Saturday, January 4

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15 जुलाई :

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आज सावन शिवरात्रि के अवसर पर, जनकल्याणार्थ एक भंडारा लगाया। बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे का लाभ उठाया। संस्था का यह 68वां भंडारा था, जिसका आयोजन पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में किया गया था।

श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार, अमिताभ रूंगटा ने कहा कि सावन मास में जिस तरह से सोमवार का महत्व होता है, ठीक उसी तरह सावन शिवरात्रि का भी महत्व होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन दिनों प्याज-लहसुन का सेवन उचित नहीं माना जाता है, इसलिए हमने भंडारे के तहत शुद्ध सात्विक भोजन ही वितरित किया।

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के भंडारे का प्रबंधन करने वाली टीम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा।