Friday, January 24

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13 जुलाई :

विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 150 पौधे अस्पताल प्रांगण में एसएमओ डॉक्टर रीटा कालरा, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, इंचार्ज ब्लड बैंक डॉक्टर अमित सम्मी व इंचार्ज मेंटेनेंस विनोद द्वारा मिलकर लगाए गए। इसके साथ साथ संस्था द्वारा डाक्टरों, स्टाफ व आने जाने वाले लोगों को लगभग 350 पौधे वितरित किए गए। यह पौधे अस्पताल प्रांगण में ओपीडी के पास पार्क व अस्पताल के बाहर बांटे गए। 

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व एसएमओ रीटा कालरा ने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए।

विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सत्य भूषण खुराना, रणधीर सिंह, विशाल कुँवर मौजूद रहे।