िस्मों के पौधे बाँटे गये। पार्षद ने वन विभाग के इस एरिया के रेंज ऑफिसर देविंदर चौहान तथा सुपरवाईजर अजय कुमार की देख-रेख में चल रहे इस वनमहोत्सव की प्रशंसा की और वन विभाग का इस मोहिम के लिये धन्यवाद किया।
ग़ुरबक्श रावत ने निवासियों से शहर को हराभरा रखने में सहयोग की अपील की।