6 फुट पानी में डूबे पड़े धूलकोट पावर हाउस का नाँव से शांडिल्य ने किया दौरा

  • डीसी को मौके पर फोन कर दी 4 पंप भेजने की माँग
  • 6 फुट पानी में डूबे पड़े धूलकोट पावर हाउस का नाँव से शांडिल्य ने किया दौरा, डीसी को मौके पर फोन कर दी 4 पंप भेजने की माँग
  • शांडिल्य बोले पहले ही 5 पंप लगा दिये होते तो ना मचती बिजली के लिए अंबाला में हाहाकार
  • धूलकोट पावर हाउस में पानी निकालने के लिए सिर्फ एक पंप मौजूद, शांडिल्य ने मौके पर डीसी से बात कर की 5 पंप भेजने की मांग ताकि जल्द आ सकें बिजली
  • प्रशासन अम्बाला में जलभराव वाले इलाकों से तुरंत पानी निकलवाएँ ताकि न फैल सकें बीमारियाँ : शांडिल्य
  • डीसी ने दिया शांडिल्य को आश्वासन : देर रात तक पूरे अंबाला में आ जाएगी बिजली

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 14 जुलाई :

अम्बाला में बाढ़ के बाद मचे हाहाकार के बीच और पिछले 7 दिनों से बिजली-पानी ना होने की परेशानी से झूझ रहे अम्बाला शहर वासियों की समस्या का निपटारा करवाने के लिए शुक्रवार को विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने धूलकोट पावर हाउस का नाँव के माध्यम से दौरा किया और देखा कि पावर स्टेशन बाढ़ के सातवें दिन भी 6 फिट पानी में डूबा पड़ा है जो बेहद चिंताजनक है l इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी जसपाल सिंह एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। शांडिल्य ने देखा कि मौके पर पानी को पावर हाउस से बाहर निकालने के लिए सिर्फ एक पम्प की व्यवस्था की गई है जिसे देखकर शांडिल्य ने तुरंत अम्बाला के उपायुक्त डॉ. शालीन को धूलकोट पावर हाउस पर पांच पंप भेजने की मांग की ताकि तेजी से पानी निकलकर शहरवासियों तक सुचारू रूप से बिजली पहुंचाई जाए l डीसी ने शांडिल्य को आश्वासन दिया कि देर रात तक पूरे अंबाला में बिजली आ जाएगी । मौके पर मौजूद एक्सईएन संजय कौशिक से भी शांडिल्य की बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि पानी निकालते ही बिजली चालु कर दी जायेगी और इसके लिए एक पंप काफी नहीं है और अगर पहले ही 4 पंप लगा दिये जाते तो बिजली के लिए हाहाकार ना मचता । और वहीँ शांडिल्य ने कहा अभी तक अम्बाला शहर में कई मुख्य इलाकों में जलभराव है हर जगह से पानी की निकासी करवाई जाएँ ताकि कोई भी बीमारी अम्बाला में ना फ़ैल सकें l वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा गृहमंत्री अनिल विज अम्बाला शहर के लिए संकट मोचक बनकर शहरवासियों को बचाएं क्योंकि अब लोगों को अम्बाला शहर को विधायक असीम गोयल से कोई आस नहीं है l शांडिल्य ने कहा असीम गोयल ने करोड़ों की मशीनें मँगवाई पर पावर स्टेशन पर सिर्फ़ एक पंप है । उन्होंने कहा असीम गोयल इस हालातों के लिए जिम्मेवार है ।शांडिल्य ने उपायुक्त से कहा कि दोषी अधिकारियों पर कारवाई की जाएँ जिन्होंने प्रयाप्त पंप बिजली पावरहाउस में नहीं भेजे । उन अधिकारियों के कारण ही आज बिजली नहीं है ।

