Sunday, December 22
  • डीसी को मौके पर फोन कर दी 4 पंप भेजने की माँग
  • 6 फुट पानी में डूबे पड़े धूलकोट पावर हाउस का नाँव से शांडिल्य ने किया दौरा, डीसी को मौके पर फोन कर दी 4 पंप भेजने की माँग
  • शांडिल्य बोले पहले ही 5 पंप लगा दिये होते तो ना मचती बिजली के लिए अंबाला में हाहाकार
  • धूलकोट पावर हाउस में पानी निकालने के लिए सिर्फ एक पंप मौजूद, शांडिल्य ने मौके पर डीसी से बात कर की 5 पंप भेजने की मांग ताकि जल्द आ सकें बिजली
  • प्रशासन अम्बाला में जलभराव वाले इलाकों से तुरंत पानी निकलवाएँ ताकि न फैल सकें बीमारियाँ : शांडिल्य
  • डीसी ने दिया शांडिल्य को आश्वासन : देर रात तक पूरे अंबाला में आ जाएगी बिजली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 14 जुलाई :

अम्बाला में बाढ़ के बाद मचे हाहाकार के बीच और पिछले 7 दिनों से बिजली-पानी ना होने की परेशानी से झूझ रहे अम्बाला शहर वासियों की समस्या का निपटारा करवाने के लिए शुक्रवार को विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने धूलकोट पावर हाउस का नाँव के माध्यम से दौरा किया और देखा कि पावर स्टेशन बाढ़ के सातवें दिन भी 6 फिट पानी में डूबा पड़ा है जो बेहद चिंताजनक है l इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी जसपाल सिंह एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शांडिल्य ने देखा कि मौके पर पानी को पावर हाउस से बाहर निकालने के लिए सिर्फ एक पम्प की व्यवस्था की गई है जिसे देखकर शांडिल्य ने तुरंत अम्बाला के उपायुक्त डॉ. शालीन को धूलकोट पावर हाउस पर पांच पंप भेजने की मांग की ताकि तेजी से पानी निकलकर शहरवासियों तक सुचारू रूप से बिजली पहुंचाई जाए l डीसी ने शांडिल्य को आश्वासन दिया कि देर रात तक पूरे अंबाला में बिजली आ जाएगी । मौके पर मौजूद एक्सईएन संजय कौशिक से भी शांडिल्य की बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि पानी निकालते ही बिजली चालु कर दी जायेगी और इसके लिए एक पंप काफी नहीं है और अगर पहले ही 4 पंप लगा दिये जाते तो बिजली के लिए हाहाकार ना मचता । और वहीँ शांडिल्य ने कहा अभी तक अम्बाला शहर में कई मुख्य इलाकों में जलभराव है हर जगह से पानी की निकासी करवाई जाएँ ताकि कोई भी बीमारी अम्बाला में ना फ़ैल सकें l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा गृहमंत्री अनिल विज अम्बाला शहर के लिए संकट मोचक बनकर शहरवासियों को बचाएं क्योंकि अब लोगों को अम्बाला शहर को विधायक असीम गोयल से कोई आस नहीं है l शांडिल्य ने कहा असीम गोयल ने करोड़ों की मशीनें मँगवाई पर पावर स्टेशन पर सिर्फ़ एक पंप है । उन्होंने कहा असीम गोयल इस हालातों के लिए जिम्मेवार है ।शांडिल्य ने उपायुक्त से कहा कि दोषी अधिकारियों पर कारवाई की जाएँ जिन्होंने प्रयाप्त पंप बिजली पावरहाउस में नहीं भेजे । उन अधिकारियों के कारण ही आज बिजली नहीं है ।

वीरेश शांडिल्य ने वहीँ अम्बाला शहर में बिजली के हालातों को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह से भी बात की जिसके बाद रणजीत सिंह ने भी जल्द सुचारू रूप से बिजली चलाने का आश्वासन दिया l वहीँ उन्होंने कहा अम्बाला के तमाम पावर स्टेशन भविष्य में बाढ़ या आपदा की स्तिथि में कैसे बचाएं जाएँ इसके लिए वह जल्द हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल,गृहमंत्री अनिल विज एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह से मुलाकात करेंगे और खासकर धूलकोट पावर स्टेशन जहाँ से अम्बाला ही नहीं हरियाणा के कई जिलों में बिजली भेजी जाती है उसका लेवल ठीक करने के लिए मुलाकात की जायेगी l

विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अम्बाला शहर के लोग परेशानी में है और वीरवार देर रात कुछ लोग बिजली की समस्या लेकर उसके निवास पर भी गए पर विधायक ना तो निवास पर मिले और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि जनता को शांत करने के लिए निवास से बाहर आया l उन्होंने कहा अम्बाला शहर असीम गोयल की गलतियों को भुगत रहा है पर भविष्य में अब अम्बाला शहर वासी पुन: ऐसी गलती नहीं करेंगे l शांडिल्य ने कहा असीम गोयल सिर्फ धन एकत्रित करने एवं उद्घाटन एवं रिबन काटने का ढोंग करने के लिए विधायक बने थे उन्हें अम्बाला शहर की जनता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है l शांडिल्य ने कहा पिछले 33 वर्ष से जनता की लड़ाई लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे और समय-समय पर जब अम्बाला में डेंगू व हैजा फैला व गंदगी की समस्या को लेकर वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर शहरवासियों को बचा चुके है l वहीं शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा अधिकारियों को अंबाला से पानी निकालने की चेतावनी देने पर आभार जताया और कहा कि विज ने एक बार साबित किया कि वह सही मायनों में संकटमोचक है ।