लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 15 जुलाई :
स्थानीय आरकेएसडी कालेज में जारी स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया में उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को केवल ऑनलाईन फीस भरने की सुविधा दी है। इसके अलावा शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया है। द्वितीय लिस्ट 20 जुलाई को लगेगी। इसमें शामिल अभ्यार्थियों को 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी। 24 जुलाई से कक्षाओं का शुभारंभ होगा। 25 जुलाई को बची हुई सीटों पर फिजिकल काऊंसलिंग के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आज अभी तक विभिन्न संकायों में फीस जमा करवा कर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 305 हुई है, जो निम्न हैं:
कक्षा सीट दाखिला
बी.ए. 560 103
बी.एस.सी. लाइफ साइंस
एडिड 80 16
स्वपोषित 80 07
बी.एस.सी फिजिकल साइंस
एडिड 140 25
स्वपोषित 120 11
बी. काॅम. एडिड 160 41
स्वपोषित 80 12
बीसीए स्वपोषित 70 19
बीबीए स्वपोषित 70 09
बी. वोकेशनल स्वपोषित 30 ….
कुल सीटें 1390
सांयकालिन सत्र सीटें आवेदन
बी.ए. स्वपोषित 380 30
बी.काॅम स्वपोषित 220 13
बी.काॅम आनर्स् स्वपोषित 60 15
बी.काॅम टैक्स स्वपोषित 60 01
बी.काम इंश्योरेंस स्वपोषित 60 ….
कुल सीटें 780