वीरेश शांडिल्य ने वहीँ अम्बाला शहर में बिजली के हालातों को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह से भी बात की जिसके बाद रणजीत सिंह ने भी जल्द सुचारू रूप से बिजली चलाने का आश्वासन दिया l वहीँ उन्होंने कहा अम्बाला के तमाम पावर स्टेशन भविष्य में बाढ़ या आपदा की स्तिथि में कैसे बचाएं जाएँ इसके लिए वह जल्द हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल,गृहमंत्री अनिल विज एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह से मुलाकात करेंगे और खासकर धूलकोट पावर स्टेशन जहाँ से अम्बाला ही नहीं हरियाणा के कई जिलों में बिजली भेजी जाती है उसका लेवल ठीक करने के लिए मुलाकात की जायेगी l

विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अम्बाला शहर के लोग परेशानी में है और वीरवार देर रात कुछ लोग बिजली की समस्या लेकर उसके निवास पर भी गए पर विधायक ना तो निवास पर मिले और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि जनता को शांत करने के लिए निवास से बाहर आया l उन्होंने कहा अम्बाला शहर असीम गोयल की गलतियों को भुगत रहा है पर भविष्य में अब अम्बाला शहर वासी पुन: ऐसी गलती नहीं करेंगे l शांडिल्य ने कहा असीम गोयल सिर्फ धन एकत्रित करने एवं उद्घाटन एवं रिबन काटने का ढोंग करने के लिए विधायक बने थे उन्हें अम्बाला शहर की जनता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है l शांडिल्य ने कहा पिछले 33 वर्ष से जनता की लड़ाई लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे और समय-समय पर जब अम्बाला में डेंगू व हैजा फैला व गंदगी की समस्या को लेकर वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर शहरवासियों को बचा चुके है l वहीं शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा अधिकारियों को अंबाला से पानी निकालने की चेतावनी देने पर आभार जताया और कहा कि विज ने एक बार साबित किया कि वह सही मायनों में संकटमोचक है ।

सूरतगढ़ वर्षा काल : एडीएम एसडीएम ईओ कब करेंगे नाले निकासी का निरीक्षण

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 14जुलाई : 

मामूली वर्षा में ही बाजार और वार्ड एक दो फुट पानी में डूब जाते हैं। जनता परेशान होती है। जिला प्रशासन मई माह में ही आगाह कर देता है। नाले नालियों की सफाई और बाढ सुरक्षा बाबत। इसके बावजूद पानी भरता है और कीचड़ फैलता है। नाले नालियां गाद से भरी हैं। सफाई होती नहीं। लोगों ने और दुकानदारों ने ढक रखे हैं। सफाई निरीक्षक को परवाह नहीं। कोई कार्यवाही नहीं।कोई जुर्माना नहीं।

45 वार्डों का शहर और ऊपर से जिला बनाने की मांग। 

* निरीक्षण करने के लिए ईओ और सफाई निरीक्षक को सड़कों गलियों में निकलना ही होगा।

** एडीएम एसडीएम निरीक्षण कर लें तो सारे बंद खुल जाएं। जिम्मेदारी तो बनती है। वर्षा से नुकसान हो उससे पहले होना चाहिए निरीक्षण।

कालवा का सीवरेज घोटाले की हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसले के इंतजार में लोग

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 14जुलाई :

 सूरतगढ़ सूरतगढ़ सीवरेज घोटाले के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय में नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की प्रार्थना मामले में  13 जुलाई सुनवाई शुरू हुई जो 14 को पूरी हुई।

सभी पक्षों के आरग्युमेंट्स हो गए। पीठासीन न्यायाधीश ने फैसला सुरक्षित रख लिया। लोग फैसले के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि फैसला शीघ्र ही सुनाया जाएगा।

rashifal

राशिफल, 14 जुलाई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 14 जुलाई 2023 :

aries
मेष/aries

14 जुलाई 2023 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 : जुलाई 2023

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 : जुलाई 2023

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 : जुलाई 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 : जुलाई 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 : जुलाई 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 : जुलाई 2023

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 : जुलाई 2023

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 : जुलाई 2023

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 : जुलाई 2023

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 : जुलाई 2023

ध्यान से सुकून मिलेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 : जुलाई 2023

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 जुलाई 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय काल 07.18 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः राहिणी रात्रि काल 10.27 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः काल 08.27 तक, 

करणः कौवल, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, सूर्यास्तः 07.17 बजे।